Zee5 Kumkum Bhagya 2336 | कुमकुम भाग्य नाटक: प्राची व ख़ुशी के बीच डील

Zee5 Kumkum Bhagya 2336 के पिछले भाग में रणबीर काया के गुस्से का शिकार हो जाता है. काया केवल रणबीर को साथ रखने के लिए पूरी कम्पनी खरीद लेती है. पर क्या काया रणबीर को प्रपोस करेगी? क्या रणबीर प्राची से मॉल में मिलेगा? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..

Zee5 Kumkum Bhagya 2336 | कुमकुम भाग्य नाटक का परिचय:

Zee5 Kumkum Bhagya 2336
Zee5 Kumkum Bhagya 2336

 

Zee5 kumkum Bhagya 2335 जी टीवी और Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. यह सीरियल मुख्यतः रोमांस, कॉमेडी एवं फॅमिली ड्रामा पर आधारित है. जिसकी निर्माता एकता कपूर और निर्देशक रविन्द्र गौतम  एवं अन्य हैं.

Zee5 Kumkum Bhagya 2336 | कुमकुम भाग्य नाटक का विस्तार:

कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में प्राची के बॉस अशोक जी ऑफिस में पहुंच जाते हैं और देखते हैं कि वहां ऑफिस में कोई नहीं है उसी बीच प्रिया ऑफिस में अंदर आती है और वह अशोक जी को देख नहीं पाती है और वह उनसे से टकरा जाती है अशोक जी पूछते हैं कि प्राची अभी तक नहीं आई है.

जिस पर वह कहती है कि वह पूछ कर बताती है कि मैम अब तक क्यों नहीं आई है. उधर रणवीर काया के साथ और प्राची खुशी के साथ शॉपिंग करने में बिजी रहते हैं और रणवीर और प्राची दोनों को ही ऐसा एहसास होने लगता है कि आसपास वे दोनों हैं रणबीर को लगता है कि उसके आसपास प्राची है और प्राची को लगता है कि उसके आसपास रणवीर है.

उसी बीच प्राची का फोन बजता है और प्रिया उनसे कहती है कि ऑफिस में बॉस आए हैं और आपको पूछ रहे हैं जिस पर प्राची कहती है कि वह शॉपिंग करने के लिए आई है और कहती है कि वह सर से माफी मांग ले जिस पर जवाब आता है कि माफी मांगने की जरूरत नहीं है उसे माफी मिल गई हैं और फोन पर अशोक जी बात करते रहते हैं.

कहते हैं कि माफी की बात नहीं है चलो कम से कम उसे शॉपिंग करने की याद तो आई और साथ ही कहा कि शॉपिंग खत्म करके जल्दी से ऑफिस आ जाना क्योंकि आज की मीटिंग बहुत इंपॉर्टेंट है जिस पर प्राची कहती है कि इस बारे में उसने ही उन्हें बताया है तो इसलिए वह चिंता ना करें वह जरूर समय पर पहुंच जाएगी.

काया उधर का ड्रेस छांटते रहती है और उसी बीच रणबीर वहां पर पहुंच जाता है जिसे वह चिल्लाने लगती है कितनी देर तक तुम कहां थे कुछ मीटिंग की बातें यहीं पर हो सकती थी वहां पर शॉप की सेल्स गर्ल काया को एक ड्रेस ट्राई करने के लिए कहती है जिस पर काया भड़कते हुए कहती है कि उसको उसके पसंद या नापसंद से उसे कोई मतलब नहीं है क्योंकि उसके और सेल्सगर्ल के बीच की दूरी काफी बहुत है ज्यादा है जिसे तय करते करते उसकी पूरी जीवन बीत जाएगी.

इसलिए बेहतर है कि वह उसके मामले से दूर रहे उसी बीच रणवीर उसे एक ड्रेस ट्राई करने के लिए कहता है और कहता है कि यह उस पर बहुत अच्छी दिखेगी जिस पर काया कहती है कि उसे यह पसंद नहीं है इसलिए उसने इसे नहीं लिया है रणबीर कहता है कि वह तो सिर्फ सजेशन दे रहा था जिस पर वह कहती है सजेशन तभी देना जब उससे किसी ने मांगा और वहां से पर चली जाती है.

