Zee5 Kundali Bhagya 1447 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1446 का परिचय:
Zee5 Kundali Bhagya 1447 की पूरी कहानी written episode में बहुत मनोरंजक ढंग से आपको यहाँ मिलेगी. कुंडली भाग्य में क्या पृथ्वी अपने मकसद में कामयाब हो पायेगा? क्या पृथ्वी की शादी प्रियंका से हो जाएगी? पिछले भाग से आगे इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..

Zee5 Kundali Bhagya 1447 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1447 का विस्तार:
कुंडली भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में कृतिका को परेशान देखकर उसकी माँ उसे आराम करने के लिए ले जाने लगती है. पर पंडित जी से इजाजत मांग कर अर्जुन भी उसके पीछे चला गया. कृतिका बार-बार रो-रो कर अपनी माँ को बता रही है की वहन सच में पृथ्वी था. और उसी ने उसे पेटी में बंद किया था.
उसकी माँ कहती है यह सब उसका वहम है. तब वह अर्जुन से कहने लगती है की भाई सच में वह पृथ्वी ही था. जिसपर अर्जुन कहता है हो सकता है. उसकी बुआ उसे डांटते हुए कहती है की कृतिका का इलाज चल रहा है वह स्ट्रेस में है इसलिए ऐसा सोच रही है और तुम कैसे उसका साथ दे सकते हो. और ऐसा कहते हुए दोनों उसे कमरे में ले जाते है.
कृतिका की माँ उसे आराम करने के लिए कहती है. तभी अर्जुन खांसने का बहन करता है और उसकी बुआ उसके लिए पानी लाने चली जाती है. तभी कृतिका अर्जुन से कहती है की क्या बात है भाई आप मुझसे कुछ कहना चाहते हैं क्या? आपको देखकर ऐसा ही लग रहा है. अर्जुन कहता है की उसे ये कहना है की वह बिलकुल सही सोच रही थी.
उसने शेरवानी पहने हुए अर्जुन के रूप में पृथ्वी को ही देखा था. और उसी ने उसे पेटी में बंद किया था. दरअसल उसी ने खुद उसे भी बेहोश करके कमरे में बंद कर दिया था और उसकी शेरवानी पहन कर चला गया था. फिर उसने आगे बताया की वह कह रहा था की आज प्रीता जी से उसकी शादी हो कर रहेगी, कोई नहीं रोक सकता.
अर्जुन ने कहा की वह पृथ्वी को तो क्या उसके परछाई तक को प्रीता के आसपास भटकने नहीं देगा उसी वक्त शर्लिन वहां आ जाती है और उसे क्लोरोफार्म सुंघाकर बेहोश कर देती है और अर्जुन से कहती है देख क्या रहे हो ? जल्दी कपड़े फनो और जाओ. इसलिए वह मंडप पर पृथ्वी की जगह बैठ पाया.
तब कृतिका ने राहत की साँस ली और कहा थैंक्स भाई अगर वह न होता तो कृतिका खुद को मानसिक रोगी समझने लगती. अर्जुन ने कहा लेकिन कृतिका के शादी रोकने की कोशिश को देखकर वह बहुत खुश हुआ. और कहा की उसने साबित कर दिया की सच में वह प्रीता की बहन है .उतने में अर्जुन की बुआ पानी लेकर आ जाती है.
अर्जुन कहता है पानी वह बाद में पी लेगा अभी उसे मंडप में जाना जरुरी है, और चला जाता है. कृतिका अपनी माँ से कहती है शायद उसे ही गलत फहमी हुआ था वह अर्जुन ही था. और शादी में जाने के लिए कहती है जिसपर उसकी माँ उसे आराम करने की नसीहत देती है और जवाब मिलता है की वह बिलकुल ठीक है.
उधर शादी में क्या गजब का नाटक हो गया जिसे देखकर सच में लगता है की कुंडली भाग्य नाटक एक गजब का सीरियल है. कृतिका की माँ ये सोचकर परेशान है की अचानक कृतिका को क्या हो गया जो ऐसे बर्ताव कर रही है. खैर उधर प्रियंका अंजलि को जूस ले कर देती है तब अंजलि कहती है की उसे इसकी सख्त जरुरत थी.
और दोनों एक दूसरे के डर को बयां करने लगते हैं. अंजलि कहती है वह तो डर गई थी की कहीं कृतिका उसकी घूँघट न उठा दे नहीं तो वह पकड़ी जाएगी. जिसपर प्रियंका कहती है वह तो इस बात के लिए दर गई थी की कहीं सचमुच वहां पृथ्वी तो नहीं बैठा है? नहीं तो उसकी शादी तो अर्जुन के बजाय पृथ्वी से हो जाती. अंजलि कहती है नहीं ऐसा कभी नही हो सकता. अर्जुन सिर्फ उसका है.
