Zee5 kumkum bhagya 2333 | कुमकुम भाग्य नाटक का परिचय:
Zee5 kumkum bhagya 2333 की पूरी कहानी written episode में बहुत मनोरंजक ढंग से आपको यहाँ मिलेगी. कुमकुम भाग्य में क्या आतंकी अपने मकसद में कामयाब हो पायेंगे? क्या प्राची रणबीर फिर से एक हो जायेंगे? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..
Zee5 kumkum bhagya 2333 | कुमकुम भाग्य नाटक का विस्तार:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में काया रणबीर को खोज रही होती है उसके बीच पीछे से एक आतंकी उसे अपने बंदूक के निशाने पर ले लेता है और जैसे ही खाया पीछे मुड़कर देखती है उसके होश उड़ जाते हैं और वह आतंकी से रिक्वेस्ट करना चाहती है कि वह उसे न मारे क्योंकि उसे मारकर उसे कुछ हासिल नहीं होगा.
और कहती है कि उसके बॉस उसे पैसे देते होंगे इसलिए वह उसे डबल पैसे देगी जिस पर आतंकी कहता है कि वह मुझे खरीदेगी जैसे ही वह उसे शूट करना चाहता है उसी वक्त वहां रणवीर आ जाता है और उस आतंकी पर झपट जाता है और काया को भागने के लिए कहता है जिस पर काया कहती है की वह क्या कर रहा है? रणबीर मजाकिया अंदाज में कहता है कि वह आतंकवादी से गले मिल रहा है.
और कहता है कि वह भाग जाए और काया भागती नहीं है और वहां पर रखा छोटा सा गमला मारने के लिए देती है जोकि रणवीरको लग जाती है रणबीर गमला उठाकर आतंकवादी के सर पर दे मारता है और वहां से दोनों भाग निकलते हैं तभी काया की हिल टूट जाती है रणबीर कहता है कि इसको छोड़ो वरना हम दोनों मारे जाएंगे और वहां से लेकर भागता है .
रणबीर कहता है की यहाँ से हमको भागना पड़ेगा, जाते सामने प्राची दिखाई देती है वह लेडीस से बात करते रहती है. पूरे होटल में अंधेरा छा जाता है इसलिए वह औरत फ्लैशलाइट जलाती है रणबीर प्राची को देख लेता है फिर अचानक वह गायब हो जाती है. रणबीर ख़ुशी और डॉक्टर को बचाने चला जाता है.
कमरे के अन्दर से ख़ुशी अपने माई को गुस्सा करते देख लेती है और डरने लगती है. रणबीर वहां आकर दोनों को बाहर ले जाता है. रस्ते में उसे ख़ुशी की माँ मिल जाती है जो रणबीर को बच्चा चोर समझकर डांटने लगती है. रणबीर समझाता है की उन्हें गलत फहमी हो रही है फिर भी वह मानने को तैयार नहीं होती है. पुलिस लोगों को बचाने के लिए आ रही होती है.
आतंकी अपने बॉस के आदेश का पालन करते हुए हॉल में सबको मारने के लिए घेर लेते हैं. और पुलिसवालों से गन निचे रखने के लिए कहते हुए सभी लोगों को मास्क पहना देते हैं ताकि किसी को कुछ न दिखे. और बाहर ले जाने लगते हैं.. बाहर जाकर वे डिमांड करते हैं की उन्हें एक गाड़ी दे दी जाये जिससे वे वहां से निकल सकें.
नहीं तो वो सबको मार देने की धमकी देते हैं. पुलिस वाले उनसे समझौता करते हुए सबके मास्क खोलकर सुरक्षित सबको भेजने और चाबी ले लेने की बात कहते हैं. जैसे ही सबके मास्क खुलते हैं. गणेश पीछे भागता है और फिर सब लोग भागने लगते हैं जिससे वहां पर भगदड़ मच जाती है.
Zee5 Kundali Bhagya 2333 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 2333 का सार व टिप्पणी:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड में एक बहुत खतरनाक सीन देखने को मिला है जब काया आतंकी के निशाने पर आ जाती है और रणबीर उसे बचाने पहुँच जाता है. इतने कठिन समय में भी काया अपनी जान बचाने को छोड़कर अपने हिल के पीछे भागती है. गजब पागल लडकी है.
एक और अजीब बात इस एपिसोड में हुई है की आतंकी सबको हाल में लाने के बाद सबको मास्क पहनाते हैं, लेकिन वे इतने सारे मास्क पाते कहाँ से हैं ये भी एक सवाल है. खैर जो भी है सब लोगों का सुरक्षित निकलना ज्यादा जरूरी है. और कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी में यही तो खास बात है की सस्पेंस बहुत है.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की क्या आतंकी होटल को उड़ा देंगे? क्या पुलिस मामले को संभाल पायेगी? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम kumkum bhagya written update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 kumkum bhagya 2333 | कुमकुम भाग्य नाटक का पिछला भाग
Zee5 kumkum bhagya 2333 | कुमकुम भाग्य नाटक का अगला भाग
Zee5 kumkum bhagya 2333 | कुमकुम भाग्य नाटक का पूरा एपिसोड यहाँ देखें