Kumkum Bhagya 2321 के पिछले भाग में हमने लड़कीवालों को देखा था जो आर्यन को देखें आये थे. क्या आर्यन का ये रिश्ता हो जायेगा? क्या प्राची और रणबीर मिल पाएंगे? क्या काया रणबीर को प्रोपोस करेगी? क्या प्राची का स्टाफ सत्येन्द्र कोई बखेड़ा खड़ा करेगा? ये आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…
आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “आपकी गलतियां हमेशा माफ की जा सकती है, अगर आपके पास उन्हें स्वीकार करने की हिम्मत हो” – ब्रुश ली
दोस्तों आप लोगों में से कुछ की शादी हो चुकी होगी और कुछ की होने वाली होगी. अगर हो चुकी है तब तो कुछ नहीं हो सकता, आप दूसरों को बता सकते हैं लेकिन अगर नहीं हुई है तो लड़की या लड़के से कैसे बात करनी है ये आज हमे रणबीर ने सीखा दिया. आप भी ऐसा ही करें.
आर्यन के रणबीर से कुछ हल निकालने के लिए कहने पर रणबीर ने कहा देख या तो तू डायरेक्टली मना कर दे या फिर मेरी बात मान. वो यह कि, ‘अक्सर जो होता है वह दिखता नहीं है और जो दिखता है वह होता नहीं है‘.
आर्यन के मतलब पूछने पर रणबीर ने कहा कि तू लड़की की केवल सूरत मत देख क्योंकि सूरत से ज्यादा सीरत की वैल्यू होती है. जो कि लड़की से बातचीत करके पता चल पायेगी. इसलिए जा बातचीत कर हो सकता है शायद लड़की अच्छी हो. Kumkum Bhagya सीरियल की यही बात अच्छी है की ये हमें असल जीवन में बहुत कुछ सिखाती है.
अब दामिनी और आर्यन अकेले में बातें करने लग जाते हैं और आर्यन बहुत नर्वस होता है सच कहें तो उसकी फटी पड़ी होती है, पर जैसे तैसे लड़की के सामने इज्जत बचाने के लिए ठण्ड का बहन देकर खुद को संभालता है.
वैसे दामिनी सलवार सूट पहने सभ्य भारतीय नारी की तरह बहुत सुन्दर लग रही होती है. और उसने ही रणबीर के बारे में पूछा तो आर्यन ने बताया की वह एक कंपनी में जूनियर मेनेजर है. और दुखी मन से बोला कभी वह कई कंपनियों का मालिक हुआ करता था. पर कोई बात नहीं. दोस्तों यह बात हमे भी समझनी चाहिए की समय हमेशा एक जैसे नहीं रहती. अच्छा समय तो हमेशा रहती नहीं तो बुरे की क्या बिसात. बस हमें खुश होकर अपना काम करते रहना चाहिए.
बातों ही बातों में आर्यन की बात दामिनी अपने जबान से बोल देती है कि शादी नहीं करनी, जिससे आर्यन खुश हो कर झुमने लगता है तब दामिनी समझ जाती है कि उसके दिल में कोई और है. पूछने पर आर्यन उसे बताता है की उसका दिल शहाना लेकर चली गई है. हालांकि उधर शहानाको भी आर्यन की हमेशा याद आती रहती है. भईया कुछ भी कहो प्यार तो सच में खट्टा-मीठा होता है.
उधर रणबीर ने गाड़ी भेजने में देर कर दी जिससे काया आगबबुला हो गई. उसी वक्त प्राची के लिए गाड़ी आ जाती है जिसपर वह बैठने लगती है तो पता चलता है वह गाड़ी तो प्राची के लिए है. पर कोई बात नहीं हमें एक दूसरे की हेल्प करनी चाहिए इस बात को सच साबित करते हुए प्राची काया को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाती है.
