Zee5 Kumkum Bhagya 2337 के पिछले भाग में रणबीर काया के गुस्से का शिकार हो जाता है. प्राची और ख़ुशी के बीच एक डील हो जाती है. पर क्या काया रणबीर को प्रपोस करेगी? क्या रणबीर प्राची से मॉल में मिलेगा? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..
Zee5 Kumkum Bhagya 2337 | कुमकुम भाग्य नाटक का परिचय:
Zee5 Kumkum Bhagya 2337 जी टीवी और Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. यह सीरियल मुख्यतः रोमांस, कॉमेडी एवं फॅमिली ड्रामा पर आधारित है. जिसकी निर्माता एकता कपूर और निर्देशक रविन्द्र गौतम एवं अन्य हैं.
Zee5 Kumkum Bhagya 2337 | कुमकुम भाग्य नाटक का विस्तार:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में रणवीर ट्रायल रूम के ऊपर से प्राची को साड़ियां देता है और वहां से जाने लगता है तभी प्राची साड़ियां देने के लिए धन्यवाद कहती है और रणवीर पहचान लेता है कि यह तो प्राची है और फिर उसका नाम पूछने लगता है. प्राची चुप रहती है इसी बीच रणवीर यह सोच कर वहां से चला जाता है कि यह क्या पागलपन है उसे हर जगह प्राची दिखाई दे रही है शायद यह भी उसका भ्रम है.
और उधर प्राची सोचने लगती है कि यह पक्का रणवीर ही था और कहती है कि वह हर जगह से क्यों आ जाता है क्यों दिखाई देता है और वह भी उसे बहुत प्यार करती है ऐसा लगता है कि जाकर उसके गले लग जाए और बताएं कि उससे वह कितना प्यार करती है लेकिन उसे अगले ही पल वह सारी चीजें याद आ जाती है जो उसने उसके साथ किया है और सारी बातें याद आ जाती है जो उसने उसे कही है.और वह एक बार फिर इमोशनल होकर रोने लगती है.
उधर रणबीर के घर में आर्यन के ससुराल वाले आये होते हैं पल्लवी किचन में नाश्ता बना रही होती है जहां दामिनी भी मौजूद होती है. आर्यन किचन में पहुंचता है और वह दामिनी को वहां पर देखकर चौक जाता है और कहता है कि वह यहां पर क्या कर रही है जिस पर पल्लवी कहती है क्या कर रही है मतलब? यह यहां आई है किचन में मेरी हेल्प करने और यह जानने कि तुम्हें क्या पसंद है क्या ना पसंद है. है ना दामिनी?
जिस पर दामिनी हाँ में सर हिलाती है. आर्यन उसे पूछता है क्या कर रही है? दामिनी कहती है कि वही जो उसे पसंद था शादी करने की तैयारी बातें करते-करते पल्लवी को याद आता है कि दादी ने तो पानी मंगाया था और अगर नहीं लेकर गई तो बाद में उसे ही ब्लेम करेंगी और वहां से पानी लेकर चली जाती है.
पल्लवी के जाते ही दामिनी आर्यन पर भारी पड़ते हुए कहती है कि यह नाटक बंद करो और जाकर सीधा शादी के लिए मना कर दो. आर्यन कहता है कि वह क्यों मना करें बॉयफ्रेंड तो उसका है और शादी उसे उसी से करनी है तो जाकर वह मना करें साथ ही कहता है कि वह अबला नारी बन कर बैठी है और सारा ब्लेम उसी के सर पर मढ़ दी है.
अबकी बार वह भी अबला नारा बनकर लोगों के सामने आएगा मतलब सीधा साधा आदमी बनकर सामने आएगा और कहता है कि इस बार शादी दामिनी रोकेगी या उसका बॉयफ्रेंड रोकेगा. तब दामिनी कहती है अगर शादी हो गई तो? तब आर्यन कहता है कि यह तो और अच्छी बात है तब लोग मुझसे पूछेंगे और कहेंगे कि वाह क्या बात है डॉक्टर बीवी मिली है.
जिस पर दामिनी चिडचिडा जाती है. उधर रणवीर प्राची को साड़ियाँ देकर आते रहता है और रास्ते में खुशी मिलती है जो उससे पूछती है कि उसने साड़ी कहां रखी है? वह कहता है कि उसे तो उसने ऊपर से अंदर दे दिया उसी वक्त मॉल की स्टाफ वहां पर पहुंच जाती है और कहती है कि वह दरवाजा जाम है उन्हें पता है और उसे खोलने जा रही है.
