Zee5 Kumkum Bhagya 2335 के पिछले भाग में रणबीर बम को दौड़कर कैच कर लेता है, जिससे सब की जान बच जाती है. और वह हीरो बन जाता है. लेकिन क्या प्राची रणबीर फिर से एक हो जायेंगे?क्या काया का रणबीर से रिश्ता बनेगा? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..
Zee5 Kumkum Bhagya 2335 | कुमकुम भाग्य नाटक का परिचय:

Zee5 kumkum Bhagya 2335 जी टीवी और Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. यह सीरियल मुख्यतः रोमांस, कॉमेडी एवं फॅमिली ड्रामा पर आधारित है. जिसकी निर्माता एकता कपूर और निर्देशक रविन्द्र गौतम एवं अन्य हैं.
Zee5 Kumkum Bhagya 2335 | कुमकुम भाग्य नाटक का विस्तार:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में प्राची के बॉस अशोक जी होटल डिलाइट में पहुंच जाते हैं और प्राची का इंतजार करते रहते हैं और प्राची की असिस्टेंट प्रिया वहां पर पहुंचती है जिसे वे पूछते हैं कि प्राची कहां हैं? और प्रिया जवाब में उनसे ही पूछती है कि मैम नहीं है? बॉस कहते हैं कि वही सवाल तो उन्होंने उससे किया है?
और कहते हैं कि उन्हें उसकी बहुत चिंता हो रही है और इसी बीच प्राची वहां आ जाती है जिस पर अशोक जी उसे उसका हाल चाल पूछने लग जाते हैं और कहते हैं कि कहीं उसे कोई चोट तो नहीं आई उनके संपर्क में दो-तीन अच्छे डॉक्टर से हैं वे उनको कॉल करते हैं जिससे पता चल जाएगा कि वह अच्छे डॉक्टर है भी या नहीं. जिस पर प्राची कहती है कि उन्हें किसी को कॉल करने की जरूरत नहीं है बात बिल्कुल ठीक है.
तब अशोक जी कहते हैं कि उन्होंने ही उसे सर पर चढ़ा रखा है और अपना ध्यान रखने के लिए कह कर चले जाते हैं और जाते-जाते अचानक भावुक हो जाते हैं और पीछे मुड़कर देखते हैं जिस पर प्राची दौड़ कर आती है और उनके गले लग जाती है और कहती है कि आप हमेशा किसी अपने के जैसे मेरे साथ खड़े रहते हैं और हर मोड़ पर हर तकलीफ में आपने मेरा साथ दिया.
तब अशोक जी कहते हैं तुम खुश रहोगी तभी तो मेरा बिजनेस अच्छे से चलेगा तो प्राची कहती है कि आप तो सेल्फीस हो और ऐसा मजाक करते हुए दोनों चले जाते हैं. प्रिया प्राची से पूछती है की सर अपना इमोशन छुपाते क्यों हैं? जिस पर प्राची कहती है कि आखिर इतने बड़े बिजनेसमैन जो हैं. प्रिय ने कहा लेकिन आप तो ऐसा नहीं करती हैं. और फिर प्राची एक बार और पुरानी यादों में खो जाती है.
रात के वक्त उधर खुशी अपना बिस्तर बिछाते रहती है और चांद को देख कर बातें करने लगती है रणबीर अपने कमरे में खिड़की से चांद को देखता है और उसी ही वक्त प्राची भी चांद को देख कर बातें करने लगती है खुशी चांद से बातें करते हुए कहती हैं कि उसका रणबीर कपूर कितना अच्छा था और उसकी मां भी कितनी अच्छी थी और कहती है कि प्लीज भगवान उन दोनों का ख्याल रखें.
और उन्हें खुश रखें उधर प्राची कहती है की तुम्हें तो सब पता है प्लीज मेरी खुशी का ख्याल रखना पंछी का ख्याल रखना और कहती है कि वह आज के बाद रणवीर के ख्यालों को अपने दिल से निकाल देगी और उसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचेगी. इधर रणवीर भी उसी चाँद से बात करता है.
