Kundali Bhagya 1435 | Kundali Bhagya Written Update

Kundali Bhagya 1435 के पिछले भाग  में राखी नारियल फेंककर मारती है. गुंडों का हाई वोल्टेज ड्रामा कब तक चलेगा? क्या शादी रुक जाएगी? पृथ्वी अगली चाल कौन सी चलेगा? क्या परिवार इस मुसीबत से बच पायेगी? इन सभी सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करें..

पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “पहले आपको स्वयं बदलना होगा, जैसा की आप दुनिया को देखना चाहते है”.- महात्मा गांधी

Kundali Bhagya 1435 के शुरुआत में पिछला ड्रामा जारी रहता है. और सभी एक दूसरे के साथ आंधी चौपट खेलने के जैसे मार-पीट करते रहते हैं. उसी बीच सृष्टि और कृतिका किचन से आते हैं. यहाँ हो रहे भगदड़ को देखकर कृतिका अपने हाथ में रखे डिब्बा की पूरी सुपाड़ी फ्लोर पर बिखेर देती है ताकि गुंडे गिर जायें. फिर मौका पाकर सब अपने-अपने कमरे में भागने लगते हैं.

जैसे ही राखी, उनके पति, दीदी और मम्मी जी कमरे में जाते हैं, इतने भयंकर माहौल में भी भरपूर कॉमेडी हो जाती है. पति के मना करने के बावजूद बार-बार राखी गुंडों से लड़ने जाने के लिए तैयार हो जाती है. और बताती है गुंडों से लड़ना तो उनकी पुराणी आदत है. बाहर पृथ्वी के हाथ में गन लग जाता है. वह हवाई फायर करके सबको ढूंढ़कर लाने कहता है.

सभी लोग ग्रुप बनाकर कमरों में छुपने लगते हैं. पर गुंडे टारगेट बनाने के लिए दुल्हन यानि प्रीता को धुन्धने लगते हैं ताकि उसे बन्दूक की नोक पर रख कर सबको काबू कर सकें. Kundali Bhagya 1435 सचमुच बहुत कॉमेडी, सस्पेंस और ड्रामा से भरा हुआ है. यदि आप देखना चाहें तो नीचे लिंक भी मिल जायेगा.

उधर दो गुंडे उस कमरे में पहुँच जाते हैं जहाँ अंजलि और प्रीता रुके होते हैं. प्रीता को बन्दूक की नोक पर रख लेते हैं. प्रीता, अंजलि को टेबल में रखे चाकू देने का इशारा करती है पर नहीं मिलने से वह कारपेट खींचकर गुंडों को गिरा देती है और दोनों भाग जाते हैं. प्रीता अंजलि से पूछती है क्या वह चाहती थी की उसे गुंडे मार दें. और अंजलि के चेहरे पर ख़ामोशी छा जाती है. दोस्तों किसी ने खूब कहा है कि “ख़ामोशी हाँ की अलामत होती है”.

वैसे ये बात तो सच ही है की अगर प्रीता को कुछ हो जाए तो अंजलि की तो बल्ले-बल्ले है, फिर वह बिना किसी रूकावट के अर्जुन से शादी कर सकती है. खैर, उधर भागते हुए कृतिका का पैर लड़खड़ा जाता है और पृथ्वी उसे पा जाता है. पर सृष्टि की उसे न मारने की रिक्वेस्ट करने पर पृथ्वी उसे होस्टेज बनने के लिए कहता है और वह राजी हो जाती है.

दूसरी ओर कमरे में पापा के डांटने पर ऋषभ अपनी माँ के बहादुरी की तारीफ कर देता है. और सृष्टि की ये कहने पर की वह तो दुनिया की सबसे बड़ी, अर्जुन के मुंह से निकल जाता है ‘जासूस बनना चाहती थी’. और भला ये बात करन के अलावा अर्जुन कैसे जान सकता था. इसलिए सब हक्के-बक्के रह गये. शायद यह एक और सबूत था की अर्जुन ही करन है.

उधर प्रीता के पूछने पर अंजलि बताती है की वह उसे नुकसान पंहुचाना चाहती थी क्योंकि वह उसे पसंद नहीं करती. अर्जुन उसका दोस्त है जिससे वह शादी करना चाहती थी और वह बीच में आ गई. अर्जुन अंजलि को टोकता है. Kundali Bhagya 1435 में देखना होगा आगे क्या होता है.

इसी बात को लेकर प्रीता, अंजलि और अर्जुन में कुछ कहा-सुनी हो जाती है. क्या कमल हैं ये लोग भी नहीं? घर में हथियार बंद गुंडे घुस आये हैं और इस सिचुएशन से निपटने को छोड़कर आपस में बहस कर रहे हैं. अर्जुन अंजलि को समझाने लगता है और कहता है वह सब जानती है. इनकी बातें सृष्टि सुन रही होती है और मन में कहती है जरा खुल के बोलो क्योंकि उसे कुछ नहीं पता है.

उधर पृथ्वी होस्टेज बनाकर कृतिका को हॉल में ले आता है. और सबको बुलाने लगता है. इधर अंजलि आई लव यू बोलते हुए अर्जुन को कहती है की वह उससे बहुत प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है. अंजलि के पूछने पर की क्या वह प्रीता से उससे ज्यादा प्यार करता है? अर्जुन कहता है उतना जितना तुम नाप नहीं सकती. अंजलि रूठ कर चली जाती है.

सृष्टि अर्जुन के मुंह से प्रीता के खिलाफ बातें सुनना चाहती थी जो नहीं हुआ. फिर उसे भी धीरे-धीरे यकीं होने लगा की अर्जुन ही करन जीजू है शायद. प्रीता कमरे में फोन ढूंढ रही होती है तभी वहां ऋषभ आता है और वह भी फोन खोजने लगता है ताकि पुलिस को फोन कर सके. अचानक गुंडे भी पहुँच जाते हैं जिसे अर्जुन ने पीछे से मारकर बेहोश कर दिया.

भागते हुए ऋषभ का पैर फिसल जाता है जिसे अर्जुन संभाल लेता है और उन्हें पुराने दिनों की बातें याद आने लगती है की कैसे ये सब पहले भी करन के साथ हुआ था. तभी पीछे से एक हमलावर प्रीता पर हमला कर देता है. अर्जुन उसे बचा लेता है और बुरी तरीके से उसकी पिटाई करने लगता है. तभी ऋषभ और प्रीता को अपना पास्ट याद आ जाता है जब करन ऐसे ही उसके नाम से किसी को पीटा था. और वह अचानक बोल पड़ती है “करन” जिससे वह रुक जाता है.

दोस्तों Kundali Bhagya 1435 के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या अर्जुन काबुल करेगा कि वही करन है? क्या अंजलि प्रीता को मरवा देगी? गुंडों का इलाज कैसे होगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

जाने से पहले जरा मुस्कुरा कर जायें:

टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।

 

Kundali Bhagya 1435 का पिछला भाग                Kundali Bhagya 1435 का अगला भाग

 

Kundali Bhagya 1435 पूरा एपिसोड यहाँ देखें 

Leave a Comment