Kumkum Bhagya 8 February 2023 (कुमकुम भाग्य) | कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड: परिचय
कुमकुम भाग्य सीरियल एपिसोड 2328: जी टीवी के चहेते शो Kumkum Bhagya Written Update के पिछले भाग में रणबीर सैंडी को बचाने जाता है, पर क्या उसे बचा पायेगा? क्या आतंकी रणबीर को होस्टेज बना लेंगे? क्या रणबीर लोगों बचा पायेगा? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी?इन सारे सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…
Kumkum Bhagya 8 February 2023 (कुमकुम भाग्य) का विस्तार:
एपिसोड के शुरुआत में गुंडों का बॉस सीसीटीवी कैमरे से रणवीर और यशवर्धन सिंघानिया को मिलते देख लेता है. और रणबीर को उसका दामाद समझ बैठता है. फिर अपने चमचों को फोन करके रणवीर का फोटो भेजता है और कहता है कि चेक करो मैंने सिंघानिया के दामाद का फोटो भेजा है. कुमकुम भाग्य नाटक में यहाँ एक अच्छा नाटक हो गया.
सिंघानिया ने अपने दामाद को आज तक दुनिया से छुपा कर रखा था, जो आज हमें मिल गया जाओ मेरे शेरों और उस फोटो वाले आदमी को अपने हिरासत में ले लो और उसे होस्टेज बनाकर सबको हाल में इकठ्ठा करो और बोलो कि अगर कोई वहां पर नहीं आया तो वह उसकी जान ले लेगा.
और जैसे ही सब लोग हाल में एकत्र हो जायें एक-एक करके सब को गोली मार देना, क्योंकि जितने बड़े लोग मरेंगे उतनी ही हमारी दहशत फैलेगी और हमारा काम आसान हो जाएगा. उधर रणवीर सिंघानिया के कमरे में उन्हें सुरक्षित रखने का वादा करते हुए बाहर निकलने लगता है.
सिंघानिया कहते हैं की बहर बहुत खतरा है मत जाओ जिसपर रणवीर का जवाब था कि खतरा तो है, लेकिन वहां बाहर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको उसकी जरूरत है इसलिए जाना तो पड़ेगा ही. जैसे ही वह निकलने लगता है सिंघानिया की बेटी उसे रोक लेती है.
और कहती है कि वह कुछ मांगना चाहती है, रणवीर ने कहा हाँ बताओ, जिसके बाद उसकी बेटी बोलने लगती है कि आज उसकी शादी थी पर समय को कुछ और मंजूर था. उसका होने वाला पति सैंडी बाहर फंसा हुआ है. क्या उन्हें सुरक्षित ले आयेंगे.

जवाब देते हुए रणबीर कहता है कि बहुत प्यार करती हो उससे? वह कहती है यह तो नहीं पता लेकिन सैंडी के बिना उसकी साँस अटक जाती है. रणबीर कहता है कि वह चिंता ना करें वह उसके पति को लेकर आएगा वादा करता है और कहता है की उस पर भरोसा नहीं, बल्कि अपने प्यार पर भरोसा करें.
वह जानता है कि अपनों का दर्द क्या होता है और यह भी जानता है कि प्यार पर भरोसा करने रिजल्ट क्या होता है. रणवीर पूछता है क्या कभी उसने सैंडी को बताया कि उसे कितना प्यार करती है? नहीं में जवाब मिलने पर रणबीर कहता है यह तुम्हें बताना चाहिए था कि तुम उससे कितना प्यार करती हो.
क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि हम जिससे प्यार करते हैं उससे कभी बता नहीं पाते और उसके जाने के बाद हमें बहुत पछतावा होता है कि काश मैंने उसे पहले ही बता दिया होता कि मैं उसे कितना प्यार करता हूं. वह चिंता ना करें सेंडी जरूर आएगा क्योंकि उसको उसका प्यार खींच लायेगा.
दुल्हन बनी लड़की ने रणबीर से पूछा कि क्या उसने भी किसी से प्यार किया है? और उसका प्यार खो गया है? रणबीर कहता है नहीं उसका प्यार उसके पास उसके दिल में रहता है और जब वह आँख बंद करता है वह उसके करीब आ जाता है.रणवीर कहता है वह चिंता ना करें वह सैंडी को सही सलामत वापस ले आएगा.
