Kundali Bhagya 1433 | Kundali Bhagya Written Update

Kundali Bhagya 1433 के पिछले भाग अर्जुन आँखों में आंसू लिए नीचे उतरता है. क्या अंजलि अपने दिल को संभाल पायेगी? क्या ऋषभ अर्जुन से सबूत मांगेगा? पृथ्वी अगली चाल कौन सी चलेगा? इन सभी सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करें..

पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “साहसिक कारनामे उस समय कभी मज़ेदार नहीं लगते हैं, जब आप उन्हें कर रहे होते हैं।” ~सी. एस. लुईस

Kundali Bhagya 1433 के शुरुआत में अर्जुन के कमरे से जाने के बाद ऋषभ पुराने दिनों को याद करते रहता है. वह उस दिन को याद करता है जब उसकी माँ ने बताया था कि अर्जुन और करन के सिग्नेचर और फिंगरप्रिंट मैच हो गए हैं और ऋषभ अर्जुन को इतनी बड़ी बात सबसे छुपा के सबको तकलीफ देने के लिए उसे एक थप्पड़ लगाने जा रहा था. तभी उसके माँ पापा ने उसे यह कहकर रोक दिया था कि कुछ तो बात होगी कुछ तो कारण रहा होगा कि उसने इतनी बड़ी बात छुपाई. और फिर आंसू पोंछते हुए चला जाता है.

उधर 9 बजे का समय दिया था शम्भू भाई ने पृथ्वी को. उसकी बीबी बहुत परेशान थी की थोड़ी सेर में वह गुंडा आ जायेगा फिर पता नहीं पृथ्वी के साथ क्या करेगा. उसका हाथ पैर तोड़ेगा क्योंकि उनके पास पन्द्रह लाख तो दूर पन्द्रह हजार भी नहीं हैं.

तभी वह गुंडा आ जाता है और पृथ्वी घर में छुप जाता है. उसके लोग घर में खोजते हैं पर नहीं मिलने पर शम्भु बोलता है की वह उसकी बीवी को अपने साथ लेकर जा रहा है और वह 9 बजे तक पैसे ले कर आये और अपनी पत्नी को ले जाए नहीं तो वह उसे मार देगा.

पृथ्वी के हाथ पांव जोड़ने के बावजूद वह नहीं मानता और उसकी पत्नी को लेकर चला जाता है. और ये पृथ्वी कितना बेशर्म और भुक्कड़ इन्सान है जो फिर कुछ खाने लगता है. सोचने की बात है कि कोई उसकी बीवी को उठाकर ले गया है और उसे छुड़ाने के बजाय खा रहा है, खैर.

इधर अर्जुन प्रीता के कमरे के सामने से गुजरते हुए प्यारभरी निगाओं से देखने लगता है और मन में गाना गाने लगता है. तभी प्रीता का झुमका गिर जाता है जिसे प्यार से अर्जुन खुद अपनी हाथों से प्रीता के कान में पहनाता है.

पृथ्वी इधर नई-नई तरकीब सोचते रहता है और कहता है की अंजलि अब उससे मदद ले या न ले पैसे तो उसे देने पड़ेंगे. उधर प्रियंका अंजलि को सलाह देती है कि उसे पृथ्वी की मदद लेनी चाहिए. फिर अंजली और दादी अर्जुन की शादी में जाने के लिए तैयार हो जाते हैं.

पृथ्वी बहुत गुस्से से झुंझलाते हुए शम्भू भाई के अड्डे पर पहुँचता है पर उसके पास पैसे नहीं होते हैं. वह अपनी पत्नी शर्लिन को देखने की बात कहता है. और जैसे ही वह उसे देखता है उसके गुस्से का पारा बढ़ जाता है क्योंकि उन लोगों ने उसकी पत्नी के मुह बंद करके हाथ पांव बांध दिए होते हैं. पृथ्वी उसे खोलने के लिए कहता है पर पैसे नहीं होने की वजह से शम्भू भाई आग बबूला हो जाता है. यह सीन Kundali Bhagya 1433 का एक दर्दनाक सीन है जहाँ किसी और की करनी कोई और भुगतता है.

पृथ्वी एक मौका देने के लिए कहता है और बताता है की उसके पास एक प्लान है जिससे वे सब कम से कम एक करोड़ कम सकते हैं.लगता है तू ऐसे नहीं मानेगा ऐसा कहते हुए शम्भू शर्लिन पर फायर कर देता है. कुछ पल के लिए पृथ्वी का होश उड़ जाता है. पर शर्लिन ठीक होती है. शम्भू कहता है निशाना चूका नहीं है तुझे एक मौका दिया है.

पृथ्वी अपना प्लान बताते हुए कहता है की पूरा कोहली हाउस अर्जुन की शादी में व्यस्त है किसका फायदा उठाकर हम वहां चोरी करेंगे. चूँकि उसके बिना वहां जाना नामुमकिन था इसलिए 25 टका मै लूँगा बाकि तुम सब रख लेना. इस बात पर थोड़ी बहसबाजी भी हुई पर बात बन गई.

 

उधर महूरत बीता जा रहा है और पंडित जी वर पूजा करने के लिए अर्जुन को मंडप में बुलवाते हैं. अर्जुन राखी से पूछता है कि वे इस शादी से खुश तो हैं न, जवाब में हाँ मिला और कहा की वह और भी ज्यादा खुश होना चाहती है जिसके लिए आज से अर्जुन को उन्हें मॉम बुलाना होगा.

माँ बेटे को बातें करते देख बाकि लोग सोच में पड़ जाते हैं की आखिर चल क्या रहा है? और अगर अर्जुन ही करन है तो उसे भी डांट सहनी होगी क्योंकि करन मेरी डांट सुनता था, ऐसा ऋषभ कहता है.

अर्जुन वर पूजा के लिए बैठ जाता है. तभी पीछे से सृष्टि और कृतिका शादी रोकने की प्लान के बारे में चर्चा करते हैं पर दुर्भाग्य से किसी के पास कोई प्लान नहीं होता है और एक दूसरे को कोसने लगते हैं. उधर पृथ्वी और उसका गैंग मास्क और अन्य चोरी के लिए जरुरी सामानों के इंतजाम में जुट जाते हैं.

पंडित जी ने वर पूजा होने के बाद कन्या को बुलवाया. लाल जोड़े में सीढ़ियों से उतरती हुई प्रीता वाकई बहुत खुबसूरत लगती है.

 

Kundali Bhagya 1433 के बाद अब देखना यह है कि क्या शादी में गुंडे ड्रामा करेंगे? क्या शादी रुक जाएगी? पृथ्वी अगली चाल कौन सी चलेगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा. अगला एपिसोड बहुत ही जबरदस्त और रोमांचक होने वाला है.

तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

जाने से पहले जरा मुस्कुरा कर जायें:

संता ने बंता से पूछा की वह खाली पेट में कितने केले खा लेगा?
बंता ने जवाब दिया 6 केले
संता ने कहा की तुम केवल एक केला खा सकते हो क्योंकि एक केला खाने के बाद तुम्हारा पेट खली कहाँ रहेगा.

 

Kundali Bhagya 1433 का पिछला भाग                 Kundali Bhagya 1433 का अगला भाग

 

Kundali Bhagya 1433 पूरी विडियो यहाँ देखें 

 

Leave a Comment