कहती है एक बार बस अर्जुन की शादी उससे हो जाए वह उसे इतना प्यार देगी इतना प्यार देगी की वह जान जायेगा की पहले उसकी जोड़ी प्रीता के साथ गलत बन रही थी. जबकि उसके लिए अंजलि ही बेस्ट है. वहीँ पर शम्भू और उसके गुंडे ढोल वालों के साथ भेष बदलकर अन्दर आ जाते हैं और अपना बदला लेने के लिए दुल्हन को किडनैप करने का प्लान बनाते हैं.
जैसे ही प्रियंका और अंजलि कमरे में फ्रेश होने के लिए जाते हैं. उनके पीछे पीछे वो लोग भी पहुँच जाते है. दरवाजा खटखटाते है. प्रियंका दरवाजा खोलती है और शम्भू उसपर वार कर देता है जिससे वह बेहोश हो जाती है. और अंजलि को क्लोरोफार्म सुंघाकर बेहोश कर देते हैं और उसे रजाई में लपेटकर ले जाने लगते हैं.
उधर कमरे में बेहोश पड़े पृथ्वी पर उसकी बीवी शर्लिन पानी डालती है जिससे वह होश में आ जाता है . और अपने आप को इस हालत में पाकर वह शर्लिन को समझाने लगता है और न मानने पर उसकी कसम खाता है और फिर भी न मानने पर खुद की कसम खाता है और कहता है की वह जानती है दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार वह खुद से करता है. इसलिए गलत कसम नहीं खायेगा. और शर्लिन कहती है की उसे नहीं पता था की ये सब वह उन दोनों के लिए ही कर रहा है. इसलिए वह दर गई थी. और उससे लिपट जाती है.
पृथ्वी उससे अर्जुन का पता पूछता है. दूसरी ओर शम्भू और उसके गुंडे प्रियंका को प्रीता समझकर अपने अड्डे पर ले जाते है. और उसके होश में आने पर देखते हैं की वह तो अंजलि है जिसे देखकर उनके होश उड़ जाते हैं. अंजलि उनपर चिल्लाने लगती है की उसे क्यों उठाकर लाये हैं. और शम्भू को एक थप्पड़ जड़ देती है.

अंजलि कहती है की उसे अभी मंडप में पहुंचाए उसे अर्जुन से शादी करनी है. जिसपर शम्भू पचास लाख रुपये की डिमांड करता है. अंजलि तुरंत शम्भु के अकाउंट में रकम भेज देती है. जिसे देखकर सरे गुंडे खुश हो जाते हैं. उधर राखी माँ प्रीता को लेन कमरे पर जाती है, वह देखती है की प्रियंका बेहोश पड़ी है.
वह उसे उठाकर प्रीता के बारे में पूछती है. प्रियंका कहती है उसे गुंडों ने बेहोश कर दिया था उसे कुछ याद नहीं है. तब राखी प्रीता को खोजते हुए उसके पास पहुँच जाती है जहाँ वह बेहोश पड़ी होती है.
Zee5 Kundali Bhagya 1447 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1447 का सार व टिप्पणी:
प्रीता कुंडली भाग्य में अभी सेण्टर ऑफ़ अट्रैक्शन है जिसे पृथ्वी अपनी हरकतों से और खास बना रहा है. अब कुंडली भाग्य सीरियल में पात्रों का ड्रामा परवान चढ़ रहा है. पृथ्वी इतना शातिर है की आखिर में वह अपनी पत्नी को भी अपने वशमे कर लेता है. उधर शम्भू भाई का तो जैकपोट लग गया.प्रियंका ने उसे पचास लाख रुपये जो दे दिए.
अब देखना ये है की क्या अंजलि वापस मंडप में बैठ पाएगी?अर्जुन और शर्लिन शादी रोकने में नाकाम नजर आते हैं. और उधर पेटी का टला खुलते ही कृतिका शादी रोकने पहुँच जाती है. पर वह तो अर्जुन ही निकला. समझ नहीं आ रहा है की ये हुआ कैसे?
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुंडली भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की क्या अंजलि वापस मंडप में बैठ पाएगी? क्या प्रीता राखी को सच बता देगी? पृथ्वी फिर से क्या करेगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम kundali bhagya written update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 Kundali Bhagya 1447 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1447 का पिछला भाग
Zee5 Kundali Bhagya 1447 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1447 का अगला भाग
Zee5 Kundali Bhagya 1447 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1447 का पूरा एपिसोड यहाँ देखें