Zee5 Kumkum Bhagya 2338 के पिछले भाग में आर्यन और दामिनी में बहुत मजेदार लड़ाई जारी रहती है. रणबीर केवल एक सेकंड के लिए चूक जाता है प्रची से मिलने के लिए. डॉक्टर के होश उड़ जाते है जब प्राची उसे बताती है की वह रणबीर की पत्नी है. क्या प्राची नये ढंग से रणबीर से मिलेगी? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..
Zee5 Kumkum Bhagya 2338 | कुमकुम भाग्य नाटक का परिचय:

Zee5 Kumkum Bhagya 2338 जी टीवी और Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. यह सीरियल मुख्यतः रोमांस, कॉमेडी एवं फॅमिली ड्रामा पर आधारित है. जिसकी निर्माता एकता कपूर और निर्देशक रविन्द्र गौतम एवं अन्य हैं.
Zee5 Kumkum Bhagya 2338 | कुमकुम भाग्य नाटक का विस्तार:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में रणबीर खुशी को खोजते रहता है और उसे ढूंढते हुए वह काउंटर में मैनेजर के पास पहुंच जाता है और जाकर उसे पूछता है की क्या उसने उसे देखा है जिस पर मैनेजर चौंक जाता है और समझ नहीं पाता की किसकी बात कर रहे हैं और पूछने पर वह बताते हैं कि वह एक छोटी सी बच्ची खुशी के बारे में उनसे पूछ रहे हैं.
जब मैनेजर बताता है कि एक बच्ची आई तो थी पर उसने उसका नाम नहीं पूछा तब रणबीर कहता है कि उसने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी और उसके दांत टेढ़े-मेढ़े थे तब मैनेजर कहता है कि उसी की मम्मी तो आप को खोज रही थी और रणबीर ने पूछा क्यों? उस पर मैनेजर कहता है कि जो ड्रेस आपने उस बच्ची के लिए पसंद किया था वह ड्रेस उसकी मम्मी उसके लिए खरीदना चाहती थी.
जिस पर रणबीर कहता है कि ड्रेस किसी और को तो नहीं मिल सकता लेकिन अगर उसके लिए है तो कोई बात नहीं उसे जाने की थोड़ी सी जल्दी है और कहता है कि वह खुशी की मम्मी को खुशी के लिए दे देगा और यह रणबीर की तरफ से गिफ्ट है. और काया के फोन करने के बाद वहां से जाने लगता है और जैसे ही प्राची वहां पर काउंटर में पहुंचती है मैनेजर उसे खुशखबरी देता है.
कहता है मैम आप कितनी लकी हैं प्राची ने पूछा क्या हुआ जिस पर मैनेजर बताता है कि जो ड्रेस लेना चाहती थी उसे उन्होंने ख़ुशी को गिफ्ट किया है जिन्होंने इसे ख़रीदा था. प्राची कहती है कि वह उन्हें थैंक्स कहना चाहती है वह कहां है? मैनेजर बताता है कि वह भी बाहर निकले हैं और प्राची रणबीर को थैंक्स कहने के लिए उसके पीछे चल देती है और वहां एक और व्यक्ति गुलाबी रंग का शर्ट पहनकर खड़ा होता है.
उसे प्राची थैंक्स बोलने लगती है. रणवीर अपनी मां और दादी के लिए साड़ी लिया होता है इसे वह अंदर ही भूल जाता है लेने के लिए वह वापस आता है तब मैनेजर डर जाता है और कहता है कि सर आपने कहा था इसलिए हमने उसे गिफ्ट दिया था अगर आप पहले ही मना कर देते तो हम इसे नहीं देते इस पर रणबीर कहता है कि वह उससे क्या बातें कर रहा है उसे तो समझ में नहीं आ रहा है वह तो यहां से साड़ी लेने आया है.
वह साड़ी लेकर वहां से जाने लगता है बाहर काया किसी से फोन पर बातें कर रही होती है और अपने धमकी भरे लहजे में कहती रहती है उसी वक्त वहां पर एक गाड़ी आकर रूकती है जिसे देखते ही काया सहम जाती है और जल्दी से जाकर कार के अंदर घुस जाती है और डर जाती है यह क्या है? आगे देखने पर पता चलेगा उधर प्राची खुशी के लिए बहुत सारे कपड़े लेकर उसे ट्राई करने के लिए कहती है जिस पर वह मना करने लगती है.
पर उसके मनाने पर वह मान जाती है उसी बीच प्रिया का फोन आता है, प्राची कहती है कि सॉरी प्रिया वह आज की मीटिंग में नहीं आ सकती क्योंकि जो पर्सनल काम वह आज यहां करने आई है उसके लिए ज्यादा जरूरी है तब प्रिया कहती है कि उसने इस बात के लिए उसे फोन नहीं किया था बल्कि यह बताने के लिए फोन किया था कि सर ने उनके लिए घर फाइनल कर लिया है और वहां पर कुछ लोग भेज दिया जो साफ सफाई करने की कोशिश में लगे हैं.
और वह मीटिंग की बिल्कुल चिंता ना करें अशोक सर वहां पर पहुंच गए हैं. तभी खुशी वह ड्रेस पहन कर बाहर आती जिसे देख कर वह खुश हो जाती है और खुशी ने कहा कि यही ड्रेस शिव ने भी उसके लिए पसंद की थी. प्राची कहती है कि अगर शिव और पार्वती दोनों ने यही ड्रेस तुम्हारे लिए पसंद किया है तब तुम्हे इसे लेना ही पड़ेगा.
