Kundali Bhagya Written Update

Kundali Bhagya Written Update में आपका स्वागत है. यह एपिसोड Kundali Bhagya Written Update का 1439 वाँ भाग है.

 

पिछले भाग में अंजलि गन से प्रीता पर निशाना लगाती है. क्या अंजलि गोली चला देगी? गोली किसे लगेगी? क्या गुंडे कण्ट्रोल में आयेंगे या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब आज जानेंगे. तो चलिए शुरू करें..

Kundali Bhagya Written Update 1
Kundali Bhagya Written Update 1 अर्जुन के पिता हैरान Thanks to zee for image

 

Kundali Bhagya Written Update 1439 के शुरुआत में सब एक दूसरे की बाजा बजाते रहते हैं. और अंजलि प्रीता पर निशाना लगाने के लिए गन निकलती है. जिसे पृथ्वी छीन लेता है. और एक बार फिर बाज़ी अपने हाथ में ले लेता है.

चूँकि इस घटना में राखी ने सबसे ज्यादा हिम्मत दिखाई होती है इसलिए, वह पृथ्वी की सबसे बड़ी दुश्मन होती है. जिसके कारण पृथ्वी राखी पर गन तान देता है और धमकाते हुए फायर कर देता है. जैसे ही गोली चलती है. अर्जुन अपनी माँ को बचाने के लिए, बीच में कूद पड़ता है जिससे उसे गोली लग जाती है.

Kundali Bhagya Written Update 2 arjun ko goli lagi Thanks to zee for image
Kundali Bhagya Written Update 2 arjun ko goli lagi Thanks to zee for image

 

अर्जुन को गोली लगते ही घर वालों में भयंकर गुस्सा बढ़ जाता है, और वे गुंडों को मारने के लिए दौड़ते हैं. शम्भू और पृथ्वी भाग कर कहीं और जा छुपने में सफल हो जाते हैं. जबकि उनके चमचे घरवालों के पकड़ में आ जाते हैं. फिर सारे लोग उन्हें खम्बे में रस्सी से बांधकर, अछि तरह खातिर करते हैं.

उधर बाकी लोग अर्जुन को कमरे में ले जाते हैं. प्रीता अर्जुन की मरहम पट्टी करने लगती है. वो तो शुक्र है भगवान् का की गोली सिर्फ छूकर निकल गई, नहीं तो आज कोई बड़ी घटना घट जाती. उसी बीच अर्जुन प्रीता से कहता है की उसे ऐसा लग रहा है की वह जिन्दा नहीं रहेगा. इसलिए वह उससे कुछ कहना चाहता है. अभी उसकी हालत कुछ भी बोल पाने की नहीं थी इसलिए, प्रीता के बार-बार मना करने के बावजूद. उसने कहा की वह उससे बहुत प्यार करता है.

जब सब लोग गुंडों को पीट रहे होते हैं, तब बाज़ी पलटता देख अंजलि डरने लगती है की ये लोग घरवालों को कहीं ये न बता दें की उसने ही उनलोगों को कमरे से बाहर निकाला था. इसलिए वह चुपके से गुंडों में से एक के कान में अपना नाम न लेने के लिए कहती है, जिसके बदले में वह फिर से उन्हें वहां से भागने में मदद करेगी.

Kundali Bhagya Written Update 2 अंजलि गुंडों को मना करती है Thanks to zee for image
Kundali Bhagya Written Update 3 अंजलि गुंडों को मना करती है Thanks to zee for image

 

अर्जुन का मेनेजर वहां आ जाता है और उसे अर्जुन सर से मिलना है ऐसा कहता है. क्या बात है? समीर के द्वारा ऐसा पूछने पर, मेनेजर कहता है की वो सिर्फ अर्जुन सर को ही बटा सकता है. अर्जुन के पास जाकर वह उस फाइल को अर्जुन को देता है जिसमे प्रॉपर्टीज के ट्रान्सफर पेपर्स थे.

प्रीता अर्जुन को आराम करने के लिए कहकर, कुछ और दवाइयां लाने के लिए, उस रूम की उर चल पड़ती है जहाँ शम्भू और पृथ्वी छुपकर बैठे होते हैं. घर वाले एक बार फिर मंडप सजाकर शादी की तैयारियां करने लगते हैं. उतने में वहां पुलिस पहुँच जाती है. कृतिका के ये कहने पर की उन्होंने कब से बुलाया है पर वे इतनी देर बाद आ रहे हैं.

Kundali Bhagya Written Update 2 पुलिस आ जाती है Thanks to zee for image
Kundali Bhagya Written Update 4 पुलिस आ जाती है Thanks to zee for image

 

पुलिस कहती है की वे पहले भी आये थे तब उन्हें किसी औरत ने ये कहकर वापस भेज दिया था की घर में अभी सब ठीक है. उनका नाम तो नहीं पता पर उनके साथ प्रियंका नाम की लड़की थी जिसने पुलिस स्टेशन जाकर गुंडों के खिलाफ एफ़ाइआर भी लिखवाई है.

Kundali Bhagya Written Update 1439 में आगे बढ़ते हुए  पृथ्वी और शम्भू को उस रूम की तरफ किसी के आने की आवाज सुनाई देती है. जो की प्रीता होती है. प्रीता रूम के पास पहुंचकर देखती है की रूम तो अन्दर से बंद है. उसी समय अर्जुन उस फाइल को लेकर प्रीता के पास पहुँचता है जिसमे उसने सारी प्रॉपर्टीज उसके नाम कर दी थी.

घर वालों के मार-मार कर बहुत पूछने के बाद भी गुंडे अपना मुह नहीं खोलते की उन्हें भागने में मदद किसने की? उतने में पुलिस आकर उन्हें ले जाती है. और ऋषभ से घटना की पूरी जानकारी देने के लिए कहती है. अंजलि भगवान से प्रार्थना कर रही होती है की गुंडे उसका नाम न लें.

दोस्तों Kundali Bhagya Written Update 1439 के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. आप भी जानना चाहेंगे की आगे क्या हुआ. क्या गुंडे अंजलि का नाम लेंगे? क्या शादी फिर होने लगेगी? क्या गुंडे कण्ट्रोल में आयेंगे या नहीं? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

Kundali Bhagya Written Update 1439 का पिछला भाग             Kundali Bhagya Written Update 1439 का अगला भाग

Kundali Bhagya Written Update 1439 का पूरा एपिसोड यहाँ देखें

 

Leave a Comment