Zee5 Kumkum Bhagya 2339 के पिछले भाग में सबको डरा कर रखने वाली काया के हाथ पांव कांपने लगते है. उसे एक डर सताने लगता है. रणबीर प्राची की गाड़ी को ठोकर मारते हुए चला जाता है. क्या प्राची नये ढंग से रणबीर से मिलेगी? क्या ख़ुशी, प्राची और रणबीर को मिलवाएगी? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..
Zee5 Kumkum Bhagya 2339 | कुमकुम भाग्य नाटक का परिचय:

Zee5 Kumkum Bhagya 2339 जी टीवी और Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. यह सीरियल मुख्यतः रोमांस, कॉमेडी एवं फॅमिली ड्रामा पर आधारित है. जिसकी निर्माता एकता कपूर और निर्देशक रविन्द्र गौतम एवं अन्य हैं.
Zee5 Kumkum Bhagya 2339 | कुमकुम भाग्य नाटक का विस्तार:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में रणबीर काया के साथ ड्राइव करते हुए जाने लगता है वह देखता है कि काया अभी भी बहुत परेशान है. उसकी हरकतों की वजह से वह से पूछना नहीं चाहता है पर जो दिख रहा है उसे तो छोड़ा नहीं जा सकता कि वह कितनी परेशानी में है.
रणवीर उससे पूछता है कि वह ठीक तो है? जिस पर वह गाड़ी तेज चलाने की बात करती है और कहती है कि बैल गाड़ी चला रहा है क्या? कहती है गाड़ी आगे से लेफ्ट लो तुरंत और राइट ले लेना रणवीर वैसा ही करता है एक गाड़ी पीछे से इनका का पीछा करते रहती है जिसे शीशे में काया देखते रहती है जबकि रणबीर को इस बात की भनक भी नहीं होती है.
वह काया को परेशान देखकर परेशान होने लगता है और काया कहती है कि गाड़ी रोको रणवीर तुरंत गाड़ी रोक देता है, उसे पानी पिलाता है फिर काया कहती है कि घर चलो और गाड़ी तेज चलाना उसी बीच जो गाड़ी उनका पीछा करते रहती है वह सामने से निकल जाती है. रणबीर को लगता है कुछ तो बात है जो यह उसे छुपा रही है क्योंकि जो आदमी दूसरों को परेशान करे वह खुद परेशान कैसे हो सकता है?
इधर घर में खुशी के लिए खाना बनाने के लिए प्राची किचन में चली जाती है इसे खुश देखकर दादी वहां पहुंच जाती है प्राची दादी से बातें करते हुए कहती है कि पता नहीं क्या इस बच्चे के साथ मेरा रिश्ता है दादी, पर जब भी उसे देखती हूं मेरा दिल सुकून से भर जाता है और जब भी इसे गले से लगाती हूं सीने से लगाती हूं अंदर कुछ कुछ होने लगता है.
और यह बच्ची उसे उसकी बेटी पंछी की याद दिलाती है और वह इमोशनल होकर रोने लगती है तब दादी खुशी को देखते हुए कहती है कि वह पंछी के जितनी ही है जिस पर प्राची कहती है कि केवल वैसा होने की बात नहीं है दादी ऐसे तो बहुत सारे बच्चे हैं पर केवल खुशी ही है जो उसे अपनेपन का एहसास कराती है.
और कहती है कि वह अपने काम में इतना मगन रहती थी कि बाकी कुछ चीज याद नहीं रहता था लेकिन आज पहली बार ऐसा हुआ कि वह मीटिंग में जाना भूल गई क्योंकि वह खुशी के साथ थी और कहती है कि वह खुशी से मिलने के बाद बहुत खुश है जिस पर दादी उसे गले से लगा लेती है और कहती है और यह बात उस छोटी सी बच्ची को भी पता है इसलिए वह तुम्हारा ख्याल रखती है.
और अपने घर में जो कुछ वह कह नहीं पाती है क्योंकि उसे बहुत डांट पड़ती है वह यहां तुमसे कह रही है और तुम पर इतना हुकुम चला रही है और दोनों खुश हो जाते हैं तो प्राची उसके लिए चॉकलेट केक और फिंगर चिप्स बनाने की तैयारी करने लगती है इसी बीच जैसे ही वह आलू गरम तेल में डालती है तेल छिटककर उसके हाथ में लग जाता हैं और वह जल जाती है.
सभी लोग दौड़ कर आते हैं और खुशी और सहाना भी दौड़ने लगते हैं उसे वहां पर बैठाकर सहाना फर्स्ट ऐड बॉक्स खोजें लगती है जबकि खुशी दौड़कर किचन में जाती है और तेजी से एक बोतल ठंडा पानी और एक कटोरा लेकर आ जाती है कटोरे में पानी डाल कर वापस प्राची के हाथ को पकड़ कर उसमें डूबा देती है और उसके हाथों को सहलाने लगती है और कहती है कि कैसा लग रहा है?
तब दादी कहती है कि देखो यह तो छोटी सी बच्ची को यह बात याद रही और हम सब भूल गए तब खुशी कहती है कि आपको कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए क्योंकि आप बहुत अच्छे हो और हमेशा खुश रहो ऐसा कहती है और सब लोग प्यार भरी अंदाज में खुशी को देखने लगते हैं और खुशी प्राची को डांटे लगती है कि अगर खाना बनाने नहीं आता तो बता देना था वह 1 दिन में कोई बहुत बड़ी बावर्ची तो नहीं बन जाएगी?
