Kumkum Bhagya 10th February 2023 | कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड: रणबीर प्राची का मिलन

Kumkum Bhagya 10th February 2023 (कुमकुम भाग्य) | कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड परिचय:

कुमकुम भाग्य सीरियल एपिसोड 2330:  जी टीवी के चहेते शो Kumkum Bhagya Written Update के पिछले भाग में रणबीर मौत के मुंह में झूलने लगता है. क्या काया और प्राची रणबीर को बचा लेंगे ? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी? इन सारे सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…

Kumkum Bhagya 10th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का विस्तार:

कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में आतंकी लाउडस्पीकर से घोषणा करते हैं और बताते हैं की अब तक तो सबको पता चल ही गया होगा की वो लोग कौन हैं? इसलिए कोई भी होशियारी करने की कोशिश और हिम्मत दोनों नहीं कर सकते. उन्होंने एक आदमी को होस्टेज बना लिया है. और सभी लोग वहीं पर आ जायें.

Kumkum Bhagya 10th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर प्राची का मिलन Thanks to zeetv for images
Kumkum Bhagya 10th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर प्राची का मिलन Thanks to zeetv for images

 

नहीं तो वे लोग उस आदमी को गोलियों से छलनी कर देंगे फिर उन्हें उसकी पूरी बॉडी भी नहीं मिलेगी. वो आदमी उनके लिए बहुत खास है सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि वह पुरे देश के लिए खास है क्योंकि वह कोई आम इन्सान नहीं बल्कि इस देश के बहुत बड़े उद्योगपति यशवर्धन सिंघानियाँ का दामाद है.

 

इस बात को सुनकर सिंघानिया फैमिली सन्न रह गई क्योंकि उनका दामाद सैंडी तो उन्हीं के पास रूम में था. फिर थोड़ी देर बाद रणबीर के पर्स से उसका आईडी चेक करके आतंकी कहते हैं की उसका नाम है ‘रणबीर कोहली’. जिसे सुनते ही प्राची और काया के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.  दोस्तों एक प्रकार से कुमकुम भाग्य सीरियल आज का सबसे खौफनाक सीन था.

काया तुरंत भागती है, आखिर उसका प्यार अभी नया-नया जो है. बाकी सभी लोग वहां पहुच चुके होते है, सिवाय सिंघानिया फैमिली के. जिसपर आतंकी गुस्से से लाल हो जाते है और रणबीर के चेहरे पर पानी डालकर उसे होश में लाते हैं. क्योंकि उन्हें उससे नहीं उसके ससुर से मतलब है.

और वो रणबीर को कहने लगते हैं की वह अपने ससुर को तुरंत यहाँ बुलाये, जिसपर रणबीर बड़े आश्चर्य से उनसे पूछता है की वो उसके ससुर को कैसे जानते है? और जानते भी हैं तो भी वह उन्हें यहाँ नहीं बुला सकता क्योंकि पिछले छह सालों से वह अपनी पत्नी से नहीं मिला है.

हाँ मगर उसे ऐसा लगता है की वह भी यहीं इसी होटल में उसके आसपास है. अगर उन्हें पता चले तो प्लीज उसे उसके पास ले आये और फिर वो दोनो मिया बीवी मिलकर अपने ससुर के बारे में बतायेंगे.जिसपर आतंकी कहता है बकवास बंद कर और अपने ससुर यशवर्धन सिंघानिया को बुला. नहीं तो वह पूरा होटल उड़ा देगा.

तब रणबीर ने कहा की सिंघानिया उनके ससुर नहीं हैं वह तो उन्हें जनता भी नहीं. तब आतंकी कहने लगा कोई बात नहीं उनको उससे मतलब नहीं हैं उन्हें सिर्फ सिंघानियाँ चाहिए नहीं तो तब भी उस होटल को उड़ा देंगे. उसी बीच रणबीर को खोजते हुए काया वहां आ जाती है और रणबीर को देखकर कहती है, थैंक गॉड तुम ठीक हो लेकिन ये क्या हाल बना रखा है?

रणबीर कहता है तुम यहाँ क्यों आई हो? मैंने तुम्हें मना किया था न यहाँ आने से? काया कहती है की वह उसे बचाने आई है जिसपर रणबीर कहता है की वह तो मुसीबतों की चलती फिरती दुकान है, मुसीबत तो अब आएगी उसके आने के बाद. मजे की बात ये है की उन दोनों की इस नोक झोंक को सरे आतंकी चुपचाप देखते रहते हैं.

काय गुस्सा कर वहां से जाने लगती है पर वो लोग उसे भी रोककर बैठा देते हैं. एक आतंकी कहता है की काया का बढ़िया है शादी किसी और से, चक्कर किसी और से तब काया ऊँगली दिखाकर उसे भी सबक सीखा देती है, कहती है टेरिरिस्ट हो अपने काम से काम रखो मेरे मामले में दखल मत दो. वाकई काया का ये अंदाज़ बहुत पसंद आया. कुमकुम भाग्य नाटक में काया को देखकर लेडी डॉन वाली फीलिंग आती है.

Kumkum Bhagya 10th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर प्राची का मिलन Thanks to zeetv for image.
Kumkum Bhagya 10th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर प्राची का मिलन Thanks to zee tv for image.

