Kumkum Bhagya 7th February 2023 Written Episode Update: परिचय
Kumkum Bhagya 7th February 2023 एपिसोड 2327 के पिछले भाग में प्राची के पैरों के पास बम फट जाता है. क्या आतंकी पूरी होटल उड़ा देंगे? क्या रणबीर लोगों बचा पायेगा? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी?इन सारे सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…
आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “छोटे फैसलों से ही बड़ी सफलता मिलती है”
Kumkum Bhagya 7th February 2023 Written Episode Update: विस्तार
एपिसोड के शुरुआत में प्राची रिसेप्शन से गेस्ट लिस्ट और मास्टर की लेकर लोगों के साथ उस कमरे में पहुंचती है जहां पहले से कुछ लोगों को उसने रुकवाया था. जहां बच्चा वाली महिला रुकी हुई थी जिसने प्राची को देखते हुए राहत की सांस ली और कहा थैंक गॉड आप वापस आ गए.
जिस पर प्राची के साथ आए हुए एक इंसान ने कहा कि यह तो शुक्र है उस फरिश्ते का जिसने उसे बचा लिया वरना बम तो इनके पैरों के पास ही फटी थी. प्राची सोच में पड़ गई कि आखिर वह फ़रिश्ता कौन था जिसने उसे बचाया. और कहा सब लोगों से कि, वे चिंता ना करें वे सब उसे सुरक्षित घर पहुंच जाएंगे.
क्योंकि अगर फरिश्ता उनके साथ है मतलब भगवान की इच्छा यही है कि हम सुरक्षित रहें. भगवान पर विश्वास करें और अपने आप पर विश्वास करें और वह जैसा कहती है उसका साथ दें. और प्राची धीरे से सबको लेकर के वहां से निकालने लगती है.
रास्ते में उसे काया मिल जाती है प्राची ने उसे चलने के लिए कहा जिस पर काया कहने लगे कि तुम जाओ मैं अभी नहीं आ सकती क्योंकि उसका मिस्टर मैनेजर उसके कमरे की तरफ रुका हुआ है और उसी की वजह से वह फंसा हुआ है. बहुत स्वीट है भोला है. वह इतना स्वीट है कि उसका बस चले तो आतंकवादी को गले से लगा ले.
हालांकि का इतनी सॉफ्ट दिल और मदर टेरेसा के जैसे तो नहीं है लेकिन थोड़ा सा प्राची के जैसे ही है केवल एक बार जिसे अपना मान लेती है उसके लिए वह जान दे भी सकती है जान ले भी सकती है. उसी टाइम बच्चा रोने लग जाता है तब कहती है कि तुम जल्दी निकलो यहां से इन लोगों को सुरक्षित निकालो.
इसके बाद तुम्हारे साथ मैनेजर को ले करके निकलेंगे तब कहती है ठीक है वह मैनेजर को खोजें तब तक वह इन लोगों को बाहर सुरक्षित छोड़ कर के आती है. उधर होटल के बाहर सारी मीडिया पहुंच गई होती है और वो रिपोर्टिंग करने लग जाते हैं.

कि जैसा आप देख पा रहे हैं होटल में हमला हो गया है और अंदर तीन से चार आतंकवादी बताए जा रहे हैं जो अंधाधुंध फायरिंग करके लोगों को मार रहे हैं. और इतनी बड़ी होटल होने के बावजूद अभी तक हमारे सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है और कोई भी पुलिस वाला यहां पर बचाने के लिए नहीं आया है.
इस प्रकार के घटना को सरकार को तत्काल प्रभाव से हैंडल करना चाहिए ऐसा मीडिया खबर देने लग जाती है. उधर आर्यन घर में परेशान हो रहा होता है कि रणवीर का फोन नहीं लग रहा है और उससे बात नहीं हो रही है क्योंकि अभी अभी दामिनी से उसका जो भी बात चीत हुआ था उस बारे में वह रणवीर से सलाह लेना चाह रहा था.
उसी बीच विक्रम अंकल आ जाते हैं और आर्यन से पूछते हैं कि उसने कहीं टीवी का रिमोट देखा क्या? आर्यन कहता है देखा है ना मैंने काले रंग का रहता है जिसमें लाल हरे पीले बटन रहते हैं जिस पर अंकल चिल्लाते हैं, अरे गधे रिमोट नहीं हमारे टीवी का रिमोट देखा है क्या जिस पर आर्यन कहता है नहीं उसने टीवी का रिमोट नहीं देखा है.
इसी बीच में पल्लवी आ जाती है पानी लेकर और तीनों मिलकर रिमोट खोजने लगते हैं और अंतिम में रिमोट सोफा में दबी हुई मिलती है और जैसे ही विक्रम रिमोट का बटन दबाकर न्यूज़ चालू करता है वहां से न्यूज़ की रिपोर्टिंग देखकर तीनों के होश उड़ जाते हैं.

वहां टीवी में बता रहा होता है कि इस होटल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया है और जो अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे हैं जिस पर पल्लवी हैरान हो जाती है और रोने लगती है कि रणबीर भी उसी होटल में ठहरा हुआ है. जिस पर आर्यन कहता है कि इसीलिए रणवीर मेरा फोन नहीं उठा पा रहा है.
