Kundali Bhagya 1431 के बाद कभी किसी से वादा मत करना क्योंकि वादे अक्सर टूट जाते हैं. लेकिन जो खास हो उनसे मिलने की कोशिश जरुर करना क्योंकि ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ जी हाँ यही बात अर्जुन ने अपनी दोस्त अंजलि से कही कि वह हमेशा दोस्त के रूप में उसके साथ रहेगा. पर वादा नहीं कोशिश करेगा. उन दोनों को गले लगते प्रीता देख लेती है.
आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “माता-पिता की सेवा और उनकी आज्ञा का पालन जैसा दूसरा कोई भी धर्म नही है” – महर्षि वाल्मीकि
Kundali Bhagya 1431 के शुरुआत में आज हुए बात को सोचते हुए ऋषभ गाड़ी चला रहा होता है और उधर पृथ्वी शिकारी बिल्ली की तरह उस पर झपटने के लिए तैयार रहता है. वह ट्रक ऋषभ के सामने ऐसे ले आता है कि वह संभल नहीं पाता और पोल से टकराकर उसे चोट लग जाती है.
पृथ्वी खुद ही उसे बचने आता है और मन ही मन मुस्काता है की उसका प्लान सफल हो रहा है. उसे अस्पताल ले जाने के बहाने डॉक्टर से सेटिंग करके बेहोशी का इंजेक्शन लगवाकर अपने घर ले जाता है.
उधर अर्जुन प्रीता से अकेले में बैठकर बातें करते हुए पूछता है कि क्या प्रीता को जलन हो रही है? जिसके जवाब में वह मुकर जाती है, जबकि सच में वैसा ही हो रहा होता है. तब अर्जुन उसे समझाता है ऐसा जलन होना अच्छी बात है. ये दिखाता है की हम उनसे कितना प्यार करते हैं. और उसकी सुन्दरता की तारीफ करके चला जाता है.
पर प्रीता को जो अर्जुन से सुनना था वह उसने नहीं बोलता. प्रीता को सच सुनना था की वही करन है. इससे वह दुखी हो जाती है और इस भाव से सिसकने लगती है कि और कितना तड़पाओगे सच क्यों नहीं बोल देते आखिर एक दिन तो ये सच्चाई सबके सामने आनी ही है. Kundali Bhagya 1431 अपने साइलेंट रोमांस के लिए बहुत अच्छी है. आगे बढ़ते रहिये आपको और मज़ा आयेगा.
पृथ्वी की पत्नी ऋषभ के पास बैठी होती है तब पृथ्वी गुस्से में उसे ताड़ना बंद करके कुछ नाश्ता बनाने के लिए कहता है. फिर थोड़ी देर में ऋषभ को होश आ जाता है. और वह चौंक जाता है की वह कहाँ है? पृथ्वी उसे एहसान जताते हुए कल रात को हुए एक्सीडेंट के बारे में बताता है.
और जैसे ही ऋषभ जाने लगता है पृथ्वी कहता है की उसका एक्सीडेंट हुआ नहीं है बल्कि करवाया गया है, क्या वह जानना नहीं चाहता की किसने करवाया है? जिसपर उसने अर्जुन का नाम लिया. जिसे ऋषभ ने मानने से इंकार कर दिया और पूछने पर पृथ्वी ने कहा की उसे उस गुंडे ने बताया की अर्जुन ने उसकी सुपारी उसे दी है ताकि वह प्रीता से शादी कर सके.
इसके बाद भी ऋषभ को यकींन नहीं होने पर पृथ्वी उसे दिल थाम कर बैठने के लिए कहता है क्योंक अब जो वह बताने वाला है उसे सुनकर उसके होश उड़ जायेंगे. वह बताता है की अर्जुन करन नहीं है. और जिस बर्थ मार्क को दिखाकर वह करन बनने की बात करता है वह उसने उसे एक टैटू आर्टिस्ट से बनवाया है.
इसके बाद वह विडियो भी दिखाता है इसमें टैटू आर्टिस्ट ने इस बात का खुलासा किया था, फिर भी ऋषभ को यकींन नहीं आया. पृथ्वी ने बहुत कोशिश की और ये भी कहा की वह अर्जुन व प्रीता जी की शादी को रोक सकता है यदि ऋषभ उसमें मदद करे.
वह ऋषभ को अपनी प्लान बताता है की उसे गलती से प्रॉपर्टीज के पेपर्स पर अर्जुन के साइन लेने हैं फिर काम हो जायेगा, और सारी संपत्ति ऋषभ का हो जायेगा. इसमें उसका क्या फायदा है पूछने पर वह कहता है ‘प्यार’ उसे लूथरा फैमिली से प्यार है और यही मौका है की वह अपनी पुरानी गलतियों को सुधारना चाहता है. साथ ही उसके कुछ एक डेढ़ करोड़ के कर्ज हैं जिसे वह चुका के दूर चला जायेगा. जिसपर ऋषभ भड़क जाता है और अपनी फॅमिली से उसे दूर रहने की हिदायत देता है.
Kundali Bhagya 1431 में ही दूसरी ओर सृष्टि सजावट के फूलों को फेकने लगती है और कृतिका के पूछने पर बताती है की वह नहीं चाहती की ये शादी हो. और कुछ समय मे वहां बाकि लोग भी आ जाते हैं और तभी कृतिका प्रीता से कहती है की प्लीज वह अर्जुन से शादी के लिए मना कर दे क्योंकि वह अच्छा लड़का नहीं है.
Kundali Bhagya 1431 के बादअब देखना ये है की क्या प्रीता शादी के लिए मना करेगी? क्या ऋषभ अर्जुन से सबूत मांगेगा? पृथ्वी अगली चल कौन सी चलेगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
जाने से पहले ज़रा मुस्कुराएँ:
एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
.
.
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!
Kundali Bhagya 1431 का अगला भाग
Kundali Bhagya 1431 की पूरी विडियो यहाँ देखें