Kumkum Bhagya 9th February 2023 | कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड: रणबीर बना बंधक

Kumkum Bhagya 9th February 2023 | कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड का परिचय:

कुमकुम भाग्य सीरियल एपिसोड 2329:  जी टीवी के चहेते शो Kumkum Bhagya Written Update के पिछले भाग में रणबीर सैंडी को बचाने के बाद उसे उसकी होने वाली बीवी की प्यार का एहसास कराता है.पर क्या रणबीर आज फंस जायेगा?क्या आतंकी रणबीर को होस्टेज बना लेंगे? क्या रणबीर लोगों बचा पायेगा? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी?इन सारे सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं…

Kumkum Bhagya 9th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का विस्तार:

एपिसोड के शुरुआत में रणबीर सैंडी को प्यार के बारे में समझाते रहता है और बताता है की आज उसका प्यार उसके पास नहीं है. सैंडी पूछता है की क्या नाम है उसके प्यार का. तब रणबीर होठों पर एक प्यारी सी मुस्कान लिए बताता है की “प्राची”. और वही उसकी जान है वही उसकी धड़कन है.

कहता है प्राची उससे इतनी दूर चली गई है की अब वापस नहीं आ सकती लेकिन हमेशा उसे इस बात का दर्द रहता है की उसी की गलतियों की वजह से वो उसे छोड़कर गई है. जिसका एहसास उसके जाने के बाद उसे हुआ.और जब माफ़ी मांगना चाहता था तब वह जा चुकि थी.

रणबीर कहता है की जिससे भी प्यार करो उसे अपने दिल के इतने करीब रखो की कभी दूर होने का नौबत ही नहीं आये,क्योंकि एक बार आपका प्यार दूर चला जाता है तो चाहे कितनी मिन्नतें कर लो, कुछ भी कर लो वह वापस नहीं आता है. दोस्तों यहाँ तो रहीम दास जी की वह बात सच हो गई की “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय. टूटे से फिर न जुड़े,जुड़े गाँठ पड़ जाय”.

उधर सहाना और दादी भी नेस देखकर घबरा जाते है और प्राची को फोन करते है. सहाना प्राची से उसकी हाल चल पूछती है और कहती है की वह ठीक तो है न? जिस पर प्राची रोते हुए कहती है की आज वह यहाँ रणबीर से मिली. उसे देखते हू वह खुश हो गई पर दूसरे ही पल उसे पुराणी बातें याद आई और वह शांत हो गई. उसने कहा की उसने तो यह तय किया था की जब भी रणबीर उसके सामने आयएगा वह उसे डांटेगी.

Kumkum Bhagya 9th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर बना बंधक Thanks to zee tv for image
Kumkum Bhagya 9th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर बना बंधक Thanks to zee tv for image

 

और उससे लगातार कई सवाल पूछेगी की उसने उसे क्यों छोड़ा, वह पिछले छह सालों से कहाँ रह रही थी उसे खबर नहीं है, उसने उसे धोखा क्यों दिया ? आदि आदि लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. पता नहीं क्यों रणबीर ही उसका दर्द है और वही उसकी दवा. सचमुच कुमकुम भाग्य धारावाहिक में यह आज का सबसे बेस्ट डायलॉग था.

सहाना के पूछने पर की रणबीर ने क्या कहा? प्राची ने कहा की उसने उसे नहीं देखा है और वह चाहती भी नहीं है की वह उसको देखे. सहाना ने पूछा की अभी रणबीर कहाँ है. जिसपर उसे याद आया की उसकी जान को खतरा है उसे जाना चाहिए. सहाना ने कहा देख प्राची ये सब बातें बाद में हो जायेंगी अभी तुम अपना ख्याल रखो.

सैंडी और रणबीर बातें कर रहे होते है तभी आतंकी आ जाते है और रणबीर पर बन्दूक से हमला कर देते है. रणबीर सैंडी से भागने और हमेशा अपने प्यार के साथ रहने के लिए कहता है. फिर वह वार से घायल होकर बेहोश हो जाता है. सैंडी जैसे-तैसे भागते हुए उस कमरे में पहुँचता है जहाँ उसकी फॅमिली रुकी होती है.

गेट खुलते ही उसने अपनी होने वाली पत्नी से माफ़ी मांगी और कहा की आज वह सिर्फ उसके प्यार के कारण जिन्दा है और उसके कहने पर रणबीर ने उसे बचाया है. तब सबकी निगाहें रणबीर के प्रति आभार की भाव से भर जाती हैं. आतंकी रणबीर को घसीटकर हाल में ले जाते हैं.

Kumkum Bhagya 9th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर बना बंधक Thanks to zee tv for images
Kumkum Bhagya 9th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर बना बंधक Thanks to zee tv for images

 

उधर प्राची रोते हुए उस कमरे में पहुँच जाती है जहाँ काया और कुछ लोग छुपे रोते हैं. गेट खुलने पर वह रोटी हुई काया को बताती है की वह यहीं है, और उसी ने उसकी जान बचाई है, वह बहुत अच्छा है बल्कि वही बुरी है. काया को प्राची की ये सारी बातें समझ में नहीं आती हैं की वह किसके बारे में बात कर रही है.

जब प्राची कहती है की वह उसे बचने जा रही है क्योंकि उसकी जान खतरे में है, तब काय समझती है और कहती है की उसे बाद में ढूंढने जायेंगे पहले वह अंदर आये क्योंकि उन्हें भी बचाना है जो उनके साथ है. आताकियों का बॉस परेशान होता है की रणबीर मिला या नहीं उसी बीच उसे कैमरे पर रणबीर बेहोशी के हालत में दिख जाता है. और वह खुश हो जाता है.

