Kumkum Bhagya 2323 | Kumkum Bhagya Written Update

Kumkum Bhagya 2323 के पिछले भाग में आतंकी प्लानिंग करते हैं. क्या प्राची और रणबीर आज मिलेंगे? क्या आतंकवादी आज होटल में हमला करेंगे? उस बच्ची ख़ुशी को पहले रणबीर मिलता है या प्राची? इन सारे सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…

आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “बाघ को बनाने के लिए ईश्वर को दोष न दें, बल्कि उसे पंख न देने के लिए धन्यवाद दें”– महात्मा गांधी

Kumkum Bhagya 2323 के शुरुआत में ख़ुशी की माँ उसे उठाती है और बड़े आर्डर पूरा करने के लिए चलने कहती है. आंटी मदद के लिए प्राची को थैंक्स कहती है. देखती है की काया ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठी है.

प्राची ने जाकर हाल चाल जाना तब पता चला की काया को तो बुखार है. प्राची ने उसे उसके कमरे में चलकर आराम करने के लिए कहा. और कमरे में जाकर मेनेजर के डॉक्टर को लेके आने तक सेब खाने के लिए कहा तब काया ने कहा की एक शर्त है पहले उसे उस लड़के के बारे में बताना होगा जिसने उसका दिल तोडा है.

उसे बुखार भी है और भूख भी जोरों से लगी है पर वह खाएगी नहीं जब तक की उसे पूरी स्टोरी पता नहीं चलेगी. तब प्राची बताती है की वह बहुत केयर लेस लड़का था. काया ने कहा उसे तो दुनिया के सारे लड़के केयर लेस और एक जैसे लगते हैं. प्राची ने आगे कहा वह उसे चेजिंग रूम में मिलि थी वो भी बिना शर्ट के. काया बहुत इंटरेस्ट के साथ सुनने लगी और पूछती है क्या वो हीरो जैसा था? थोडा सोचते हुए प्राची बोलती है कह सकते ही हीरो जैसे ही था वैसे गुड लूकिंग, हैण्डसम.

उधर होटल में नीचे रिसेप्शन के पास रणबीर आ जाता है और वह भी उन आताकियों में से एक से टकरा गया जो उपर अपने कमरे में अपने पार्टनर्स के साथ जंग जीतने की शपथ लेकर आ रहा था.

प्राची ने कहा उसकी छोटी बहन सहाना को रणबीर ज्यादा हैंड्सम लगता था. काया कहती है अक्सर ऐसा होता है की जिन्हें बाद में मिलना होता है अक्सर वे पहली नज़र में एक दूसरे को नापसंद करते हैं या लड़ बैठते हैं. जी हाँ दोस्तों यह बात तो असल जीवन में भी कुछ हद तक सही बैठ जाती है और आपने अपने लव लाइफ में भी इसे अनुभव किया होगा. क्योंकि इसी टकराहट के बाद तो प्यार बढ़ता है.

आगे प्राची बताती है की रणबीर उसे जलने के लिए दूसरे लड़की से फ़्लर्ट करता था और धीरे-धीरे उसे भी उससे प्यार हो गया और ऐसा कहते हुए वह इमोशनल हो जाती है. काया कहती है, तुम आज भी उससे प्यार करती हो. फिर प्राची उठकर खिड़की के पास चली जाती है. और आँखों में आंसू आ जाते हैं. हवा के झोंके के साथ कमरे का दरवाज़ा खुलता है और रणबीर अन्दर आ जाता है. Kumkum Bhagya 2323 में आगे क्या होता है पढ़ते रहें.

उधर घर में अलग बवंडर मचा हुआ है. अभी तक तो आर्यन खुशी से नाच रहा था की उसको दामिनी ने रिजेक्ट कर दिया पर अचानक ये क्या उस पर तो सवालों के गोले गिरने लगे की उसने दामिनी को रिजेक्ट क्यों की? उसके बार बार ये कहने पर भी की दामिनी ने उसे रिजेक्ट किया है न की उसने दामिनी को, कोई भी मानने को तैयार नहीं हैं.

