Kundali Bhagya 1432 | Kundali Bhagya Written Update

Kundali Bhagya 1432 के पिछले भाग में सृष्टि शादी के लिए मना करती है. क्या प्रीता शादी के लिए मना करेगी? क्या ऋषभ अर्जुन से सबूत मांगेगा? पृथ्वी अगली चल कौन सी चलेगा? आज इन सभी सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करें..

 

आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “आप अपनी लाइफ में जो कुछ भी चाहते है उसे प्राप्त कर सकते है बस आप दुसरे लोगो की मदद करना शुरू कर दें” – जिग जिगलर

 

Kundali Bhagya 1432 की शुरुआत में राखी को अपनी फीलिंग्स पर भरोसा होता है कि अर्जुन ही उसका अपना बेटा करन है. पर करीना नहीं मानती, सृष्टि शादी के बाद अर्जुन सबको घर से बाहर निकाल देगा ऐसी भविष्यवाणी करती है. जिसे अर्जुन ने सुन लिया और सबके सामने घोषणा किया कि वह जुबान का पक्का है शादी तो प्रीता से ही करेगा. रही बात प्रॉपर्टीज की, तो वह सब कुछ प्रीता के नाम कर देगा और किसी को घर से नहीं निकालेगा. फिर वकील को फोन करके पेपर्स तैयार करने के लिए कहता है.

उधर पृथ्वी अंजली के घर पहुँचता है, तब पता चलता है की वह तो अर्जुन की शादी में लूथरा हाउस गई है. जिसके बाद पृथ्वी दादी से अंजलि को कॉल करने के लिए कहती है क्योंकि उसने 10 बार कोशिश कर ली अंजलि उसके फोन का जवाब नहीं दे रही है.

ऋषभ के पिता उससे बात करते हैं और पूछते हैं की क्या बात है वह इतना परेशान क्यों है? तब उसके मना करने पर कहते है.बेटा मै तुम्हारा बाप हूँ. मुझे सब मालूम है अब बता. सच में दोस्तों माता पिता से हम कुछ भी नहीं छुपा सकते पुरे धरती में वही हमारे सबसे बड़े शुभचिंतक हैं इसलिए उन्हें सब पता चल जाता है. तब ऋषभ ने बताया की उसे यह एहसास होता है कि अर्जुन ही करन है क्योंकि करन उससे ऐसे ही गले मिलता था.

और रही बात सबूत की तो कल रात उसका एक्सीडेंट होगया था. फिर पृथ्वी उसे हर संभव प्रयास करने लगा ये मनाने की कि अर्जुन करन नहीं है. और पृथ्वी की आदत है वह कभी लूथरा परिवार का भला नहीं सोचता हमेशा उल्टा ही करता है. और इस तरह उसका समझाना बयां करता है की अर्जुन ही करन है. Kundali Bhagya 1432 के एपिसोड में दोनों बाप बेटे की बातें कमरे के बाहर खड़ी होकर अंजलि चुपचाप सुन रही थी.

ऋषभ ने बताया की अर्जुन की सिग्नेचर और फिंगरप्रिंट मैच हो गई है और उसकी माँ ने कहा था की उसका बर्थ मार्क भी मैच करता है. और यही बात शायद प्रीता जी को भी एहसास हो गई है इसलिए उन्होंने शादी के लिए हाँ की है. ये सारी बातें अंजलि सुन लेती है और दौड़कर भाग जाती है. सारी बातें सुनकर अर्जुन के पिता का गला भर आता है और उनके मन में अपने बेटे के लिए अगाध प्रेम उमड़ जाता है. लेकिन एक सवाल अब भी उन्हें परेशान करता रहा है कि, अगर अर्जुन ही करन है तो उसने यह बात हम सब से छुपी क्यों ? आखिर वजह क्या है ?

राखी प्रीता के सुन्दरता की तारीफ करती है और दुनिया की सारी खुशियाँ उसे मिल जाए ऐसा आशीर्वाद देती है. भगवान के घर देर है अंधेर नहीं. आज प्रीता को उसका प्यार, उसका पति मिल गया राखी को अपना बेटा. प्रीता अपनी बहन सृष्टि को समझाती है की अर्जुन ही करन है. तब फिर वह अपनी पहचान क्यों छुपा रहा है ऐसा पूछने पर प्रीता कहती है यही तो उसे भी समझ नहीं आ रहा है लेकिन जल्दी ही आ जायेगा. राखी कहती है एक माँ और पत्नी का दिल कभी धोखा नहीं खा सकता.

Kundali Bhagya 1432 में ही उधर पृथ्वी अपने दोस्तों से शम्भू भाई को देने के लिए पैसे उधार मांगता फिरता है. फिर अंजलि का उसे फोन आता है. और पृथ्वी पैसों को लेकर इतना परेशान रहता है की उससे बहस करने लगता है. अंजलि ने उसे इस बात के लिए डांटा की ऋषभ के साथ की गई उसके हरकत के कारण ऋषभ का शक यकींन में बदल गया है की अर्जुन ही करन है. फिर पृथ्वी अंजलि की मदद न करने की धमकी देकर फोन कट देता है.

ऋषभ अर्जुन के कमरे में जाकर उसे प्यार भरी निगाहों से देखते हुए बात करता है. लेकिन उसका मन तो करते रहता है की कब एक बार अर्जुन ये बोले की वही करन है और तब वह उसे जोर से थप्पड़ मार कर गले लगा ले और इतने दिनों का प्यार उस पर लुटा दे.

ऋषभ कहता है की उसने प्रीता जी से शादी करने के लिए इसलिए मना किया क्योंकि आज भी उसके दिल में उसके भाई करन के लिए पवित्र प्यार है और वह प्रीता को अपने भाई की अमानत मानता है और बहुत इज्जत करता है. उन दोनों का रिश्ता बिना नाम के बहुत ऊपर है. इसके बाद अर्जुन की भी आँखें भर आती है.

किसका मन भला अपनी प्रेमिका का अपने प्रति प्यार की बात किसी तीसरे से सुनकर न भर आएगा. परन्तु अर्जुन ने किसी तरह भेद न खुल जाने के डर से अपने आप को संभाला और मुहूर्त का समय हो रहा है ऐसा बहाना करके वहां से चला जाता है.

 

Kundali Bhagya 1432 के बाद अब देखना यह है कि क्या अंजलि अपने दिल को संभाल पायेगी ? क्या ऋषभ अर्जुन से सबूत मांगेगा? पृथ्वी अगली चल कौन सी चलेगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

जाने से पहले ज़रा मुस्कुरा कर जायें:

यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो.
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!

Kundali Bhagya 1432 का पिछला भाग                            Kundali Bhagya 1432 का अगला भाग

 

Kundali Bhagya 1432 पूरी एपिसोड यहाँ देखें

Leave a Comment