रास्ते में दोनों की जान-पहचान और गाढ़ी होती है. काया बताती है उसे टाइम बर्बाद करने वाले लोग बिलकुल पसंद नहीं है. जो कि हमारे लिए भी सही बात है. टाइम दोबारा पलटकर नहीं आता. और बताती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे दिनभर फोन करके परेशान करता है. जिसपर प्राची कहती है शायद यह उसके प्यार जताने का तरीका हो. और उसे तुम्हारी चिंता हो.
काया के पूछने पर की उसे किस तरीके के लड़के पसंद हैं प्राची का गला भर आता है और चेहरे का रंग फीका पड़ जाता है. जिससे काया उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने की सलाह देती है. दोस्तों यहाँ मज़ेदार बात यह है कि काया को नहीं पता है की वह लड़का उसका मैनेजर रणबीर ही है. और न ही प्राची को पता है की जिस मैनेजर की बात काया करती रहती है वही उसका अपना रणबीर है.
दोस्तों आगे Kumkum Bhagya 2321 में ये देखना बहुत मजेदार होगा कि कब उन दोनों को पता चलेगा? और जब पता चलेगा तो दोनों का रिएक्शन क्या होगा?
उधर रणबीर अपनी फूलवाली नई पार्टनर के पास जाता है जिससे वह फूल ले जाता है. उसकी उस बच्ची से बहुत अच्छी दोस्ती हो गई है. और बच्ची एक नई भविष्यवाणी करके फूल देकर अपने पैसे लेती है. दोस्तों उस बच्ची की बात गौर करने लायक है उसने कहा उसे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने में अच्छा लगता है. और जो बात हम सच्चे मन से रोज सोचते है वह जरुर पूरा होता है. क्यों न ये बात हम भी उस बच्ची से सीखें.
उस बच्ची ने अपने प्यारे रणबीर कपूर को जो भविष्यवाणी लिखकर दी है उसमें लिखा है कि कल वह किसी ऐसे इन्सान से मिलेगा जिसे देखकर वह इतना खुश होगा जितना की कभी नहीं हुआ होगा. और बच्ची का दावा है की यह जरुर सच होगा. इससे तो ऐसा लगता है की वह प्राची से जरुर मिलेगा.
कुछ दिन पहले वह बच्ची प्राची से भी मिली थी और प्राची उसे इतनी सुन्दर लगी बच्ची भी सोचने लगी कि कोई इतनी सुन्दर कैसे हो सकती है. और हो क्यों न आखिर वह Kumkum Bhagya की हेरोइन जो है. ये बातें वह अपनी सहेली को बता ही रही होती है कि इतने में सिग्नल में फूल के पैसों के लिए बच्ची दौड़ती है और गिर जाती है. उसी समय प्राची वहां आ जाती है उसे उठाकर पानी पिलाती है.
रणबीर के फोन करने पर काया उसे बताती है कि वह प्राची के साथ है, कुछ पल के लिए रणबीर सोच में पड़ जाता है फिर उसे प्रिया की याद आती है क्योंकि वह उसे प्राची नाम से ही मिला होता है. प्राची उस बच्ची को आगे से गाड़ी के पीछे नहीं दौड़ने की प्रोमिस करने के लिए कहती है उसी समय उसके हाथ छूने से प्राची को कुछ ऐसा एहसास होता है कि, वह उसे शायद पहले से जानती है.
मेरी कोई बेटी नहीं है कहने पर बछि ने कहा कि ” मैं हूँ ना” जिसे सुनकर प्राची इमोशनल हो गई और आँखों में आंसू आ गए. क्योंकि उसे अभी तक प्राची को नहीं पता कि ये बच्ची असल में कौन है?
आप भी जानन चाहते है की Kumkum Bhagya 2321 में आखिर इस बच्ची से रणबीर और प्राची का क्या रिश्ता है? क्या प्राची और रणबीर मिल पाएंगे? क्या काया सच जानकर हैरान होगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
जाने से पहले जरा मुस्कुरा कर जायें:
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है! …पूरा कोर्ट खामोश…
Kumkum Bhagya 2320 पिछला एपिसोड Kumkum Bhagya 2322 अगला एपिसोड
Kumkum Bhagya 2321 में आज का पूरा एपिसोड यहाँ देखें