सेल्सगर्ल रणबीर से कहती है सर आप कैसे झेलते हैं आपकी गर्लफ्रेंड को? जिस पर रणबीर कहता है कि गर्लफ्रेंड यह… मेरी? संभव नहीं है इतने भी दिन बुरे नहीं आए हमारे अगर इतना बुरा दिन भी मेरा आ जाए तो मैं तुम्हें डेट कर लूंगा पर इसे नहीं. ऐसा कहते रणबीर जा रहा होता है तभी उसी वक्त उसको एक बच्चे की ड्रेस दिखाई देती है जिसे वह पसंद कर लेता है.

और कहता है ड्रेस तो खुशी पर बहुत अच्छी लगेगी उधर शॉप का मैनेजर प्राची के पास आता है और कहता है कि उनकी बेटी ने उनके लिए साड़ी पसंद की है कृपया वह जाकर वहां देख ले और प्राची इमोशनल होते हुए वहां पहुंचती है खुशी प्राची को साड़ियां दिखाने लगती है कि इन्हें उसने उनके लिए पसंद किया है.

जिस पर प्राची इमोशनल होकर रोने लग जाती है. कुमकुम भाग्य सीरियल में प्राची का रोना तो आम बात है. खुशी के पूछने पर कि वह क्यों रो रही है प्राची जवाब देती है कि उसे देख कर उसकी बेटी की याद आ गई वह इतनी छोटी सी थी उसके हाथों में. तब वह कहती है कि मैं उनके हाथों में थी तो प्राची ने कहा नहीं वह अपनी बेटी की बात कर रही है जिस पर खुशी कहती है कि आपकी बेटी भी है पर आपने तो उस दिन कहा था कि आपकी बेटी नहीं है प्लीज आप मुझसे उनसे मिलवाना.

और वाह प्राची के आंसू पोछने के लिए रुमाल लेकर आ जाती है और आंखों में आंसू पूछती है और कहती है कि आपकी आंखों में आंसू बिल्कुल अच्छे नहीं लगते इसलिए आप हमेशा मुस्कुराते रहिए. और कहती है कि जो ड्रेस पसंद की है वह जाकर उसे पहन कर देखें प्राची कहती है कि उससे पहले खुशी के लिए ड्रेस देखेंगे यही बात उनकी चलती रहती है.

उधर जाते हुए एक सेल्सगर्ल काया से टकरा जाती है और उसका कपड़ा गिर जाता है जिससे उठाकर काया को देती है और उससे माफी मांगती है जिस पर वह भडक जाती है और कहती है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई उससे टकराने की? कहती है कि माफ कीजिएगा मैं गलती से हुआ. काया अपने हाथों पर सेनेटाईजर लगाती है और खूब चिल्लाने लगती है और कहती है कि तुम जैसे लोगों को हायर कौन करता है मैं यहां के मैनेजर से मिलना चाहती हूं कि उन्होंने अपने इस को कर्मचारियों को ट्रेनिंग नहीं दी है कि कस्टमर से कैसे बातें करनी है.

उसी बीच में प्राची पहुंच जाती है और कहती है काया? क्या हुआ? सब ठीक है? काया प्राची का हाथ पकड़कर उससे कहती है की प्राची उसकी दोस्त है और उन दोनों का ख्याल काफी मिलता-जुलता है लेकिन जब भी वह किसी से बात करती है उसे कोई बीच में नहीं टोकता उसे या बर्दाश्त नहीं होता है और प्राची से कहती है कि आइंदा वह इस बात का ध्यान रखें और वहां से चली जाती है.

जिस पर वह लड़की प्राची से कहती है कि सॉरी मैडम मुझे माफ कर दीजिए गलती से मैं उनसे टकरा गई इस पर प्राची कहती है कोई बात नहीं ऐसा हो जाता है और वह लड़की प्राची से विनती करती है कि मैंम आप अपने दोस्त को रोकिये क्योंकि वह मेरी मैनेजर से मेरी शिकायत करने जा रही है और आज तक मेरी कोई शिकायत पहुंची नहीं है मेरा कैरियर खराब हो जाएगा.

