Kumkum Bhagya 2322 | Kumkum Bhagya Written Update

Kumkum Bhagya 2322 के पिछले भाग में बच्ची गिर जाती है.आखिर ख़ुशी से रणबीर और प्राची का क्या रिश्ता है? क्या प्राची और रणबीर मिल पाएंगे? क्या काया सच जानकर हैरान होगी? इन सारे सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…

आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “हमे लोगों के साथ चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलना चाहिए, क्योंकि मुस्कान से प्यार की शुरुआत होती है” – मदर टेरेसा

Kumkum Bhagya 2322 के शुरुआत में प्राची बच्ची से बातें करते हुए इमोशनल हो जाती है और बच्ची के पूछने पर बताती है कि उसकी कोई बेटी नहीं है. फिर उस बच्ची खुशी ने कहा कि कोई बात नहीं वह भी तो उसकी अपनी बेटी की जैसी है और फिर वह उसे एक फूल लेने के लिए जिद करने लगी. प्राची ने कहा कि मुझे फूल पसंद नहीं है क्योंकि उसकी खुशबू उड़ जाती है और वह बाद में जाकर बेकार हो जाती है.

तब उस बच्ची ने कहा कि उसकी बड़ी दादी कहती हैं की खुशबू का काम है लोगों को खुशी देना और उनका काम हो जाने के बाद वह उड़ जाती है इसलिए हमें हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि जो फूल बच जाता है वह किसी काम का नहीं हो सकता.

उसके बाद प्राची अपनी गाड़ी के पास जाती है तब काया ने प्राची से इन बच्चों के प्रति ज्यादा ध्यान न देने के लिए कहा क्योंकि यह उनकी फितरत है. ये वहीं पले बढ़े हैं और इनसे ज्यादा लगाव हमें नहीं रखना चाहिए. फिर वह बच्ची फूल लेकर आ जाती है और बिना पैसों के प्राची को गिफ्ट करती है उसकी मासूमियत देखकर प्राची उसको मना नहीं कर पाती है और वह उस भविष्यवाणी वाली फूल को लेकर काया के साथ होटल के लिए निकल जाती है.

जब वे दोनों होटल के रूम के पास पहुंचते हैं तो बहुत ही आश्चर्य चकित जाते हैं क्योंकि काया और प्राची दोनों के रूम आमने-सामने होते हैं. इसी बीच पर दोनों बात करते-करते बहुत खुश हो जाते हैं और कहते हैं कि यह जरूर किस्मत का कोई खेल है, जो बार-बार हमें एक दूसरे के पास ला रही है.

Kumkum Bhagya 2322 में काया धीरे से प्राची को पसंद करने लगती है, नहीं तो सामान्य रूप से वह जल्दी से किसी इंसान को इतनी सारी बातें शेयर नहीं करती काया ने प्राची से अपने रूम में चलने के लिए कहा जिस पर प्राची ने अभी कुछ काम होने की बात बोल कर बाद में आने के लिए कहा.

काया पूछती है कि मुझे तुम्हें कुछ अपने बारे में भी बताना है और तुम्हारे बारे में भी जानना है सुबह हमारी बात अधूरी रह गई थी. प्राची ने कहा कि वह एक अच्छी श्रोता है गुड लिस्नर है जिससे काया बहुत खुश हो जाती है.

दोस्तों अपने भविष्य के बारे में जानना किस इंसान को अच्छा नहीं लगता हर कोई जानना चाहता है कि कल उसके जीवन में क्या होने वाला है. ठीक वैसे ही प्राची को भी बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट था की फूल की भविष्यवाणी में क्या लिखा हुआ है. इसलिए वह जल्दी से अपने कमरे में जाती है और उसे खोलकर पढ़ने वाली ही होती है कि वह हवा के झोंके में उड़ जाता है.

पर जैसे तैसे वह बाहर जाने से बच जाता है, और प्राची उसे पढने लगती है. उसमें लिखा होता है कि प्राची कल उस इंसान से मिलेगी जिसे वह आंख बंद करके भी देख सकती है, जो उसके दिल में बसा हुआ है इससे समझ जाती है कि यह आदमी तो सिर्फ रणवीर हो सकता है. तो क्या उसे रणबीर….?मिलेगा

 

उधर आर्यन अपने कमरे में खुशी के मारे गाना लगाकर नाच रहा होता है. रणवीर के पूछने पर बताता है कि मुझे दामिनी ने रिजेक्ट कर दिया इसलिए वो खुशी से नाच रहा है ताकि शादी करने से बच जाए तभी रणबीर ने उससे पूछ लिया क्या आज भी वह शाहना को याद करता है जिस पर आर्यन ना में जवाब दिया और फिर रणवीर के जाने के बाद अकेले में अपने आप से कहता है कि तुम्हें क्या बताऊ रणबीर मै सहाना को कितना याद करता हूं?

