Kundali Bhagya Written Update 12th Feb 2023 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड: अंजलि बनी दुल्हन

kundali bhagya written update 12th feb 2023 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1444 का परिचय:

कुंडली भाग्य सीरियल जी टीवी पर प्रसारित बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. kundali bhagya written update 11th feb 2023 के पिछले भाग में पृथ्वी बच्ची पर गन रख देता है. अर्जुन के भेष में मंडप में पहुँच जाता है. क्या पृथ्वी पकड़ा जायेगा? क्या वह कोई नई चाल चलेगा? प्रीता की शादी किससे होगी? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..

Kundali Bhagya Written Update 12th Feb 2023 कुंडली भाग्य आज का एपिसोड अंजलि बनी दुल्हन Thanks to zee tv for image
Kundali Bhagya Written Update 12th Feb 2023 कुंडली भाग्य आज का एपिसोड अंजलि बनी दुल्हन Thanks to zee tv for image

 

kundali bhagya written update 12th feb 2023 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड विस्तार:

कुंडली भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में पृथ्वी प्रीता की बेटी पर गन तान देता है और प्रीता पर दबाव बनाने लगता है कि वह उससे शादी करें और जैसे ही प्रीता अपना हाथ पृथ्वी के हाथ में देकर शादी के लिए तैयार हो जाती है पृथ्वी पंडित से कहता है कि पंडित जी ना डरें और यह सब रस में गई तेल लेने वह सीधे सात फेरों की तैयारी करें जिस पर वह प्रीता के साथ फेरे लेने के लिए तैयार हो जाता है.

और जैसे ही पहला फेरा होने वाला होता है वहां पर जल रही अग्नि में से एक जलती हुई लकड़ी निकालकर प्रीता पृथ्वी के माथे पर दे मारती है, और वहीं पर पृथ्वी का सपना टूट जाता है . जी हां दोस्तों कुंडली भाग्य नाटक में क्या गजब का नाटक है इसे ही कहते हैं सीरियल या नाटक यहां पर इतना बड़ा दिन के उजाले में जागती आंखों से पृथ्वी ने देख लिया.

चलो अच्छा ही हुआ कम से कम कहानी खत्म होने से तो बच गया. तभी पृथ्वी प्रीता की ओर देखता है और कहता है कि प्रीता का हर एक एक्शन वैसा ही क्यों लग रहा है जैसे कि उसने अपने सपने में देखा था. और कहता है कि अपने हकीकत को अपने सपने जैसा नहीं बनाना चाहता इसलिए उसे थोड़ी देर के लिए ही सही सबका ध्यान किसी तरह भटकाना पड़ेगा.

और जैसे ही प्रीता का हाथ सेहरा उठाने के लिए बढ़ते रहता है वह हिलाकर वहां रखी कटोरी को गिरा देता है जिससे कि उसमें रखा दही अर्जुन यानि कि खुद पृथ्वी और प्रीता के कपड़ों में लग जाता है जिसे देखकर प्रियंका खुश हो जाती है कहती है कि भगवान जो खुद की हेल्प करना चाहते हैं तो इसमें कोई क्या कर सकता है. और वह अंजलि के कपड़े को साफ करने के बहाने वहां से उसे ले जाने लगती है.

जिस पर दादी कहती है कि जा बेटा प्रियंका के साथ चली जा वह बहुत खास दोस्त है और दादी पूछती है कि अंजलि कहां है तब प्रियंका ने कहा कि उसे कुछ जरूरी काम था दादी इसलिए बाहर गई है बस अभी आती ही होगी उधर प्रियंका प्रीता को उसका कपड़ा साफ करने के बहाने कमरे में ले जाती है और इधर पृथ्वी भी अपना कपड़ा साफ करने के बहाने ऊपर आ जाता है.