जिस पर रणवीर कहता है कि अगर यह उन्हें पता है तो उस लॉक को ठीक करवाना चाहिए अभी तो दरवाजा खोलने के लिए हम हैं और सपोस करो अगर कोई ऐसा व्यक्ति वहां पर पहुंच जाए जो अकेला हो और उसकी मदद करने के लिए कोई ना हो तब तो बहुत दिक्कत हो जाएगी जिस पर खुशी कहती है कि आप कितना अच्छी बातें सोचते हो. (zee5 कुमकुम भाग्य में इस तरह से आम लोगों को मेसेज देने की परंपरा है जो इसे खास बनती है).
रणबीर की नजर अचानक एक फ्रोक पर जाती है और वो खुशी से कहता है कि ये ड्रेस कैसी लगी जिस पर वह कहती है कि बहुत सुंदर है. रणबीर का फोन आ जाता है उसी टाइम आता है वह फोन पर बातें करने लगता है खुशी ड्रेस की प्राइस देखकर उसे वापस रख देती है जिसे रणबीर देख लेता है.
और फोन रख कर खुशी के पास आता है और कहता है कि उसके लिए खरीदेगा और देखता है तो खुशी वहां से जा चुकी होती है प्राची अंदर से वही साड़ी पहनकर बाहर आ जाती है जो रणबीर ने उसे पहनने के लिए दी थी और वह बाहर आते ही खुशी से पूछती है कि यह साड़ी क्या उसने ही उसके लिए पसंद की थी जिस पर वह बताती है कि उसे शिव ने पसंद की थी.
प्राची पूछती है यह कौन है जिस पर वह बताती है कि वह बहुत क्यूट हैं और आप ही के जैसे हैं और उसे बहुत प्यार करते हैं इसलिए वह उन्हें शिव और पार्वती कहती हैं और खुशी प्राची को रणबीर से मिलाने के लिए ले जाने लगती है. उधर घर में आर्यन और दामिनी की शादी का मुहूर्त निकलवाने के लिए पंडित जी आए हुए होते हैं और सभी लोग हॉल में बैठे रहते हैं उसी बीच दादी कह पड़ती है कि 6 तारीख को शुभ मुहूर्त है और सभी लोग खुश हो जाते हैं.
दादी कुछ आगे बताने की कोशिश करती है लेकिन कोई नहीं सुनता है. और पल्लवी तो इतनी खुश हो जाती है कि अगर तारीख शुभ निकल गई तो शगुन तो देना पड़ेगा और वह दामिनी को बुलाकर अपनी अंगूठी निकालकर उसे पहना देती है आर्यन मना करने की कोशिश करता है पर मना नहीं कर पाता है. जैसे ही विक्रम के समधी अपनी मां को फोन करके खुशखबरी बताने वाले होते हैं.
पंडित जी ने बीच में टोक दिया और कहा कि किसने कहा कि यह अच्छा मुहूर्त है ग्रहों की स्थिति के हिसाब से मैं आपको चुनौती देता हूं तब सभी लोग दादी की तरफ देखने लगते हैं जिस पर वह कहती हैं कि उसने कहाँ कहा, वह तो कह रही थी कि 6 तारीख को उनका एक ऑनलाइन पार्सल का डिलीवरी आने वाला है इसलिए वह उनके लिए शुभ मुहूर्त हो तो हुआ ना?
उनकी बातें तो किसी ने आगे नहीं सुनी इसलिए ऐसा हुआ. उधर रणबीर खुशी के लिए वह ड्रेस लेकर काउंटर में पहुंचता है और उसे खरीदने की बात कहता है जिस पर मैनेजर कहता है कि वह लास्ट पीस है जिस पर रणवीर उसे बिलिंग करने की बात कहता है ताकि कोई और इस ड्रेस को ना खरीद सके. उसी वक्त काया वहां जाती है और अपना ड्रेस खरीद कर जाने लगती है.