और वह प्रोमिस नहीं करता कोशिश करता है. और लेकिन जब वचन देता है तो प्राण जाए पर वचन न जाए टाइप उसे निभाता है. और सबको ख्याल रखने के लिए कहा और चला जाता है. कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड में प्यार की बहुत सी बाते जानने को मिली भले माहौल कितना खौफनाक हो.
उधर आतंकी एक दूसरे के साथ मिलते हैं और रणवीर का फोटो दिखाते हैं एक ने पूछा किया कौन है जिस पर एक ने जवाब दिया कि यह गाजर है.

जिसे हम दिखाकर सिंघानिया परिवार को अपने कब्जे में लेंगे और बाकी लोगों को गोली से मार देंगे फिर आगे क्या करना है? आगे का जो करना है बॉस करेंगे हिंदुस्तान के सरकार से बात. प्राची रजिस्टर लेकर मिस्टर एंड मिसेज गोयल के कमरे में पहुंचती है और खटखटाने लगती है वहां से काया निकलती है और उसके गले लग जाती है.
और कहती है थैंक गॉड वह सही सलामत है. प्राची लोगों को बचाने के लिए जाने लगती है जिस पर काया उसे मना करती है और कहती है कि वह भी यहां तुम्हें घूमते हुए आई थी पर गोली चलने की आवाज सुनकर वह कमरे में चली गई जिससे प्राची ने कहा कि यह कमरा तो मिस्टर एंड मिसेज गोयल का है जिस पर काया कहती है कि हो सकता है, वह दोनों मौका पाकर यहां से चले गए हों.
और लोगों को बचाना है ऐसा कहते हुए प्राची वहां से जाने लगती है. इसी बीच रणवीर वहां जाता है काया उसे बुलाती है और कहती है तुम ठीक हो ना? उसे कमरे अंदर ले जाती है और कहती है कि एक प्रॉब्लम हो गई है जिस पर रणबीर कहता है कि प्रॉब्लम तो होनी ही थी.
तुम जो यहां हो. क्या बकवास बात कर रहे हो? प्रॉब्लम यह है कि मेरी जो सहेली है वह दूसरों को बचाने के लिए चली गई है. रणबीर कहता है कि वह बाथरूम वाली मीना कुमारी, वह अचानक मीना कुमारी से झांसी की रानी कैसे बन गई? काया बोली वह स्वीट है बहादुर है, लोगों को बचा रही है. आजकल कहां मिलते हैं ऐसे लोग.
रणवीर कहता है कि तुम्हारे सामने खड़े हूँ यह तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा है जो लोगों को बचा रहा है और यह तुम्हें दिखाई नहीं दे रहा है लोगों को बचाना उसके बस की बात नहीं है बचा तो मैं भी रहा हूं लेकिन थोड़ा सावधानी के साथ देख देख कर बचा रहा हूं. क्योंकि इस काम में बहुत खतरा है.
अपनी बड़ाई करते देख काया मुझसे कहती है कि क्या अपनी तारीफें करके उसे इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है यह क्या बकवास बात कर रही हो? रणवीर कहता है उसकी दोस्त मीना कुमारी भी जाकर लोगों को बचा रही है तो वह भी इम्प्प्रेस कर रही है क्या? अगर वह ऐसा कर रही है इसका मतलब यह हुआ कि वह भी एक बहुत अच्छी इंसान हैं.
और उन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी जिस पर काया भड़क जाती है और कहती है कि ऐसा सोचना भी मत क्योंकि काया परफेक्ट है और परफेक्ट से बेहतर कुछ भी नहीं होता है और जब काया किसी चीज को रिजेक्ट कर देती है उसके बाद ही कोई उसे ले सकता है. इसलिए जब तक वह रणबीर को रिजेक्ट नहीं कर देती कोई और उसके बारे में सोच भी नहीं सकता.