दादी और आंटी कहती हैं यदि ऐसा है तो दामिनी और उसके पेरेंट्स को अभी बुलवा लें दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. और अंकल उन्हें फोन कर देते हैं.

और इधर मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है की आखिर रणबीर और प्राची मिलेंगे कब? क्योंकि जैसे ही रणबीर कमरे में पहुँचता है ठीक उसी समय प्राची वहां से निकल जाती है. रणबीर ने डॉक्टर आता ही होगा ऐसा कहे हुए काया को न रोने के लिए कहता है. तब वह बोलती है वह उसके नाम से नहीं रो रही है. यार काया को रोते देख मुझे भी रोना आ गया. सच में प्यार के दर्द में कितनी मिठास होती है की काया जैसी पत्थर दिल लड़की भी रोने से अपने आप को नहीं रोक पाई.

काया बताती है की वह इसलिए रो रही है क्योंकि उसकी फ्रेंड रो रही है, और शायद उसी की वजह से. बिना जाने रणबीर ने उसे बोल दिया इसमें तो तुम एक्सपर्ट हो. और काया गुस्सा हो जाती है फिर बताती है की प्राची को शायद उसके पति ने धोका दे दिया इसलिए वह दर्द में है. तभी रणबीर ने कहा सही बात है हमे अक्सर किसी से प्यार हो जाता है और उसे हमे तंग करने का लाइसेंस मिल जाता है और एक दिन वह धोका देकर चला जाता है, जिससे हमे बहुत दर्द होता है. रणबीर से कोई पूछे तो वह प्यार का दूसरा नाम दर्द होना चाहिए.

काया उससे जाकर अपनी दोस्त को चुप करने के लिए कहती है क्योंकि वह इसमें एक्सपर्ट है. रणवीर मना करता है पर काया के बहुत बोलने पर वह उस रूम का दरवाज़ा खोलता है. प्राची बाथरूम में होती है और रो रही होती है. रणबीर को अभी तक उसका नाम नहीं पता होता है. फिर भी वह उसे दिल के दर्द के बारे में बताता रहता है और कहता है की “जो दिल में होते हैं वही हमे दर्द भी देते हैं और वही हमें सुकून भी देते हैं”.

प्राची को सारी बातें अपने से मिलती हुई लगती हैं और वह सुनती रहती है. लेकिन एक बात यहाँ गलत हुई है दोस्तों प्राची नल खुला छोडकर रणबीर की बातें सुनती है जो की गलत बात है इतना सारा पानी व्यर्थ हो गया. खैर, जैसे ही दोनों दरवाजे पर हाथ रखते हैं उनकी धड़कने बढ़ने लगती हैं. और एक दूसरे को महसूस करने लगते हैं.

रणबीर प्राची को छोटी-छोटी बातों में खुशियाँ ढूंढने की सलाह देता है और प्राची से अपना चेहरा दिखाने के लिए कहता है. जब तक प्राची बाहर आती है वह जा चुका होता है. हे भगवान कितना तडपाओगे प्लीज उन्हें जल्दी मिला दो मेरा तो दिल बैठा जा रहा है. आप का क्या हल है दोस्तों कमेन्ट में जरूर बताएं.

दोस्तों Kumkum Bhagya 2323 के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी? क्या काया रणबीर को लेक्चर देगी? क्या आतंकवादी आज हमला करेंगे? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

जाने से पहले जरा मुस्कुरा कर जायें: ये होता है एट्टीट्युड

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे.
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला…उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है

 

 

Kumkum Bhagya 2323 का पिछला भाग                Kumkum Bhagya 2323 का अगला भाग

Kumkum Bhagya 2323 पूरा एपिसोड यहाँ देखें

 

Leave a Comment