रणबीर ने मैनेजर से पूछा कि वह बच्ची कहां गई है? बोला पता नहीं पर उसकी मां वहां से ली गई है जिस पर रणवीर बच्ची को खोजने लगता है और सभी से पूछता है कि उन्होंने किसी बच्चे को देखा है क्या? उसी बीच प्राची व्हां खड़ी होती है और एक बार फिर रणवीर से मिलने से चूक जाती है और रूम में चली जाती है.
उधर काया बहुत परेशान हो रही होती है और बार-बार रणवीर को फोन करती है रणवीर के पास ज्यादा वक्त नहीं होता है इसलिए वह वहां से चला जाता है और जाकर गाड़ी में बैठता है काया उसे कहती है कि वह बहुत जल्दी नहीं आ गया? और कहती है कि वह जल्दी गाड़ी चलाएं. रंबेर कहता है वह उसका ड्राईवर नहीं है. जिसपर काया कहती है वह कल से दूसरे ड्राइवर ले लेगी ड्राइवर की सीट पर बैठा है तो वही हुआ.
और जैसे ही गाड़ी चालू करता है गाड़ी पीछे हो जाती है और पीछे प्राची की गाड़ी से टकरा जाती है. काया उसे चिल्लाने लगती है कि देखकर नहीं चला सकते जिस पर रणवीर कहता है कि तुम मुंह बंद रखोगे तब तो देख कर चला लूंगा और नीचे उतर कर देखता है की गाड़ी में खरोच लग गई है. और वह भगवान से प्रार्थना करता है कि भगवान यहां तो कोई नहीं है और मैं जल्दी में हूं प्लीज गाड़ी के मालिक सॉरी कह देना और वहां से चला जाता है.
उसी बीच प्राची और खुशी गाड़ी के पास आ जाते हैं जिसे देख कर उसे रोकने की कोशिश करती है पर वह चला जाता है जिससे वह गाड़ी का नंबर नोट कर लेती है और कहती है हर्जाना तो देना पड़ेगा फिर ख़ुशी को लेकर चली जाती है वह अपने घर पहुंचती है बेल बजाती है वहां से उसकी दादी निकलती है जिसे देखकर वह उसके गले लग जाती है.
और बहुत खुश होती है अंदर सहाना आती है. दादी और सहाना दोनों प्राची को सरप्राइज देने के लिए वहां आए होते हैं खुशी प्राची के पीछे खड़ी होती है अंदर जाकर प्राची सबसे खुशी का इंट्रोडक्शन करवाती है और कहती है कि यह खुशी है और सबके जीवन में खुशियां लाती है दादी उसे पूछती है कि क्या उसे प्राची पसंद है जिस पर वह कहती है कि वह बहुत अच्छी हैं और वह पहली बार जब सड़क पर मिली थी तो वह गिर गई थी जिस पर उन्होंने उसका बहुत ख्याल रखा और प्यार किया.
दादी पूछती है कि वह सड़क पर क्या कर रही थी तब उसने बताया कि वह फूल बेचती है जिस पर दादी ने कहा कि इतनी उम्र में इतना काम तब खुशी ने कहा कि काम नहीं मदद.. मदद करती है लोगों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए और वह लोग ढेर सारी बातें करने लगते हैं तभी खुशी को याद आता है कि उसे भूख लग रही है और प्राची से कहती है कि उसने मुझे खाना खाने के लिए कहा था तभी प्राची खाने की बात करती है सहाना कहती है कि उसने मटर पनीर बनाई है.
तब खुशी कहती है कि नहीं वह तो अपने मम्मा के हाथ से ही खाना है तब सब लोग प्राची को देखने लगते हैं प्राची कहती है कि खुशी को मैं कार में बैठने मम्मा वाली जैसी लगती हूँ इसलिए मुझे मम्मा बुलाती है और वह खुशी खुशी जाकर उसके लिए कुछ बनाने लगती है और सब लोग बहुत खुश होते हैं सहाना खुशी के साथ खेलने लगती है.
रणवीर काया के साथ ड्राइविंग करते हुए जाने लगता है और काया से पूछता है कि वह ठीक है जिस पर काया जवाब देती है कि वह ठीक है कि नहीं यह पूछना उसका काम नहीं है पहले वह प्रोजेक्ट कंप्लीट करे फिर वह बताएगी ठीक है कि नहीं रणवीर मन में सोचता है कि आज ऐसा क्या हो गया सबको डराने वाली खुद इतना डर क्यों रही है इसके हाथ पैर इतने क्यों कांप रहे हैं?
Zee5 Kumkum Bhagya 2338 | कुमकुम भाग्य नाटक का सार व टिप्पणी:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड में प्यार के कई एंगल दिखये गये हैं जहाँ रणबीर और प्राची ख़ुशी से प्यार करते हैं और उसका भला सोचते है. वहीँ पर खुद बड़े होते हुए भी अपने प्यार को एक मौका और नहीं देना चाहते. खासकर प्राची. इसलिए वह रणबीर के साथ लुख छिपी का खेल खेलत है.
सीरियल में एक अकडू और घमंडी किस्म की बड़े बाप की बेटी के रोल में काया हमेशा लोगो से अलग ढंग से पेश आती है. पर ये क्या हो गया उसे अचानक जिससे वह इतनी डर गई?. खैर कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी में यही तो खास बात है की सस्पेंस और रोमांस बहुत है.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की काया डर क्यों रही है? क्या काया रणबीर को प्रपोस करेगी?इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम Kumkum Bhagya Written Update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 Kumkum Bhagya 2338 | कुमकुम भाग्य नाटक का पिछला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2338 | कुमकुम भाग्य नाटक का अगला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2338 | कुमकुम भाग्य नाटक का पूरा एपिसोड यहाँ देखें