इस पर रणबीर कहता है कि तुम पागल हो गई हो क्या? यह सब क्या बोल रही हो ख्याली पुलाव क्यों बना रही हो तुम्हारा बुखार से सिरचढ़ गया है तुम्हें जनरल डॉक्टर की नहीं एक मनोरोग विशेषज्ञ की जरूरत है. उधर प्राची भागती रहती है जिसे आतंकियों ने देख लिया. उनमें से एक कहता है कि वह चिड़िया की पर कटेगा.
उधर रणवीर कहता है कि वहां कोई अकेला है जिसे उसकी जरूरत है और वह वहां से चला जाता है उसके जाने के बाद काया आईना देखकर खुद अपने आप से बात करने लग जाती है और कहती है कि मुझे मिस्टर मैनेजर पसंद नहीं है उसे भी मुझ में इंटरेस्ट नहीं है फिर ऐसा क्यों हो रहा है?
पता नहीं मेरे दिमाग का बुखार मेरे दिल तक पहुंच गया है कोई उसके बारे में सोचता है तो मुझे जलन क्यों हो रही है पता नहीं मुझे क्या हो गया है. उधर आतंकवादी प्राची का पीछा करते हुए जाते रहते हैं इस पर रणवीर प्राची को पीछे से पकड़ कर कमरे के अंदर ले जाता है. उसी कमरे में सैंडी होता है. दोनों पर्दे अगल-बगल खड़े होते हैं.
प्राची रणबीर को आईने में देख लेती है और खुश हो जाती है परंतु दूसरे ही पल अपने पुराने दिन याद आते हैं और वह चुप और इमोशनल हो जाती है. हालांकि कुमकुम भाग्य धारावाहिक में प्राची का बात बात में इमोशनल होना आम बात है. उधर आतंकी भी उसी कमरे में आ जाता है. जैसे ही वह सैंडी को मारने के लिए आगे बढ़ने वाला होता है उसी वक्त रणवीर वहां पर रखे सामान को उसके ऊपर गिरा देता है. और प्राची और सैंडी को वहां से भगा ले जाता है.

जैसे ही रणवीर सैंडी को बाहर लेकर के जाता है वह उसे थैंक्स बोलने लगता है. इस पर रणबीर उसे अपने गले से लगा लेता है और कहता है कि तुम्हारा सेवियर मैं नहीं तुम्हारा तुम्हारा अपना प्यार है. तुम्हारी होने वाली पत्नी है जिस पर सैंडी इमोशनल हो जाता है और कहता है कि क्या तुम उससे मिले हो? रणबीर कहता है कि हां.
और जब से मिला था तब कह रही थी कि मैं उससे एक वादा करूं कि सैंडी को सही सलामत वापस लेकर आऊंगा क्योंकि वह उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकती. जितने समय से वह मेरे से बातें कर रही थी तब तक वह सिर्फ तुम्हारे बारे में ही बात कर रही थी इसलिए तुम बहुत लकी हो मेरे दोस्त तुम को उसके जैसे जीवन साथी मिली.
जिस पर सैंडी उदास हो जाता है और कहता है कि ऐसी बात है की आज सुबह तक मैं उसे शादी नहीं करने के बारे में सोच रहा था उससे मेरा झगड़ा हो गया था पर अभी मैं सोचता हूं की मै कितना गलत था. जिसमें रणवीर कहता है प्यार में छोटे-मोटे झगड़े लगे रहते हैं मेरे दोस्त लेकिन इसे हमें परमानेंट नहीं समझना चाहिए.
मैंने भी अपने जीवन में बहुत सी गलतियां की हैं आज मुझे पछतावा है क्योंकि जिसे हम प्यार करते हैं वह एक बार अगर दूर चला जाता है तो सिर्फ उसकी यादें हमारे साथ रह जाते हैं इसलिए तुम अपनी पत्नी को कभी अपने से दूर मत होने देना ताकि उसकी यादों के सहारे जीना पड़े.
Kumkum Bhagya 8 February 2023 (कुमकुम भाग्य) का सार व टिपण्णी:
रणबीर सिंघनियानिया की बेटी से उसके होने वाले पति सैंडी को सुरक्षित बचाकर लाने की वादा करता है. और बहुत सी प्यार की परिभाषा उसे समझाता है क्योंकि एक अनुभवी आदमी ही किसी को सलाह बेहतर ढंग से दे सकता है. काया भी दबे हुए आवाज में अपने दिल की बात रणबीर के सामने रख देती है, हालांकि उसका अंदाज अलग होता है.