वह पूरी दुनिया में राज करना चाहता है और इसलिए कहता है की आज के घटना के बाद लोगों को पता चल जायेगा की इसके पीछे उनका यानि “कायदा-ए-जमात”, कायदा ग्रुप का हाथ है, जिससे लोग उनसे कांपेंगे. सभी आतंकी प्लानिंग करते है की रणबीर को कैसे मारेंगे ताकि कमिश्नर की रूह काँप जाए जब उसे पता चले की इसके पीछे हम हैं.

इसी बीच पुलिस कमिश्नर को मंत्री जी मामले को तत्काल देखने की आर्डर दे रहे होते हैं और कमिश्नर कहते हैं की उन्होंने पहले ही अपने बेस्ट ऑफिसर को इस काम में लगा दिया है. थोड़ी देर में कार में एक फोन बजने लगती है जिसे उठाने पर आतंकी कमिश्नर को धमकी देते हुए बताने लगता है की ये हमला उसने ही करवाई है. और कायदा ग्रुप इसकी जिम्मेदारी लेता है. जिसपर कमिश्नर खून खराबा रोक कर बात करने के लिए कहते हैं.

पर वह आदमी कहता है बातें बाद में होंगी अभी वह केवल हमले गिने. उधर पल्लवी अन्दर जाके सबको मारकर अपने बेटे रणबीर को बचा लाने की बात करती है.  जिसपर आर्यन और विक्रम उसे समझाने लगते हैं. कुमकुम भाग्य नाटक में ये हिम्मत कई बार दिखती है. उसी बीच पुलिस वाले के फ़ोन पर कमिश्नर का कॉल आता है जिसमे उनहोंने हमला कायदा ग्रुप के द्वारा किये जाने की पुष्टि की, और खा वह वहन संभाले वे अलर्ट घोषित करवा रहे हैं.

Kumkum Bhagya 9th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर बना बंधक Thanks to zee tv for image.
Kumkum Bhagya 9th February 2023 कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड रणबीर बना बंधक Thanks to zee tv for image.

 

और यह खबर सबको लगते ही सबके होश उड़ गए की इतने खतनाक गैंग का हाथ है इसमें. तभी खबर आती है की उन लोगों ने कई रेलवे स्टेशन में ट्रेनों को उड़ा दिया है. सबकी रूह काँप जाती है. उधर अन्दर में प्राची और काया लोगों को बहार निकालते हैं. प्राची काया को भी जाने कहती है जिसपर मेनेजर के अन्दर होने की बात कहते हुए वह रुक जाती है.

और रोमांटिक इमोशनल हो जाती है. प्राची ने जैसे ही अपने मोबाइल पर न्यूज़ देखकर काया को यह बात बताई की ये कोई चोरी डकैती का मामला नहीं है बल्कि कायदा ग्रुप का आतंकी हमला है, काया डर से कांपने लगती है. और उसे फ़ोन लगाने लगती है जिसे वह कभी भी फोन लगाना नहीं चाहती थी. शायद उनके पिता हों.

पर फोन नहीं लगता जिससे गुस्सा होकर वह फोन पटक देती है.तभी लाउडस्पीकर से आवाज आती है की किसी का फोन कम नहीं करेगा. और अब वक्त आ गया है की तीन मिनट के अन्दर सभी लोग हॉल में आ जायें क्योंकि सबका प्यारा और चहेता सिंघानियाँ का दामाद रणबीर कोहली उनके कब्जे में है. जिसे सुन कर प्राची और काया के कान फट जाते हैं. प्राची के साथ आगे क्या होगा ये तो पता नहीं लेकिन kumkum bhagya prachi के बिना अधुरा रह जायेगा.

Kumkum Bhagya 9th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का सार व टिप्पणी:

रणबीर सैंडी को बचाते हुए खुद आतंकियों के जाल में फंस जाता है. कुछ देर पहले ही प्राची रणबीर से मिली थी इसलिए उसके प्यार के जख्म अभी हरे थे. भले ही कोई इन्सान अपने सुख और दुःख को कितना ही छुपाये पर समय में किसी न किसी रूप में सामने आ ही जाता है.
जैसे काया का रणबीर के लिए प्यार आज कठिन घडी में बाहर आ ही गई. और शायद अपने पिता के लिए भी क्योंकि चाहे कुछ भी हो जाए संकट में इंसान को अपने माँ बाप ही याद आते हैं. हो सकता है इस घटना के बाद आगे काय और उसके पिता के बीच दूरियां कम हो जाए.

क्योंकि मौत को सामने देख कर काया को जिंदगी दुश्मनी निभाने के लिए बहुत छोटी लगने लगे. और वह सब से प्यार से मिल जुलकर जिंदगी के हर रंग का मजा लेना चाहे क्योंकि पता नही की कब मौत की शाम आ जाए. दोस्तों हमे भी ऐसा ही करना चाहिए.

दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या आतंकी रणबीर को मार देंगे? क्या काया और प्राची रणबीर को बचा लेंगे ? लोग आतंकियों से कैसे बचेंगे? क्या प्राची आज रणबीर से मिलेगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा. कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी की कहानी पात्रों के कारण और रोचक हो गई है.

 

तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम कुमकुम भाग्य धारावाहिक की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.

और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

FAQs:

 

Kumkum Bhagya 9th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का पिछला भाग

Kumkum Bhagya 9th February 2023 (कुमकुम भाग्य) का अगला भाग

Kumkum Bhagya 9th February 2023 (कुमकुम भाग्य) पूरा एपिसोड यहाँ देखें

Leave a Comment