Kundali Bhagya 1437 | Kundali Bhagya Written Update

Kundali Bhagya 1437 के पिछले भाग में सृष्टि को भी यकीन हो जाता है की अर्जुन ही उसके करन जीजू हैं. क्या अंजलि गुंडों को भगा देगी? क्या होगा जब सबको असलियत पता चलेगी? क्या अब शादी हो जाएगी या कोई नयी मुसीबत आ जाएगी? इन सभी सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करें..

पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आज का विचार: “कोई भी जन्म से बुद्धिमान नहीं होता, क्योंकि ज्ञान अपने प्रयासों से ही प्राप्त होता है” – टी. कृष्णमाचार्य

Kundali Bhagya 1437 के शुरुआत में सृष्टि प्रीता से कहती है, कि उसने गलती से अंजलि और अर्जुन की बातें सुन ली है. हालांकि ऐसा करना गलत है इसके लिए भगवान उसे माफ़ करें, लेकिन यह जरुरी भी तो था और अच्छा हुआ क्योंकि तभी आज इतने दिनों की गलत सोच पर से पर्दा उठेगा. उसने कहा की अंजलि प्रीता की बुराई कर रही थी पर अर्जुन ने उसे चुप करा दिया जैसे उसके जीजू करते थे.

प्रीता ने कहा चलो कम से कम उसे अभी यह बात समझ आई, पर उसे तो बहुत पहले से पता है की अर्जुन ही उसका पति करन है. पर अब उसे ये पता लगाना है की आखिर करन अर्जुन बनने की नाटक क्यों कर रहा है. और ऐसी क्या बात है जो वह हम सब से छुपा रहा है.

बाप रे ये कैसा प्यार है, जहाँ एक दूसरे को पाया नहीं, छीना जाता है. अंजलि फोन करके प्रियंका को बुला लेती है और बताती है की उसी के आँखों के सामने अर्जुन यानि उसके प्रेमी से प्रीता की शादी होने जा रही है जिससे वह बहुत आहत और परेशान है. तब प्रियंका उसकी हमदर्द बनकर उसे सलाह देती है की वह कुछ करे, कैसे भी करके शादी रुकवाए ताकि उसकी शादी अर्जुन से हो सके. आखिर उसने अर्जुन को पाने के लिए इतना पापड़ जो बेला है, वह इसे जाया कैसे जाने दे सकती है.

प्रियंका अंजलि को समझती है की उसे अपना टेंशन साइड में रखकर पृथ्वी से हेल्प ले लेनी चाहिए. हालांकि पृथ्वी सनकी और चिडचिडा है पर काम का है वह उसकी मदद ले सकती है. उसी समय पुलिस वहां आ जाती है जिसे अंजलि ने ये कहकर, वापस भेज दिया की, गुंडे भाग गये हैं और माहौल कण्ट्रोल में है. अभी शादी का माहौल चल रहा है इसलिए बकि लोग नहीं आ पा रहे हैं.

अंजलि ने कहा की वे प्रियंका को अपने साथ ले जायें वह उन्हें पूरी डिटेल्स दे देगी और रिपोर्ट लिखवा देगी. ठीक है कहकर पुलिस वाले चले जाते हैं.

Kundali Bhagya 1437 में ही आगे उधर प्रीता की दादी प्रीता के पास पहुँच जाती है. प्रीता उन्हें देखकर उनके सीने से लग खूब रोने लगती है और पूछने पर बताती है की उसे लगा था की वो शादी में नहीं आएँगी. और दादी ने कहा भला ऐसा हो सकता है क्या? की उनकी पोती की शादी हो और वो न आयें? चूँकि दादी नहीं आएँगी ऐसा प्रीता को अंजलि ने ही कहा था इसलिए, दादी उसे भोंपू लेकर मारने लगीं और एक प्रीता ने भी दे दिया.

फिर दादी ने बताया की जब वह लूथरा हौसे पहुँचीं, तो वहां देखा तो गार्ड्स वहां बेहोश पड़े थे. तब वे मामले को भांपते हुए की कुछ तो गड़बड़ है, बिना देर किये सीधे पुलिस स्टेशन पहुँच गई. जहाँ पहुचने पर पता चला की पुलिस तो पहले ही लूथरा हाउस के लिए निकल गई है. और जब वे वापस आईं तो वहां अंजलि और एक और लड़की पुलिसवालों से कुछ बातें कर रहीं थीं. तब सृष्टि पुलिसवालों से मिलने नीचे गई.