जिस पर मैनेजर उसे और ड्रेस दिखाने की बात करता है और काया भड़क उठती है कहती है जरूरी है क्या कि बिना खरीदे जा नहीं सकते और वहां से चली जाती है जिस पर रणवीर मैनेजर से कहता है कि वह गहरी सांस लें और उसे भूल जाएं वह ऐसी घमंडी ही है मैनेजर रणबीर की तारीफ करता है और कहता है कि कैसे रणवीर उसे झेलता होगा क्योंकि वह तो बहुत क्यूट है.( क्यूट हो क्यों न आखिर रणबीर zee5 कुमकुम भाग्य का हीरो जो है)
और प्राची खुशी के लिए कपड़े लेने के लिए उसे मनाने लगती है खुशी मना करती रहती है और दोनों में यह बात तय होती है कि खुशी अपने लिए ड्रेस देखेगी और प्राची उसके शिव को यानी कि रणबीर को ढूंढेंगी जिस पर प्राची कहती है कि उसने तो कभी उसे देखा नहीं है तो कैसे पहचानेगी? तब खुशी कहती है कि वह सबसे क्यूट है. प्राची उसी वक्त काउंटर पर जाती है जहां पर वह ड्रेस रखा होता है जिसे रणवीर ने खुशी के लिए खरीदा था.
वह ड्रेस देखते हुए मैनेजर से कहती है कि यह ड्रेस उसे चाहिए जिस पर वह कहता है कि यह तो बिक चुका है और इसकी पेमेंट भी हो गई है तो प्राची कहती है कि यह उसे बहुत पसंद है और इसकी कोई दूसरा पीस नहीं है इसलिए वह क्या करें जिस पर मैनेजर उसे सलाह देता है कि वह उस इंसान से जाकर बात करके देख सकती है जिसे खरीदा है पर वह उसे पहचाने कि कैसे जिस पर मैनेजर कहती है कि वह इंसान बहुत क्यूट है और साड़ी सेक्शन में है पिंक शर्ट पहने हुए.
जिस पर प्राची रणबीर को खोजने पहुंच जाती है और उसे नहीं पाती है तब मैनेजर से जाकर डायरेक्ट बात करने की सोचती है उसी बीज रणवीर को वह डॉक्टर दिखाई देती है जिसने उसे प्राची के बारे में पूछने पर भ्रम होने की बात कही थी और वह उससे मिलने के लिए जाते रहता है. उसी बीच प्राची से टकरा जाता है जिससे उसका कपड़ा और फोन गिर जाता है.
प्राची देखती है कि यह तो रणवीर है और उस डॉक्टर से मिलने जा रहा है जिस पर प्राची चुपके से डॉक्टर को अकेले में ले जाती है और कहती है की वह एक बार और उसके लिए झूठ बोल दे वो डॉक्टर प्राची से पूछती है कि क्या रणबीर उसे परेशान कर रहा है या उसका पीछा कर रहा है? जिस पर प्राची कहती है कि वह उसका पति है. यह सुनकर डॉक्टर चौक जाती है.
और कहती है जरूर कुछ बड़ी वजह होगी क्योंकि तुम जिससे प्यार करती हो उसी से छुप रही हो जिस पर प्राची कहती है कि वह उसे प्यार नहीं करती तब डॉक्टर कहती है कि वह खुद से झूठ बोल सकती है पर उससे नहीं रणबीर के प्रति प्यार ही उसका आंसू बनकर बाहर आ रहा है. प्राची कहती है की वह इस शहर में है यह बात उसे मालूम होने नहीं देना चाहती और माफ करें इससे ज्यादा वह उसे नहीं बता सकती जिस पर वह डॉक्टर प्राची के लिए दुआ करती है और प्रार्थना करती है कि वह इंसान उसे बहुत जल्दी मिल जाए जो उसे राहत महसूस करा सके.
Zee5 Kumkum Bhagya 2337 | कुमकुम भाग्य नाटक का सार व टिप्पणी:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड में प्यार के कई एंगल दिखये गये हैं जहाँ रणबीर और प्राची ख़ुशी से प्यार करते हैं और उसका भला सोचते है. वहीँ पर खुद बड़े होते हुए भी अपने प्यार को एक मौका और नहीं देना चाहते. खासकर प्राची. इसलिए वह रणबीर के साथ लुख छिपी का खेल खेलत है.
पर देखना होगा की क्या इन्सान की इच्छा उसके अन्दर के सच्चे प्यार को दबा सकता है. सच्चा प्यार इसलिए की दोनों एक सा सोचते हैं उतने बड़े मॉल में दोनों को एक ही साड़ी और एक ही फ्रोक पसंद आई. खैर कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी में यही तो खास बात है की सस्पेंस और रोमांस बहुत है.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की क्या रणबीर प्राची से मॉल में मिलेगा? क्या काया रणबीर को प्रपोस करेगी?इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम Kumkum Bhagya Written Update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 Kumkum Bhagya 2337 | कुमकुम भाग्य नाटक का पिछला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2337 | कुमकुम भाग्य नाटक का अगला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2337 | कुमकुम भाग्य नाटक का पूरा एपिसोड यहाँ देखें