Kumkum Bhagya 11th February 2023 | कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड परिचय:
कुमकुम भाग्य सीरियल एपिसोड 2331: जी टीवी के चहेते शो Kumkum Bhagya Written Update के पिछले भाग में रणबीर प्राची लगातार सवाल पूछने लगता है. काया को सच पता चलेगा तो क्या होगा? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची रणबीर को माफ़ करेगी? इन सारे सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…
Kumkum Bhagya 11th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का विस्तार:
एपिसोड के शुरुआत में रणबीर प्राची से लगातार सवाल करता है की उसने उसे अपने बारे में क्यों नहीं बताया. क्यों नहीं बताया की वह जिन्दा है? और जिन्दा है तो वह घर क्यों नहीं आई उससे मिलने क्योंकि वह दिन रत उसके बारे में सोचता था. उसे प्यार करता था पर वह उसे और उसके घर वालों को धोखा देखर क्यों चली गई. यह कुमकुम भाग्य नाटक की एक सामान्य बात है.

अगर उसे उससे दूर ही जाना था या किसी और के पास रहना था तो एक बार उसे बोल देती वह खुद उसे नहीं रोकता पर ऐसा क्यों. इतना सुनते ही प्राची आग बबूला हो जाती है और ऊँगली दिखाते हुए कहती है, की यही कारण है मिस्टर रणबीर कोहली, और वहां से चली जाती है. रणबीर उसके पीछे भागता है.
उधर सिंघानिया परिवार और काया जान बचाकर किचन में छुपे होते हैं और रणबीर और प्राची का इंतिजार करने लगते हैं. इसी बीच काया को परेशान देखकर परी काया से पूछती है की क्या वो दोनों उसके रिश्तेदार हैं? जिस पर वह कहती है की उससे भी बढ़कर, एक उसकी दोस्त है और एक मिस्टर मेनेजर.
काया की बात सुनकर सैंडी कहता है की शायद उन्हें नहीं पता की मिस्टर मेनेजर का नाम रणबीर कोहली है. काया उसे चिल्लाती है और कहती उसे पता है लेकिन वह उसे मिस्टर मेनेजर कहकर बुलाती है. सैंडी कहता है की उसने यहाँ आने से पहले उसके बारे में रिसर्च किया था तब पता चला की वह मिस्टर रणबीर कोहली है, ‘कोहली इंडस्ट्रीज’ का इकलौता मालिक.
पर अभी वह मेरे साथ काम करता है ऐसा काया कहती है और मन ही मन सोचती है की इतना बड़ा आदमी होकर भी उसके पाँव जमीन में हैं. और ऐसा सोचते हुए उसके मन में रणबीर के लिए प्यार और इज्जत दोनों बढ़ जाती है. तभी मिस्टर सिंघानियाँ कहते हैं की अब रणबीर को किसी के मेनेजर की नौकरी नहीं करनी पड़ेगी.
जिसे सुनकर काया भड़क जाती है और कहती है रणबीर मेरे लिए काम करता है. सिंघानियाँ कहते हैं की वह उसे नहीं जानती जिसपर काया कहती है अच्छे से जानती हूँ. पर आप शायद मुझे नहीं जानते. बड़े है आप इसलिए इज्जत से पेश आ रही हूँ. थोड़ी देर में मिस्टर सिंघानिया कहते हैं की मै रणबीर को ऐसी पोस्ट और पैकेज दूंगा की वह मना नहीं कर पायेगा.
इतना सुनते ही काया की काया में आग लग जाती है और वह मिस्टर सिंघानियाँ को ऊँगली दिखाकर समझाती है की चाहे वह कोई भी हो लेकिन रणबीर उसके लिए काम करता है और हमेशा करेगा उसके अलावा वह किसी और के लिए काम नहीं कर सकता. और वहां से चली जाती है. सैंडी कहता है कैसी बत्तमीज लड़की है, कोई ऐसे बिज़नेस कैसे करेगा. तब परी उसे समझाती है की ये बात बिज़नेस की नहीं कुछ और है. कुमकुम भाग्य सीरियल आज का यह बेस्ट सीन है.