Kundali Bhagya 1437 का मेन गेम तो इधर चल रहा था. सारे गुंडे आपस में ये कहकर झगड़ रहे थे की यहाँ से बाहर कैसे निकलें. और पृथ्वी बताता है की यह खिड़की कोई आम खिड़की नहीं है. यह दूसरे कॉरिडोर में बहार के तरफ से खुलता है. और ये क्या? तभी अचानक से खिड़की खुलती है और सामने अजली कड़ी होती है. वह गुंडों से कहती है की वह उनकी मदद करना चाहती है. और उन्हें आज़ाद करने आई है. लेकिन एक शर्त है की उन्हें भी उसकी मदद करनी पड़ेगी.

उनके मना करने पर अंजलि उन्हें गन दिखाकर मार देने की धमकी देती है और चिल्लाकर सब को बुलाने की बात करती है. फिर शम्भू के पूछने पर की वह आखिर चाहती क्या है? पृथ्वी अचानक बोल पड़ता है की इसे शादी रुकवानी है. अंजलि हैरानी से पूछती है की उसे कैसे पता. और क्या, फिर पृथ्वी अपना मास्क उठा देता है जिसे देखकर अंजलि चौंक जाती है.

दोस्तों Kundali Bhagya 1437 में आगे बहुत मज़ा आने वाला है. हमारे साथ बनें रहें. सृष्टि नीचे हॉल में जाकर समीर से पूछती है की क्या पुलिस वाले आये थे और उन्होंने गुंडों अरेस्ट कर लिए. समीर के मना करने पर सृष्टि सोचती है ये हो क्या रहा है. और ऊपर से अंजलि भी गायब है. उधर गुंडों और अंजलि में डील हो जाती है. अंजलि उन्हें उनका गन दे देती है. और कहती है की वो अभी नहीं पन्द्रह मिनट बाद आयें ताकि लोगों को उसपर शक न हो.

अंजलि सचमुच इतनी शातिर है की एक गन खुद भी रख लेती है ताकि जब अफरा-तफरी मचे तब वह मौका देखकर प्रीता को शूट कर दे. उधर शम्भू के ये कहने पर, की लड़कियां अच्छी होती हैं ये सिर्फ सुना था आज देख भी लिया. पृथ्वी कहता है की वह लड़की किसी के प्यार में है और जो इन्सान प्यार में होता है, वह इतना खतरनाक हो जाता है की किसी की तो क्या वह खुद की भी नहीं सुनता. और कहता है की वह रहने दे उसे यह नहीं समझ में आएगा.

इधर सृष्टि अंजलि को खोजते हुए नीचे गेट के पास पहुँचती है. उसी समय काव्या को लेने ऋषभ भी नीचे आता है और सृष्टि उससे टकरा जाती है. कृतिका और समीर भी एक दूसरे को खोजते वहां पहुँच जाते हैं. तभी काव्या की एंट्री होती है और वह ऋषभ से लिपट जाती है. सृष्टि कहती है की प्लीज जीजू अब सेंटी मत हो जाना.

दोस्तों Kundali Bhagya 1437 के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या अंजलि गुंडों को भगा देगी? क्या अंजलि प्रीता को गोली मारेगी? क्या अब शादी हो जाएगी या कोई नयी मुसीबत आ जाएगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

जाने से पहले जरा मुस्कुरा कर जायें:

अकबर: बीरबल मुझे बताओ अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे?
बीरबल:  महाराज मैं सब को बुला लेता हूं फिर बताता हूं.
बीरबल ने सब को बुलाकर 10 वें व्यक्ति का हाथ पकड़ कर कहा महाराज यही आदमी है जिसने सबसे ज्यादा काम किया है. अकबर ने कहा कैसे पता चला. जिसपर बीरबल ने जवाब दिया मैंने सब का मोबाइल चेक किया है केवल इसी का बैटरी 98% है.

 

 

Kundali Bhagya 1437 का पिछला भाग                Kundali Bhagya 1437 का अगला भाग

Kundali Bhagya 1437 पूरा एपिसोड यहाँ देखें

 

Leave a Comment