Zee5 Kundali Bhagya 1445 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1445 का परिचय:
Zee5 Kundali Bhagya 1445 की पूरी कहानी बहुत मनोरंजक ढंग से आपको यहाँ मिलेगी. कुंडली भाग्य सीरियल जी टीवी पर प्रसारित बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. पिछले भाग में अर्जुन चोर के जैसे दिखने लगता है. अंजलि दुल्हन के रूप में बैठ जाती है.क्या पृथ्वी की शादी से पहले उसका भांडा फूट जायेगा? क्या पृथ्वी की शादी प्रियंका से हो जाएगी? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..

Zee5 Kundali Bhagya 1445 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1445 का विस्तार:
कुंडली भाग्य आज का एपिसोड शुरुआत में पृथ्वी बेहोश अर्जुन को बाथरूम में ठिकाने लगाकर बहार आता है. तभी गेट पर उसकी बीवी शर्लिन आ जाती है. पृथ्वी उसे देखकर चौंक जाता है. शर्लिन के पूछने पर, की क्या वह प्रीता से शादी कर रहा है? पृथ्वी हाँ कहता है जिसपर शर्लिन गुस्से से एक लात मार देती है जो की पृथ्वी के गलत जगह यानि प्राइवेट पार्ट में लग जाती है.
पृथ्वी दर्द के मारे जमीन पर गिर जाता है और शर्लिन लगातार उसे मारते रहती है. पृथ्वी कहता है एक बार उसकी बात सुन ले की वह प्रीता जी से शादी तो कर रहा है लेकिन दिल से नहीं दिमाग से. क्योंकि अर्जुन ने अपनी सारी संपत्ति उनके नाम कर दी है और वह आमिर बन गई है जिससे शादी के बाद वे लोग भी आटोमेटिक आमिर बन जायेंगे.
पर शर्लिन सुनने का नाम नहीं लेती और इसलिए पृथ्वी उसे चुप कराने के लिए उसका हाथ पकड़कर झटकता है और शर्लिन जाकर सिर के बल टेबल से टकरा जाती है. और चोट खाकर बेहोश हो जाती है. पृथ्वी कहने लगता है की इसलिए वह शांति से बात कर रहा था पर नहीं,उसे तो लड़ाई करनी है. और तभी उसकी नजर शर्लिन पर जाती है.
वह देखता है की शर्लिन बेहोश हो गई है और वह उसे उठाने लगता है. कहता है अब बस भी करो उठ जाओ, तुम सचमुच मर गई क्या? इसी बीच प्रियंका, धुन्घट ओढ़े दुल्हन बनी प्रीता यानि की अंजलि को मंडप में लाकर बैठती है. जिसे देखकर दादियों में चर्चा होने लगती है. बीना जी कहती हैं की क्या बात है प्रीता तो अंजलि को ठीक से जानती भी नहीं और अभी इन दोनों में इतनी गहरी दोस्ती हो गई.

जिसपर जवाब देते हुए दादी कहती हैं की बीना जी, हमारे आपके ज़माने की बात और है. ये आजकल के बच्चों का कहानी ही कुछ और है ये कुछ ही पल में परायों को अपना बना लेते हैं और कुछ ही पल में अपनों से ही लड़ बैठते हैं. और उन्हें लगता है की प्रीता के साथ भी ऐसा ही हुआ है. उसे अंजलि पसंद आ गई और अंजलि ने उसे अपना दोस्त बना लिया.
उधर अर्जुन को तैयार होने में बहुत समय लगें लगत है जिसपर उसके पापा अपनी बहन से कहते हैं की उन्हें कुछ गड़बड़ लग रही है. और वह ये की अर्जुन, अर्जुन ही है जिसपर उनकी बहन कहती है की उसे लगता है की ये करन है क्योंकि वो भी तैयार होने में बहुत वक्त लगाता था. और दोनों भाई बहन मजाकि अंदाज में लड़ने लगते हैं.
उधर समीर और सृष्टि जैसे तैसे करके चाबी वाले के घर पहुँचते है. जो कहता है की वह सुबह आकर टला खोल देगा. जिसपर समीर और सृष्टि उससे रिक्वेस्ट करने लगते हैं की वो अभी चलें क्योंकि उसमे माता रानी की चुनरी है जो शादी में जरुरी है. और वह मान जाता है. और उनके साथ चला जाता है.