आखिर पारी भी एक औरत है इसलिए दूसरे औरत के दिल की बात बिना बताये जान गई की काया रणबीर को चाहने लगी है, और वह भी बहुत ज्यादा. कुमकुम भाग्य धारावाहिक ऐसे इमोशनल सिचुएशन के लिए मशहूर है.
इधर रणबीर प्राची के पीछे-पीछे भागता है और अपने सवालों का जवाब मांगता है. पर प्राची कुछ भी बोलने से इंकार कर देती है. रणबीर कहता है उसका दिल सिर्फ उसके लिए धडकता है, वह उसके लिए कितना तदपा है उसे पता नहीं है. वह लोगों से जा-जा कर उसके बारे में पूछता था. जिसपर प्राची कहती है की इससे उसे क्या मिला?
जब प्राची को उसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी तब वह उसके साथ नहीं था. और प्राची जाने लगती है. रणबीर हाथ पकड़कर रोकने की कोशिश करता है जिसपर प्राची उसे हाथ नहीं लगाने के लिए कहती है. और रोते हुए कहती है की भूल गए इतनी जल्दी की क्या कहा था तुमने. तुमने कहा था की मै माँ बन्ने के लायक नहीं हूँ.
और दुनियाँ की इकलौती ऐसी माँ हूँ जिसने अपने बच्चे को जन्म दिया और उसके मौत का जिम्मेदार भी मै ही हूँ. तुम्हारा चेहरा देखता हूँ तो उसमे मेरी बेटी की शकल दिखती है, निकल जाओ मेरे घर से, दूर हो जाओ मेरी नजरों से ऐसे ही कहा था न. रणबीर चुपचाप सुनते रहता है.
वह कहती है की एक जन्म देने वाली माँ को तुमने उसके बच्चे की मौत का कारण बताया था. वह आगे कहती है की घर से निकलने के बाद वह अपनी बछि को खोजने नदी के पास गई थी इस उम्मीद में की शायद वो मिल जाए. पर नहीं मिली तो वह भी मर जाना चाहती थी उसी समय एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया और वह नदी में गिर गई.
पर किसी ने उसे बचा लिया. उसके बाद आज तक उसने कभी मरने की नहीं सोची. ये अच्येछा हो गया क्योंकि kumkum bhagya prachi के बिना अधुरा हो जाती. जिंदगी उस इंसान की देन है. जिसपर रणबीर पूछता है की कौन है वो जिसने उसे बचाया. प्राची कुछ बोल पति उससे पहले आतंकवादी वहां पहुँच गया और उन पर फायर कर देता है. सही समय पर देख लेने से वो बच जाते है और भागने लगते हैं.

पर प्राची की साडी फंस जाती है और वह गिर कर बन्दुक के निशाने पर आ जाती है. रणबीर आतंकी से कहता है की प्लै से छोड़ दे. और धीरे से उस पर झपट पड़ता है. और उसकी धुलाई करता है. उस आतंकी की किस्मत ख़राब थी की इतने अच्छे लव स्टोरी में विलन का काम कर गया मार तो खाना ही था.
लड़ते-लड़ते रणबीर उसके गिरफ्त में आ जाता है. रणबीर प्राची से गन फेकने के लिए कहता है जिसे आतंकी बीच में कूदकर झपट लेता है और एक बार फिर रणबीर गन पॉइंट पर आ जाता है और वह प्राची को भागने के लिए कहता है.उसी वक्त आतंकी फायर करता है दोनों की सांसें रुक जाती है. पर गन की गोली खत्म हो जाती है.