कहता है कि उसे अभी तक यह समझ में नहीं आ रहा है की प्राची का एहसास इतना रियल कैसे हो सकता है उसकी बातें हैं उसका नखरा उसकी डांट उसके सवाल सब कुछ उसने सुने हैं पर फिर भी यह कैसे हो सकता है कि यह एक केवल भ्रम था प्राची को जबकि उसने असलियत में गले लगाया है और यह सब बातें रणवीर चाँद से करने लगा.
और कहता है कि आप तो सबसे ऊपर हैं आप को सब पता है कौन कहां है कैसा है तो इसलिए वह रिक्वेस्ट करता है हाथ जोड़कर की प्लीज एक बार उसे उसकी बेटी पंछी और प्राची से मिलवा दे प्लीज. Zee5 Kumkum Bhagya 2335 का यह एक बहुत इमोशनल सीन है जहाँ तीनो लोग अपने लिए नहीं बल्कि एक दुसरे के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
अगले दिन सुबह खुशी अपनी सहेली से बात करते रहती है और फूलों में भविष्यवाणियां लिखने लगती है जिस पर उसकी सहेली कहती है कि फिर से भविष्यवाणी लिखना शुरू. क्या यह सच में सच होते हैं? जिस पर खुशी कहती है कि दिल से मानने वालों के लिए यह जरूर सच होता है और वह एक फूल उठाती है और पूछती है कि इसमें भी भविष्यवाणी लिखी है? जिस पर खुशी कहती है कि हां लिखी है.
और उसकी सहेली उस फूल को खुशी को दे देती है और कहती है कि यह उसे गिफ्ट दे रही है और वह उसे खोल कर देखें कि इसमें जो लिखा है वह सच होगा कि नहीं तब खुशी कहने लगती है कि या दूसरों के लिए सच होता है जिसपर उसकी सहेली उसे चिढाती है और कहती है कि तुमने तो डर के मारे अपना पाला बदल लिया.
और वह भविष्यवाणी खोलकर देखते हैं जिसमें लिखा होता है कि आज वह उस इंसान से मिलेगी जो उसे सबसे ज्यादा प्यार करता है और उसी वक्त वहां पर गाड़ी रूकती है जिसमें से प्राची निकल कर आती है और वह खुशी को देखती है खुशी उसे देखते ही खुश हो जाती है और पूछती है कि वह क्या कर रही है जिस पर खुशी कहती है कि आज एक होटल से आर्डरआया है इसलिए वह फूलों की तैयारियां कर रही है.
और खुशी ने उनसे पूछा कि वह यहां क्या कर रही हैं इस पर वह कहती है कि वहां से गुजर रही थी और खुशी की बहुत याद आई इसलिए उससे से मिलने चली आई. उसके बाद प्राची की नजर खुशी के कपड़ों पर पड़ जाती है जहां पर उसकी कपड़े की बांह फट गई होती है और वह उस पर पिन लगाकर उसे ठीक करने की कोशिश करती है.
जिस पर खुशी कहती है कि उसकी मां उसे सील कर ठीक कर देगी तभी प्राची कहती है कि वह कुछ कपड़े लेना चाहती है क्योंकि उसके कपड़े एक होटल में खराब हो गए पर उसे समझ नहीं आ रहा है कि उसे कौन से कपड़े लेने हैं तो क्या करें? खुशी कहती है कि वह किसी को साथ ले जाए वह खुद तो बड़ी है.
खरीददारी कर सकती हैं जिस पर प्राची कहती है कि उसके साथ जाने के लिए कोई नहीं है इसलिए वह समझ नहीं पा रही है कि उसे क्या करना चाहिए और यहां पर तो उसे खुशी मिली है पर उसे पता नहीं कि वह उसके साथ जाएगी या नहीं इस पर खुशी कहती है कि वह उसके साथ चली जाएगी तब प्राची कहती है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए कपड़े लेंगे खुशी के मना करने पर प्राची कहती है कि अगर वह कपड़े नहीं लेगी तो प्राची भी कपड़े नहीं लेगी.