पल्लवी रोते-रोते होटल की उर जाने लगती है.विक्रम कहता है टीवी बंद कर दो यह खबर मां को पता नहीं चलनी चाहिए.
प्राची लोगों को बचाने के लिए सभी को अपने साथ लेकर उसी रूम में पहुंच जाती है, जहां पर रणवीर और खुशी रहते हैं रणवीर खुशी को अलमारी से निकलता है और खड़े हो जाते हैं.
आतंकी भी उनके पीछे-पीछे उसी कमरे में पहुंच जाता है जहां सब लोग रुके होते हैं लेकिन देखता है कि वहां कोई दिख नहीं रहा है क्योंकि सब लोग तो पर्दे के पीछे सांस बंद करके छुपे होते हैं सबके साँस फुल चुके होते हैं. और उसी बीच में आतंकी का फोन आ जाता है और वह वहां से चला जाता है.
इस पर एक आदमी बाहर जा कर देखता है और आकर बताता है कि आतंकी वहां से चला गया है इसलिए सभी लोग धीरे-धीरे करके वहां से निकल सकते हैं और सभी लोग वहां से चले जाते हैं इधर मीडिया अपना रिपोर्ट जारी रखती है और रिपोर्ट करती है कि यहां इतना बड़ा आतंकी हमला हो गया है जिससे कि पूरा देश हिल गया है.
और सभी मीडिया वाले जब यहां पहुंच सकते हैं तो पुलिस की ऐसी आखिर क्या मजबूरी है कि वह अभी तक यहां पर नहीं आई है ऐसा कहते हुए पुलिस वालों के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगते हैं. उधर आतंकी अपने बॉस के साथ मिलता है तो उसके बोस कहता है. क्या बात है छोटे जितना चेहरे पर रौनक है?
तब आतंकी कहता है कि आज अपने मकसद को अंजाम देने का समय आ गया है इसलिए आज बहुत खुश है भाई. उसी बीच मीडिया में एक खबर निकल कर आती है मीडिया वाले कहते हैं कि अभी की ताजा खबर हमें मिल रही है कि यशवर्धन सिंघानिया जो देश के बहुत बड़े उद्योगपति हैं उनकी बेटी की शादी आज इसी होटल में होने वाली थी.
और उनका पूरा परिवार अभी इसी होटल के अंदर बसा हुआ है. दोस्तों मीडिया को एक तरफ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है लेकिन कई ऐसे समय पर मीडिया कुछ गलतियां कर देती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ बनाने के चक्कर में कई ऐसी सेंसेटिव जानकारियां पब्लिक डोमेन में उपलब्ध करा देती हैं जो सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो सकता है.
यशवर्धन सिंघानिया वाली बातें कहीं किसी को मालूम नहीं था आतंकियों को भी मालूम चल जाएगा. यहाँ जो आतंकवादी होटल का ब्लूप्रिंट रख के प्लानिंग कर रहे थे कि कहां क्या करना है उसी वक्त यह खबर टीवी पर आई की होटल में यशवर्धन सिंघानिया और उसकी फैमिली अभी भी मौजूद है.
जिस पर वह आतंकी बहुत खुश हो जाता है और कहने लगता है कि ऊपर वाला हमारे लिए बहुत कुछ सोचता है हम ही अपने लिए बहुत छोटा सोचते हैं वह जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है और कहता है कि यह सिंघानिया एक बार हमारे हाथ लग जाए फिर उसका सहारा लेकर हम पूरी दुनिया पर राज कर सकते हैं.
और पूरी दुनिया में उनका दबदबा कायम हो जाएगा. उधर से उन लोगों को लेकर बाहर निकालने में प्राची कामयाब हो जाती है जिस पर पायल नाम की औरत जो कि बच्चा लिए रहती है वह प्राची को थैंक्स बोलती है और कहती है कि उसका बच्चा भी उसे बहुत प्यार करेगी.
प्राची कहती है कि उसकी बच्ची उसके पास नहीं है वह उसे छोड़कर दूर चली गई है जिस पर वह पायल कहती है कि इस बार उसके मुंह से भगवान ही बोल रहे हैं कि इस बार उसको उसका बच्चा जरूर मिलेगा क्योंकि मां को छोड़कर बच्चा कभी दूर रह नहीं सकता है और वहां से चली जाती है.
प्राची को याद आता है कायाअंदर फंसी हुई है और काया को बचाने के लिए अंदर जाती है. इधर मीडिया वाले अपनी रिपोर्टिंग जारी रखते हैं उसी बीच पुलिस वाले आ जाते हैं जिन पर मीडिया वाले भड़क जाते हैं कि अभी तक सो रहे थे. इतना देर तक क्या कर रहे थे. अभी आपको समय मिला है. क्या आपको मालूम है आतंकवादियों के क्या मांगे हैं?