उधर रणवीर काया को लेकर बहुत परेशान होता है काया कहती रहती है कि जल्दी गाड़ी चलाओ जल्दी गाड़ी चलाओ और जैसे ही गाड़ी उसके ऑफिस के पास पहुंचती है काया उतरकर जाने लगती है जिसे रणवीर रोकता है और पूछता है क्या बात है क्या समस्या है तब क्या कहती है कि सबसे बड़ी प्रॉब्लम रणबीर है और उससे भी बड़ी प्रॉब्लम यह है कि आज उसने उसे अपने साथ लेकर आई थी और वह चली जाती है.
रणवीर कार में बैठकर सोचता है कि इस के चक्कर में मैंने खुशी को छोड़ दिया पता नहीं वह अपने घर पहुंची होगी कि नहीं मुझे उसके दुकान जा कर देखना चाहिए और वहां से निकल जाता है. उधर घर में डायनिंग टेबल पर बैठी हुई खुशी अपने मम्मा है यानी प्राची के हाथों से खाना खाते रहती है जिसे बड़े प्यार से दादी और सहाना देखते रहते हैं और आपस में बात करते हैं कि देखो प्राची को आज तक हमने इतना खुश कभी नहीं देखा.
जिस पर सहाना कहती है कि दादी यह खुशी बिल्कुल प्राची की बेटी पंछी जैसे है और अगर वह हमारे साथ होती तो ऐसे ही होती. ख़ुशी का पेट भर जाता है जिस पर प्राची उसे अपना अपना सहाना का और दादी का निवाला खिलाने लगती है और यह कहती है कि यह सहाना मासी का निवाला है मासी शब्द सुनते ही खुशी उदास हो जाती है प्राची का उसी वक्त एक जरूरी फोन आ जाता है और वह वहां से चली जाती है.
दादी खुशी के पास जाकर पूछती है कि वह मासी सुनते ही उदास क्यों हो गए जिस पर वह बताती है कि उसकी कोई मासी नहीं है और ना ही उसकी कोई दादी है तब दादी पूछती है और पापा तब वह कहती है कि उसके पापा भी नहीं है उसने उन्हें कभी नहीं देखा है पर एक अंकल उनके घर में आते हैं जो केवल उनकी मम्मी से बात करते हैं और पापा कहने पर मुझे डांटते हैं.
प्राची वहां जाती है और कहती है कि उसे ऑफिस से एक जरूरी फोन आया था इसलिए उसे जाना पड़ेगा और खुशी को लेकर वहां से निकलने लगती है खुशी सब लोगों से दोबारा मिलने के लिए कहती है तब दादी उससे एक प्रॉमिस लेती है कि वह हमेशा खुश रहेगी और मुस्कुराते रहेगी.
उधर रणवीर खुशी को खोजते हुए उसके दुकान के पास पहुंचता है तब पता चलता है कि वह आज घर में होगी क्योंकि आज उसके सारे फुल एक होटल वाले ने ले लिए थे जिस पर रणवीर उसके घर का एड्रेस लेकर उसे खोजने निकल जाता है और सोचने लगता है कि उसे खुशी से लगाव हो गया है शायद पिछले जन्म का उसके साथ कुछ रिश्ता है और वह जैसे ही उसके घर के पास पहुंचता है उसकी माई वहां पर बैठी होती है.
वह जाकर नमस्ते करता है और खुशी के बारे में पूछने लगता है जिस पर वह भड़क जाती है और कहती है कि एक मैम आई थी लंबी सी गाड़ी में और उसने उसे कपड़े खरीदने के लिए लेकर गई है. इस पर रणबीर कहता है कि यह तो अच्छी बात है और उस से रिक्वेस्ट करता है कि प्लीज अगर वह आए तो उसे डांटना नहीं बल्कि प्यार से समझाना.
और ऐसा कह कर वह अपना नंबर देता है कि खुशी घर पर आये तो वह उसे बता देगी और वहां से जाने लगता है उसी बीच खुशी प्राची के साथ उसके कार से उतर कर आने लगती है और उसकी माँ प्राची को देखकर बहुत खुश हो जाती है प्राची ने उसे खुशी के कपड़े दिए और उसका ख्याल रखकर जाने के लिए कहती है इस पर खुशी किमाँ उसे थैंक्यू करती है.
Zee5 Kumkum Bhagya 2339 | कुमकुम भाग्य नाटक का सार व टिप्पणी:
कुमकुम भाग्य आज का एपिसोड में प्यार के कई एंगल दिखये गये हैं जहाँ रणबीर और प्राची ख़ुशी से प्यार करते हैं और उसका भला सोचते है. वहीँ पर खुद बड़े होते हुए भी अपने प्यार को एक मौका और नहीं देना चाहते. खासकर प्राची. इसलिए वह रणबीर के साथ लुख छिपी का खेल खेलते है.
सीरियल में एक अकडू और घमंडी किस्म की बड़े बाप की बेटी के रोल में काया हमेशा लोगो से अलग ढंग से पेश आती है. पर ये क्या हो गया उसे अचानक जिससे वह इतनी डर गई?. खैर कुमकुम भाग्य दूसरी पीढ़ी में यही तो खास बात है की सस्पेंस और रोमांस बहुत है.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुमकुम भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की काया डर क्यों रही है? क्या काया रणबीर को प्रपोस करेगी?इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम Kumkum Bhagya Written Update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 Kumkum Bhagya 2339 | कुमकुम भाग्य नाटक का पिछला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2339 | कुमकुम भाग्य नाटक का अगला भाग
Zee5 Kumkum Bhagya 2339 | कुमकुम भाग्य नाटक का पूरा एपिसोड यहाँ देखें