और वह दोनों वहां से चले जाते हैं उधर काया अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रही होती है और दरवाजा खटखटाने की आवाज आती है और जैसे ही वह अंदर बुलाती है मिस्टर मैनेजर यानी कि रणवीर अंदर आता है तब काया किसी से फोन पर बातें करती रहती हैं और कहती हैं कि उसे आज तक प्रेजेंटेशन भेज दे नहीं तो अपना इस्तीफा दे दें और याद रहे अगर उसने इस्तीफा दिया तो क्या उसके करैक्टर सर्टिफिकेट पर ऐसा कुछ लिखेगी कि उसे कहीं और भी नौकरी नहीं मिलेगी.
जिस पर रणवीर उससे कहता है कि क्या तुम ऐसे ही हो हमेशा लोगों से ऐसे गुस्सा होकर बातें क्यों करती हो तब जवाब देती है और कहती है कि वह बहुत अच्छी है लेकिन वह किसी भी कीमत पर यह नहीं कर सकती कि लोग उसके अच्छाई का फायदा उठाएं और वह उठकर जाने लगती है और रनबीरसे कहती है कि वह उसके साथ चले.
और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जाते-जाते कुछ बातें भी हो जाएंगे और क्या कहती कि वह उसे अपनी मंजिल तक पहुंचा सकती है और रणवीर नहीं जाना चाहता था इसलिए कहा कहती है कि चलो जल्दी करो या फिर नहीं जाना है तो तुम भी अपना इस्तीफा दे दो जिस पर रणबीर कहते हैं कि यह क्या बोल रही हो तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारा एम्पलाई नहीं हूं मैं किसी दूसरी कंपनी में काम करता हूं.
और उसी वक्त काया कहती है कि और वह कंपनी हमने खरीद ली है जिस पर रणबीर हैरान हो जाता है. काया कहती है कि यहां आते तो सब लोग अपनी मर्जी से हैं पर जाते मेरी मर्जी से और अभी तुम्हारी जाने का वक्त नहीं हुआ है इसलिए वह चुपचाप उसके साथ चले इस पर रणबीर कहते हैं लेकिन यह तो अचानक रातो रात कैसे हो गया ?
काया कहती है कि तुम्हारे बॉस ने तुम्हें बताया नहीं होगा पर यह सच है क्या हुआ तुम अपने बॉस से बात करना चाहते हो तो कर सकते हो लेकिन वह बाद में क्योंकि अब तुम्हारा बॉस हमारा एम्पलाई है. उधर खुशी और प्राची शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं और खुशी सारे कपड़ों को देखकर खुश हो जाती है और कहती है कि यहां तो बहुत सारे हैं कपड़े हैं वह कैसे छांट पाएंगे.
जिसपर प्राची कहती है कि हम एक काम करते हैं हम अपना आईडिया बदल लेते हैं और तुम मेरे लिए कपड़े पसंद करो और मैं तुम्हारे लिए कपड़े पसंदकरूंगी जिस पर खुशी राजी हो जाती है और कहती है कि पहले उसके लिए साड़ी पसंद करेगी और वह उसके लिए साड़ियां देखने लग जाती हैं और उसी मॉल में काया और मिस्टर मैनेजर यानी कि रणवीर भी आ जाते हैं.
Zee5 Kumkum Bhagya 2335 | कुमकुम भाग्य नाटक का सार व टिप्पणी:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड में अच्छा वाला प्यार और गुस्सा वाला प्यार दोनों एक साथ देखने को मिलते हैं. अच्छा वाला प्यार जहाँ प्राची, ख़ुशी से करती है और गुस्सा वाला प्यार जो की काया रणबीर से करती है.
ये काया का रणबीर के लिए प्यार ही तो है जिसके लिए उसने उसकी पूरी कम्पनी ही खरीद ली. एक बात और है की काया रणबीर और प्राची दोनों को जानती है लेकिन अभी तक ये नहीं जानती की वो दोनों कौन हैं?और कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी में यही तो खास बात है की सस्पेंस बहुत है.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की क्या रणबीर प्राची से मॉल में मिलेगा? क्या काया रणबीर को प्रपोस करेगी?इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम Kumkum Khagya written update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 Kumkum Bhagya 2335 | कुमकुम भाग्य नाटक का पिछला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2335 | कुमकुम भाग्य नाटक का अगला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2335 | कुमकुम भाग्य नाटक का पूरा एपिसोड यहाँ देखें