 

उधर सहाना अपने कमरे में अकेले में बैठ कर के कुछ पुरानी यादों को ताजा कर रही थी तभी उसकी दादी कमरे में आती है और पूछती है कहीं उसे डिस्टर्ब तो नहीं किया सहाना कहती है नहीं दादी ऐसी कोई बात नहीं है मैं तो पुरानी एल्बम देख रही थी. दोनों मिलकर पुरानी एल्बम देखने लग जाती है और फोटो को देखते हुए दोनों भाव में खो जाते हैं.

सहाना कहती है की भगवान उनके साथ इतना बुरा क्यों करते हैं भगवान के साथ उसका कुछ खास कनेक्शन है क्या? जिस पर दादी कहती है पगली तू ऐसा क्यों सोचती है. प्राची तो हमेशा सकारात्मक पक्ष सोचती है और वही उसकी ताकत है. वह दिल्ली गई है हो सकता है उसके साथ कुछ अच्छा हो तो ऐसे सोचा करो.

और सहाना समझ जाती है कि ‘भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं’ जी हां दोस्तों हमें भी अपने जीवन में इसी बात को अमल में लाना चाहिए और सच्चे मन से अपने प्रार्थना को जारी रखना चाहिए क्योंकि हम अपने कुछ छोटे से काम को बिगड़ते देख कर भगवान में आस्था खोने लग जाते हैं जो कतई गलत है हमें ऐसा नहीं करना चाहिए दादी ने कहा उसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए.

सहाना और दादी प्राची से मोबाइल पर बात कर रहे होते हैं और प्राची झूठ पकड़ लेती है. और पूछती है आप दोनों में से पहले किसने रोया, फिर दादी बटा देती है कि सहाना रो रही थी की उसके पास कोई बॉयफ्रेंड नहीं है.

Kumkum Bhagya 2322 में इसी बीच एक बत्तमीज़ टाइप का इंसान पीछे से आता है और प्राची को धक्का देते हुए आगे बढ़ जाता है. आगे रिसेप्शन के पास एक बुजुर्ग महिला को धक्का दे देता है.प्राची ने बाद में कॉल करने के लिए कहा और वहां जाकर आंटी का हाल-चाल पूछा और उस आदमी को खरी-खोटी सुनाई चला फिर वह चला गया.

उधर काया ने रणबीर को फोन करके बताया कि तबीयत खराब है इसलिए वह आज की मीटिंग अटेंड नहीं कर सकती रणवीर के चिंता जताने पर काया और इमोशनल और रोमांटिक हो गई और फिर से उसके मन में रणवीर के प्रति प्यार का भाव आने लगता है.

 

रेस्टोरेंट में प्राची बैठी होती है. उसी बीच आंटी अपने बेटे गणेश को किसी बात के लिए डांटती है और उनको चिल्लाकर बात करती है. प्राची समझ जाती है कि कुछ तो गड़बड़ है दया. फिर पूछने पर बताया कि एक बड़े परिवार की शादी है जिसके लिए फूलों की व्यवस्था करने के लिए उसने गणेश को कहा था.

पर अभी तक फूल नहीं आ पाया है. तब गणेश एक औरत को फोन करता है और एक टेम्पो फूल भेजने की बात करता है. वह औरत खुशी के मारे बोलती है कि आज तो उसके पूरे महीने भर की कमाई हो जाएगी और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह उस लड़की खुशी की माँ है.

जो बत्तमीज़ लड़का था वह अपने कमरे में हथियारों जखीरा रखा होता है एहसास होता है कि आतंकवादी हैं और उस शादी में होने वाले प्रोग्राम में हमला करने के लिए आये हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की आगे क्या होता है?

 

Kumkum Bhagya 2322 के बाद आप भी जानना चाहते हैं कि क्या प्राची और रणबीर आज मिलेंगे? क्या आतंकवादी आज होटल में हमला करेंगे? उस बच्ची ख़ुशी को पहले रणबीर मिलता है या प्राची? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

 

आगे बढ़ने से पहले जरा हँस लें:
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो.

 

Kumkum Bhagya 2322 का पिछला एपिसोड            Kumkum Bhagya 2322 का अगला एपिसोड

 

Kumkum Bhagya 2322 पूरा एपिसोड यहाँ देखें

 

Leave a Comment