 

थोड़ी ही देर में वहां पर सिंघानियाँ फॅमिली भी आ जाती है. तब रणबीर कहता है की उसने मना किया था फिर भी वो लोग क्यों आ गये. जिसपर मिस्टर सिंघानियाँ जवाब देते हैं की अगर एक के आने से बाकियों की जान बचती है तो यही अच्छा है. और कहते हैं की लो मै आ गया बताओ तुम्हें क्या चाहिए. कितने पैसे चाहिए मैं दूंगा पर सबको छोड़ दो.

आतंकी हँसते हुए कहते हैं की वो कोई चंदा लेने वाले दिखाई देते हैं क्या? वो आतंकी है और उनका मकसद दूसरा है. रणबीर के पूछने पर बताते हैं की उनका मकसद है उन सब को एक जगह लाकर एकसाथ गोलियों से भून देना. और उसी समय एक आदमी को गोली मर देते हैं. जिससे सभी लोग भागने लगते हैं.

आतंकी वहां धुंए के गोले और बम फेकने लगते हैं. तभी प्राची की एंट्री वहां होती है. वह रणबीर के पास उसे बचाने के लिए पहुँचती है. रणबीर उसे देखता है और देखते ही रहता है, उसको अपनी आँखों पर यकींन नहीं होता है और सपना सा लगता है. और रणबीर कहता है “प्राची सच में तुम हो”? और प्राची बिना कुछ बोले रणबीर के बंधे हुए हाथ खोलने लगती है.

एक आतंकी बन्दूक लेकर उनकी तरफ आता है जिसे अपने हाथ में रखे रजिस्टर से फेंककर प्राची मारती है. और उन्हें भगने का मौका मिल जाता है. पर रणबीर भागे कैसे उसके तो होश उड़ गये होते हैं प्राची को देखकर और वह जोर से प्राची के सीने से लिपट जाता है. थोड़ी देर बाद प्राची उसे भागकर वहां से ले जाती है.

वहां दो बम फट जाते हैं जिससे होटल के बाहर खड़े लोग दर जाते हैं. उसी बीच कमिश्नर के आदेश से नए इंस्पेक्टर वहां चार्ज लेकर आ जाते है. और पुलिस आतंकियों से निपटने के लिए तैयारियों में जुट जाती है.

रणबीर पीछे से प्राची को आवाज देता है वह रुक जाती है एक बार फिर से रणबीर उसे अपने बाहों में भर लेता है. और उससे पूछने लगता है की वह इतने सालों से कहाँ थी?, किसके साथ थी?, वह उससे मिलने घर क्यों नहीं आई? और इतने में आतंकी उनका पीछा करते फिर आ जाते हैं.

Kumkum Bhagya 10th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर प्राची का मिलन Thanks to zeetv for image
Kumkum Bhagya 10th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर प्राची का मिलन Thanks to zeetv for image

 

जैसे तैसे करके वो फिर छुप जाते है. थोड़ी देर में प्राची अपने आप को रणबीर से दूर करते हुए एक कमरे में जाने लगती है और रणबीर भी उसके पीछे चल देता है. और कहता है की वह उससे डर क्यों रही है? जिसपर प्राची कहती है वह डर नहीं रही है उसे उससे बात नहीं करनी है. लेकिन अकेले रणबीर ही नहीं kumkum bhagya prachi के बिना अधूरी है.

रणबीर कहता है की उसे याद है? की उसने उससे छह साल से बात नहीं की है, फिर भी बात नहीं करना चाहती. ये जानते हुए भी की वह उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकता वह क्यों उससे मिलने नहीं आई? वह घर क्यों नहीं आई? रणबीर बार-बार पूछता है. पर प्राची चुप रहती है. और पुराणी बातों को याद करते हुए मन में कहती है की जवाब तुम सुन नहीं पाओगे रणबीर.

Kumkum Bhagya 10th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का सार व टिप्पणी:

रणबीर तो मौत के मुंह में पहुँच जाता है. जिसे सुनकर प्राची से ज्यादा काया का प्यार उमड़ आता ही रणबीर के लिए. और दोनों उसे छुड़ाने पहुँच जाते है. लोग तो दिखावटी के लिए एट्टीट्युड दिखाते हैं. लेकिन असल में हिम्मत और उसूल क्या होता है ये काया बताती है आतंकियों को. यहीं पर आज कुमकुम भाग्य धारावाहिक में दिल खुश हो जाता है.

इतने दिनों से प्राची रणबीर के बारे में सोच कर खुश होती है लेकिन जब सामने आ जाती है तब थोडा भाव खाने लगती है, अरे क्या होता अपना प्यार थोडा खुल कर दिखा लेती तो. ये तो वही बात हो गई की “मिलो न तुम तो हम घबराएँ, मिलो तो आँख चुराएँ हमे क्या हो गया है”.

दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या प्राची रणबीर को सच बताएगी? रणबीर और प्राची के बारे में जानकार काय का रिएक्शन क्या होगा? क्या रणबीर और प्राची फिर से एक हो जायेंगे? पुलिस आतंकियों से कैसे निपटेगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा. कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी के पात्रों के कारण और रोचक हो गई है.

तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.

और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

FAQs:

 

Kumkum Bhagya 10th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का पिछला भाग

Kumkum Bhagya 10th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का अगला भाग

Kumkum Bhagya 10th February 2023 (कुमकुम भाग्य) पूरा एपिसोड यहाँ देखें

Leave a Comment