क्या उनका मकसद है इस तरह के सवाल पुलिस वालों पर मीडिया वाले दागने लगते हैं और पुलिस वाले सभी मीडिया वालों को दूर रहने की हिदायत देने लगते हैं. उसी बीच पल्लवी,विक्रम और आर्यन वहां पहुँच जाते है. जिन्हें पुलिसवाले पहचान लेते है और रणबीर को कुछ नहीं होगा ऐसा वादा करे हुए उन्हें वहां से दूर रहने के लिए कहते हैं.

उधर रणबीर लोगों को ढूंढते हुए गलती से उस कमरे में पहुँच जाता है जहाँ सिंघानिया फॅमिली रुकी होती है. रणबीर उनको पहचान लेता है और हिम्मत रखने के लिए कहता है सब ठीक हो जायेगा ऐसा कहता है. सिंघानियाँ की बेटी रणबीर से अपने होने वाले पति को बचाकर ले आने की रिक्वेस्ट करती है.
उधर आतंकियों का बॉस कैमरे में रणबीर और यशवर्धन सिंघानियाँ को गले मिलते देख लेता है और रणबीर को उनका दामाद समझ बैठता है और अपने लोगों से कहता है की वो रणबीर को होस्टेज बना ले.

Kumkum Bhagya 7th February 2023 Written Episode Update: का सार व टिप्पणी
दोस्तों कहानी के इस भाग में होटल के अन्दर हो रहे भयंकर फायरिंग के बीच बने उस खौफनाक मंजर का दृश्य है जहाँ सभी मुख्य किरदार फंसे है.
यहाँ प्राची और रणबीर को मिलना भी है, ख़ुशी के बारे में उन्हें पता भी चलना है पर क्या ये समय सही है? आगे ये देखना दिलचस्प होगा.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना Kumkum Bhagya 7th February 2023 के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या आतंकी रणबीर को होस्टेज बना लेंगे? क्या रणबीर लोगों बचा पायेगा? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
जाने से पहले जरा मुस्कुरा कर जायें:
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
FAQs
Que.1 Kumkum Bhagya | कुमकुम भाग्य की नई कास्ट कौन है?
अभिषेक “अभि” मेहरा (शब्बीर अहलूवालिया) -प्रज्ञा का पति,
प्रज्ञा अभिषेक मेहरा (सृति झा)- अभिषेक की पत्नी,
आलिया खन्ना (शिखा सिंह)- अभिषेक की बहन,
प्राची अरोड़ा (मुग्धा चापेकर)-प्रज्ञा और अभिषेक की बड़ी बेटी,
रिया मेहरा (नैना सिंह)- प्रज्ञा और अभिषेक की छोटी बेटी,
रणबीर कोहली (कृष्णा कौल)- पल्लवी और विक्रम का बेटा,
काया मल्होत्रा(अलीशा पनवार)-रणबीर की एकतरफा लवर,
बलजीत दादी (फरीदा दादी )-आलिया,
राज और अभिषेक की दादी (कजिन पर अपनों से ज्यादा),
तनुश्री (तनु)मेहता (मधुरिमा तुली)- अभिषेक की पूर्व प्रेमिका,
पूरब खन्ना (अर्जित तनेजा )-अभिषेक का सबसे करीबी दोस्त,
आर्यन खन्ना(जीशान खान)- आलिया और पूरब का बेटा,
शाहना शर्मा (अपर्णा मिश्रा)-बीजी की पोती,
मिताली राज मेहरा (स्वाति आनंद)- राज की पत्नी,
राज मेहरा (अनुराग शर्मा)- पम्मी और अजय का बेटा,
अजय मेहरा (अजय त्रेहन)-पम्मी का पति,
पम्मी अजय मेहरा( शिवानी सोपुरी )- अजय की पत्नी,
पल्लवी विक्रम कोहली (ख्याति केसवानी)-विक्रम की पत्नी,
विक्रम कोहली (मेहुल कजरिया)- दलजीत का बेटा,
दलजीत कोहली(किरण भार्गव)-विक्रम की माँ,
अशोक टंडन (कौशल कपूर)-प्राची के बॉस,
दामिनी (पल्लवी मेहरा)- आर्यन की होने वाली पत्नी,
लाली (सारिका अहलुवालिया)- ख़ुशी की माँ (फूल वाली)
Que.2 Kumkum Bhagya |कुमकुम भाग्य में रिया मेहरा का असली नाम क्या है?
कुमकुम भाग्य में रिया मेहरा का असली नाम पूजा बनर्जी है, जिन्होंने हाल ही में एक खुबसूरत बेबी को जन्म दिया है. अब देखना है की उनकी वापसी कब होती है.
Que.3 Kumkum Bhagya |कुमकुम भाग्य सीरियल किसने बनाया है?
कुमकुम भाग्य सीरियल को एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया है जिसके निर्देशक रविन्द्र गौतम हैं.
Que.4 Kumkum Bhagya |कुमकुम भाग्य सीरियल कब शुरू हुआ था?
Que.5 Kumkum Bhagya |कुमकुम भाग्य की कहानी क्या है?
Kumkum Bhagya 7th February 2023 का पिछला भाग Kumkum Bhagya 7th February 2023 का अगला भाग