प्राची होशियारी दिखाते हुए पास के दराज में रखे स्प्रे को उसके आँखों में दाल देती है और दोनों मौका पाकर भाग निकलते हैं. उधर पुलिस ऑफिसर कमिश्नर से अन्दर जाने की परमिशन मांगता है, जिसे कमिश्नर मना करता है. पर वहां की बिगड़ते हालत को देखकर वह कई बार रिक्वेस्ट करता है.
कहता है की उसने पहले भी ऐसे कई केसेस हैंडल किया है,आज चाहे उसकी जान भी क्यों न चली जाए उन आतंकियों को सबक सीखा कर रहेगा. जिस पर परमिशन मिल जाती है. और मीडिया की रिपोर्टिंग जरी रहती है की अब पुलिस अन्दर जा रही है देखना होगा की आगे क्या होता है. जिसे आतंकी समाचार मे देख रहे होते हैं.

उसी बीच आतंकियों का बॉस एक रिपोर्टर को कॉल करता है और कहता है की उसके चैनल का टी आर पी बढ़ने का समय आ गया है इसलिए वह उसे खबर देना चाहता है. और कहता है की वह उस इंस्पेक्टर को रोके और उसके गाड़ी में रखी पेन ड्राइव उसे दे. रिपोर्टर ऐसा ही करता है जिससे आतंकी कहता है शाबाश तुमने बहुतों को मरने से बचा लिया.
सब लोग पेन ड्राइव को लैपटॉप में लगाने लगते हैं.
विक्रम को मम्मी जी का फोन आता है . उधर प्राची और रणबीर भागकर एक कमरे में छुप जाते हैं. रणबीर के हाथ में प्राची को बचाते वक्त चोट लगी थी और वह बहुत दर्द में था इसलिए प्राची फर्स्ट एड बॉक्स खोजती है. और मरहम लगाने लगती है. रणबीर चिल्लाता है जिसपर प्राची कहती है तुम आज भी वैसे ही सॉफ्ट हो और रणबीर कहता है तुम भी तो आज भी वैसे ही पत्थर दिल हो.
क्यों कर रही हो ये कहने पर प्राची कहती है ये चोट उसे बचाते वक्त लगी है इसलिए वह एहसान रखना नहीं चाहती खासकर उसका. वे दोनों मन ही मन प्यार भरी खट्टी-मीठी बातें करने लगते है.
Kumkum Bhagya 11th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का सार व टिप्पणी:
रणबीर और प्राची एक दूसरे को बिना कुछ कहे उलझनों से बचने में लगे रहते हैं. पहले प्राची रणबीर को बचाती है. फिर रणबीर प्राची को. काया का रणबीर के लिए प्यार एक बार फिर उमड़कर सबके सामने आ जाता है. वह मिस्टर सिंघानिया पर चिल्लाने लगती है.
प्राची और रणबीर इतने सालों के गिले-शिकवे को आंसू के माध्यम से बयाँ करते हैं. इनका प्यार भी अजीब है लगता है की ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ क्योंकि ये एक दूसरे के साथ भी नहीं रह सकते और एक -दुसरे के बिना भी. इनकी प्यार भरी लड़ाई को देखकर “इतना करो ना मुझे प्यार” सीरियल के डॉ नचिकेत और रागिनी की जोड़ी याद आ जाती है. अगर आपने नहीं देखा है तो जरूर देखें.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या प्राची और रणबीर एक हो जायेंगे? रणबीर और प्राची के बारे में जानकार काया का रिएक्शन क्या होगा? उस पेन ड्राइव में क्या है? पुलिस आतंकियों से कैसे निपटेगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा. कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी की कहानी पात्रों के कारण और रोचक हो गई है.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
FAQs:
Kumkum Bhagya 11th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का पिछला भाग
Kumkum Bhagya 11th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का अगला भाग
Kumkum Bhagya 11th February 2023 (कुमकुम भाग्य) पूरा एपिसोड यहाँ देखें