और सेहरा खोलकर सांस लेने लगता है कहता है कि अब जाकर जान में जान आई. प्रीताजी ने तो ऑलमोस्ट उसे आज पकड़ ही लिया था और वह भगवान को धन्यवाद करता है और कहता है कि आज उनकी वजह से वह बच गया और सोचने लग जाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी के छूने मात्र से किसी को यह एहसास हो जाए कि वह कौन है? आखिर अर्जुन और प्रीता का क्या रिश्ता है?

और यह सोचते सोचते उसकी नजर वहां पर पड़े अर्जुन पर जाती है जहां वह जाकर अर्जुन को जगाने लगता है और अर्जुन अचानक उठकर उसका गला दबाने लगता है लेकिन वह फिर से बेहोश हो जाता है तो पृथ्वी भगवान को बराबर धन्यवाद देता है और उस अर्जुन को फिर से बेहोश करके ठिकाने लगाने के लिए घसीट कर ले जाता है.

उधर प्रीता अपने कपड़ों में लगे हुए दही को साफ करने लगती है और प्रियंका से कहती है कि वह इसे थोड़ा सा पानी में धोकर आती है और बाथरूम के अंदर चली जाती है जैसे ही वह बाथरूम से निकलती है वह देखती है कि सेम उसी के जैसे शादी का जोड़ा पहने हुए अंजलि वहां पर खड़ी है और वह अंजलि से पूछती है कि यह क्या मजाक है? जिस पर अंजलि कहती है कि मजाक उसके लिए होगा अंजलि के लिए तो यह हकीकत है.

और क्या करने वाली है ऐसा पूछने पर अंजलि कहती है कि जैसे उसे कुछ पता ही नहीं है प्रीता कहती है उसे सब पता है लेकिन उसके मुंह से सुनना चाहती है अंजलि कहती है कि वह अर्जुन से कितना प्यार करती है आज अर्जुन जान जाएगा और उसे पाने के लिए किस हद तक जा सकती है आज दुनिया देखेगी और साथ में यह भी कहती है कि यह सब करना अच्छा नहीं लगता लोग गलत सोचते होंगे वह खुद भी गलत सोचती है लेकिन ऐसा करना उसकी मजबूरी है.

प्रीता कहती है कि क्या किया है उसने और उसी समय पिता के सर पर किसी चीज से अंजलि वार कर देती है और कहती है कि यह बेहोश क्यों नहीं हो रही है उसी बीच प्रियंका क्लोरोफॉर्म लाकर प्रीता के मुंह में दबा है जिससे वह बेहोश हो जाती है और वह दोनों मिलकर उसे उसे कहीं छुपाने लगते हैं.

उधर समीर और सृष्टि पेटी के ताले को खोलने के लिए चाबी वाले को ढूंढते हुए मार्केट जाते हैं लेकिन वहां तो सारा मार्केट बंद रहता है और समीर अचानक सृष्टि से पूछ लेता है कि उसे इस जगह को देखकर कुछ याद आया? और सृष्टि भड़क उठती है कि हे भगवान मेरी शादी तुमने किससे करा दी यह पति है या वनस्पति समीर को उल्टा सीधा ताने देने लगती है.

और कहती है कि पतिदेव मेरे समीर तुम्हें पता है कि किसी को किसी जगह के लिए पूछते हैं कि इस जगह को देखकर कुछ याद आया तब पूछते हैं जब कुछ ऐसा होता है कि उस जगह पर उन दोनों के साथ पहली मुलाकात हुई हो या और कुछ और हमारी मुलाकात तुम्हारे ऑफिस में हुई थी अगर तुम अपने ऑफिस के बाहर गाड़ी चला रहे होते और पूछते कि इस ऑफिस को देखकर तुम्हें कुछ याद आया था मैं कुछ कह सकती थी कि यहां हम पहली बार मिले थे.