पृथ्वी बेहोश शर्लिन से बात करने लगता है और कहता है की वह उसे खोना नहीं चाहता. उसे उसके साथ की अभी जरुरत है प्लीज उठ जाओ. उसी वक्त राखी माँ अर्जुन को लाने के लिए उसके कमरे में पहुँचती है और दरवाजा खटखटाती है. इसी बीच पृथ्वी शर्लिन को बाथरूम में छुपाने लगता है. पर सोचने की बात है वह खुद दूसरे की बीवी से शादी करने जा रहा है और वहीँ पर शर्लीन के सिर पर अर्जुन का जरा सा हाथ टच हो जाता है तो पृथ्वी दोनों के बीच में गमला रख देता है. वह रे प्यार!
वह तैयार होकर बहार निकलता जिसपर राखी माँ पूछती है की वह तैयार होगया ? तो वह सिर हिलाकर हाँ में जवाब देता है और उनके साथ नीचे मंडप में चला जाता है. और धीरे से अंजली के बगल में बैठ जाता है.पंडित जी वार वधु का हाथ एक साथ रखने के लिए कहते हैं जिसपर अंजली को ऐतराज न होते देखकर पृथ्वी खुश हो जाता है.
उसी बीच चाबी वाला आ जाता है और पृथ्वी दर जाता है. चाबी वाला कहता है की उसे कम से कम दस मिनट लगेंगे जिसपर पृथ्वी मन ही मन कहता है की नौ मिनट में शादी हो जाए तो अच्छा है. उधर शर्लिन भी होश में आ जाती है और अर्जुन को उठाकर समझती है. और कहती है की वह शादी रोकना चाहती है जिसपर अर्जुन की मदद चाहिए.
और वह शम्भू के आदमियों को फोन करके बुलाती है जो दवाजा खोलते हैं और शर्लीन एवं अर्जुन बाथरूम से बाहर आ जाते हैं. अर्जुन ढोल वालों को फोन करके बुलवाता है ताकि वह उनके भेष में जाकर पृथ्वी का जगह ले सके. और वह उस कमरे में जाकर अपना ड्रेस बदलने लगता है जहाँ प्रीता बेहोश पड़ी होती है.
प्रियंका को वहां देखकर अर्जुन पूछता है की वो यहाँ क्या कर रही है जिसपर प्रियंका उससे वापस पूछती है की वह यहाँ क्या कर रहा है? चोरी करने आया है क्या? क्योंकि अर्जुन सरदार जी का ड्रेस पहन चुका होता है इसलिए प्रियंका उसे पहचान नहीं पाती है.
Zee5 Kundali Bhagya 1445 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1445 का सार व टिप्पणी:
प्रीता कुंडली भाग्य में अभी सेण्टर ऑफ़ अट्रैक्शन है जिसे पृथ्वी अपनी हरकतों से और खास बना रहा है. अब कुंडली भाग्य सीरियल में पात्रों का ड्रामा परवान चढ़ रहा है. अर्जुन अपनी ही होने वाली पत्नी के साथ हो रही पृथ्वी की शादी को रोकने के लिए भेष बदल कर आता है.
वह सीधे भी तो जा सकता था.
पर शायद उसे इस बात का अंदाज़ा है की पृथ्वी कितना कमीना है वह कुछ भी कर सकता है. और फिर यह भी तो देखना है की मंडप में प्रीता तो है ही नहीं. शायद इसलिए कुछ और लिखाहो कहानी में.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुंडली भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है क्या पृथ्वी की शादी से पहले उसका भांडा फूट जायेगा? क्या पृथ्वी की शादी प्रियंका से हो जाएगी? जो कि आगे के एपिसोड में देखने को मिलेगा इसलिए हमारे साथ बने रहे. इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम kundali bhagya written update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 Kundali Bhagya 1445 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1445 का का पिछला भाग
Zee5 Kundali Bhagya 1445 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1445 का का अगला भाग
Zee5 Kundali Bhagya 1445 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1445 का पूरा एपिसोड यहाँ देखें