आखिर काया एक बड़े बाप की बेटी है और अकेले में पली बढ़ी है इसलिए उसे आदत है चीजों को प्रेम से बोलने के बजाय आदेशात्मक ढंग से बोलने की. रणबीर सैंडी को बचा लेता है और उसे भी प्यार के दर्द के बारे में समझाता है.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या आतंकी रणबीर को होस्टेज बना लेंगे? क्या रणबीर लोगों बचा पायेगा? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा. कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी की कहानी पात्रों के कारण और रोचक हो गई है.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
FAQs
Que.1 Kumkum Bhagya | कुमकुम भाग्य की नई कास्ट कौन है?
अभिषेक “अभि” मेहरा (शब्बीर अहलूवालिया) -प्रज्ञा का पति,
प्रज्ञा अभिषेक मेहरा (सृति झा)- अभिषेक की पत्नी,
आलिया खन्ना (शिखा सिंह)- अभिषेक की बहन,
प्राची अरोड़ा (मुग्धा चापेकर)-प्रज्ञा और अभिषेक की बड़ी बेटी,
रिया मेहरा (नैना सिंह)- प्रज्ञा और अभिषेक की छोटी बेटी,
रणबीर कोहली (कृष्णा कौल)- पल्लवी और विक्रम का बेटा,
काया मल्होत्रा(अलीशा पनवार)-रणबीर की एकतरफा लवर,
बलजीत दादी (फरीदा दादी )-आलिया,
राज और अभिषेक की दादी (कजिन पर अपनों से ज्यादा),
तनुश्री (तनु)मेहता (मधुरिमा तुली)- अभिषेक की पूर्व प्रेमिका,
पूरब खन्ना (अर्जित तनेजा )-अभिषेक का सबसे करीबी दोस्त,
आर्यन खन्ना(जीशान खान)- आलिया और पूरब का बेटा,
शाहना शर्मा (अपर्णा मिश्रा)-बीजी की पोती,
मिताली राज मेहरा (स्वाति आनंद)- राज की पत्नी,
राज मेहरा (अनुराग शर्मा)- पम्मी और अजय का बेटा,
अजय मेहरा (अजय त्रेहन)-पम्मी का पति,
पम्मी अजय मेहरा( शिवानी सोपुरी )- अजय की पत्नी,
पल्लवी विक्रम कोहली (ख्याति केसवानी)-विक्रम की पत्नी,
विक्रम कोहली (मेहुल कजरिया)- दलजीत का बेटा,
दलजीत कोहली(किरण भार्गव)-विक्रम की माँ,
अशोक टंडन (कौशल कपूर)-प्राची के बॉस,
दामिनी (पल्लवी मेहरा)- आर्यन की होने वाली पत्नी,
लाली (सारिका अहलुवालिया)- ख़ुशी की माँ (फूल वाली)
Que.2 Kumkum Bhagya | कुमकुम भाग्य में रिया मेहरा का असली नाम क्या है?
कुमकुम भाग्य में रिया मेहरा का असली नाम पूजा बनर्जी है, जिन्होंने हाल ही में एक खुबसूरत बेबी को जन्म दिया है. अब देखना है की उनकी वापसी कब होती है.
Que.3 Kumkum Bhagya | कुमकुम भाग्य सीरियल किसने बनाया है?
कुमकुम भाग्य सीरियल को एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया है जिसके निर्देशक रविन्द्र गौतम हैं.
Que.4 Kumkum Bhagya | कुमकुम भाग्य सीरियल कब शुरू हुआ था?
Que.5 Kumkum Bhagya | कुमकुम भाग्य की कहानी क्या है?
Kumkum Bhagya 8 February 2023 (कुमकुम भाग्य) का पिछला भाग
Kumkum Bhagya 8 February 2023 (कुमकुम भाग्य) का अगला भाग
Kumkum Bhagya 8 February 2023 (कुमकुम भाग्य) पूरा एपिसोड यहाँ देखें