लेकिन यहां चाबी वाले को देख कर याद क्यों दिला रहे हो जिस पर समीर कहता है कि हमें चाबी लेने जरूरी है लेकिन यहां तो कोई व्यक्ति दिख नहीं रहा है उसको कॉल करना पड़ेगा तभी तो हमारा काम हो सकता है सृष्टि कहती हैं कि उसने उसे मना किया है क्या जल्दी कॉल करें और समीर कॉल करता है.

उधर अंजलि दुल्हन के भेष में प्रीता बनकर तैयार हो जाती है थोड़ी देर में गेट पर खटखटाने की आवाज आती है और दादी उसे लेने आती है, तो पूछती है कि यह घूंघट क्यों डाल दिया अभी तक तो तुम बिना घूंघट के बैठी थी जिस पर प्रियंका कहती है कि इसलिए क्योंकि उन्होंने चाल चली है, जब दादी उसे घूर कर देखती है तब वह तुरंत बात बदलते हुए कहती है कि पंडित जी ने उससे कहा कि इस बार जब वधू मंडप में आये तो घूँघट डालकर आए क्योंकि ग्रहों ने अपनी चाल बदली है.

ऐसा कह कर दादी दुल्हन को यानी कि अंजलि को मंडप की ओर ले जाने लगती है. अर्जुन को ठिकाने लगाने के चक्कर में पृथ्वी उसे बेहोश करके बाथरूम में ले जाता है और कितना बेशर्म इंसान हैं की बेहोश अर्जुन के सीने में सर रखकर बातें करता है और कहता है कि उसके पास इतना टाइम नहीं है.

Kundali Bhagya Written Update 12th Feb 2023 कुंडली भाग्य आज का एपिसोड अंजलि बनी दुल्हन Thanks to zee tv for images
Kundali Bhagya Written Update 12th Feb 2023 कुंडली भाग्य आज का एपिसोड अंजलि बनी दुल्हन Thanks to zee tv for images

 

शादी करने के लिए जल्दी जाना होगा. दुल्हन बनी अंजलि खुश रहती है कि आज उसका पूरा होने जा रहा है दादी कहती है कि क्या हो गया है शादी पूरा हो ही नहीं पा रही है तब अंजलि मन ने कहती है कि अब शादी भी पूरी होगी क्योंकि दूल्हा भी सही है दुल्हन भी सही है और मंडप भी सही है.

kundali bhagya written update 12th feb 2023 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड सार व टिप्पणी:

प्रीता कुंडली भाग्य में अभी सेण्टर ऑफ़ अट्रैक्शन है जिसे पृथ्वी अपनी हरकतों से और खास बना रहा है. अब कुंडली भाग्य सीरियल में पात्रों का ड्रामा परवान चढ़ रहा है. इतना निर्दयी पृथ्वी अपना कमीनापन दिखाने के लिए कृतिका को बेहोश करके पेटी में बंद तो कर ही दिया होता है अब प्रीता के मासूम बेटी पर गन रख दिया है.

बेहोश अर्जुन को दोबारा ठिकाने लगाकर पृथ्वी मंडप में आ जाता है. दुल्हन के रूप में आती हुई अंजलि बहुत खुश होती है की आज उसकी शादी अर्जुन से हो जाएगी, उसे कहाँ पता की दूल्हा बदल गया है.

दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुंडली भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है क्या पृथ्वी बच्ची पर गोली चला देगा? या फिर उधर अंजलि भी भेष बदलकर प्रीता को गायब कर देगी और अंजली की शादी पृथ्वी से हो जाएगी? जो कि आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा इसलिए हमारे साथ बने रहे. इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

kundali bhagya episode 1444 में मुझे तो बहुत मजा आया आपको कैसी लगी? kundali bhagya written update 12th feb 2023 के कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं..

तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम kundali bhagya written update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.

और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

 

kundali bhagya written update 12th feb 2023 का पिछला भाग 

kundali bhagya written update 12th feb 2023 का अगला भाग

kundali bhagya written update 12th feb 2023 पूरा एपिसोड यहाँ देखें

 

Leave a Comment