जिस पर प्राची उसे तसल्ली देते हुए कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा वह चिंता ना करें. उसी वक्त रणबीर अपनी दादी और माँ के लिए साड़ियाँ देखते घूमते रहता है. खुशी दो-तीन साड़ियां लेकर वहां पर पहुंच जाती है और वह रणबीर को देख लेती है और चिल्लाती है रणबीर कपूर. रणवीर वहां पर जाता है और खुशी से बातें करने लगता है कि वह यहां पर किसके साथ आई है और क्या कर रही है.

जिस पर वह बताती है कि वह आज अपने मम्मा के साथ आई है रणबीर कहता है उस दिन तो उसकी मां ने उसे बहुत डांट लगाई थी जिस पर खुशी कहती है कि वह तो माई थी आज उसके पास मम्मा है और रणवीर पूछता है कि वह उसे रणबीर कपूर क्यों कहता है जिस पर ख़ुशी कहती है कि वह रणबीर कपूर जैसे क्यूट क्यूट है इसलिए उसे रणबीर कपूर कहती हैं.

और जो आज उसकी मम्मा है वह आलिया भट्ट जैसे क्यूट है इसलिए उसे आलिया भट्ट और इन दोनों को एक और नाम देती है शिव और पार्वती. रणवीर कहता है कि वह बहुत शरारती और क्यूट है और बहुत तेज दिमाग वाली भी है खुशी पूछती है कि वह यहां क्या कर रहे हैं यह तो हम लेडीस ड्रेस का सेक्शन है किसके लिए कपड़े ले रहे हैं तब रणबीर कहता है कि वह यह ड्रेस देख रहा था जो कि बहुत अच्छा है और और खुशी से कहता है खुशी से कहता है कि वह अपनी मम्मा से कहे कि इस साड़ी को ट्राई करें उन पर बहुत अच्छी लगेगी.

और खुशी वह ड्रेस लेकर चली जाती है वह ट्रायल रूम का दरवाजा खुलवाती है और कहती है कि उसने प्राची के लिए और कपड़े लाए हैं जिस पर वह कहती है कि दरवाजा तो लॉक हो गया खुल नहीं रहा है इसलिए वह किसी को बुला कर लाये जो दरवाजा खोल दे उसी वक्त रणवीर खुशी का रुमाल जो कि गिर गया था, उसे देने के लिए वहां आते रहता है.

खुशी कपड़े उसे पकड़ा देती है और वहां से चली जाती है रणबीर ट्रायल रूम के पास जाता है और कहता है कि आलिया आपका जो भी नाम है आपकी बच्ची है साड़ी देकर गई है अब दरवाजा मत खोलिए मैं ऊपर से देता हूं और ऊपर से वह कपड़े दे देता है. प्राची रणबीर की आवाज पहचान लेती है और उसने कहा ‘थैंक यू’. जिसपर रणबीर उसे नाम बताने के लिए कहने लगता है.

Zee5 Kumkum Bhagya 2336 | कुमकुम भाग्य नाटक का सार व टिप्पणी:

कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड में अच्छा वाला प्यार और गुस्सा वाला प्यार दोनों एक साथ देखने को मिलते हैं. अच्छा वाला प्यार जहाँ प्राची, ख़ुशी से करती है और गुस्सा वाला प्यार जो की काया रणबीर से करती है.

ये काया का रणबीर के लिए प्यार ही तो है जिसके लिए उसने उसकी पूरी कम्पनी ही खरीद ली और उसे दिन भर अपने साथ रखने का हर संभव बहाना खोजते रहती है.और कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी में यही तो खास बात है की सस्पेंस और रोमांस बहुत है.

दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की क्या रणबीर प्राची से मॉल में मिलेगा? क्या काया रणबीर को प्रपोस करेगी?इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम Kumkum Bhagya Written Update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.

और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

 

Zee5 Kumkum Bhagya 2336 | कुमकुम भाग्य नाटक का पिछला भाग

Zee5 Kumkum Bhagya 2336 | कुमकुम भाग्य नाटक का अगला भाग

Zee5 Kumkum Bhagya 2336 | कुमकुम भाग्य नाटक का पूरा एपिसोड यहाँ देखें

 

 

Leave a Comment