Zee5 Kundali Bhagya 1448 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड: दांव पड़ा उल्टा

Zee5 Kundali Bhagya 1448 के पिछले भाग में राखी माँ बेहोश प्रीता को ढूंढ लेती है. और अंजलि गुंडों को पचास लाख रुपये देकर अपने साथ कर लेती है. पर क्या अंजलि शादी रोक पायेगी? क्या प्रीता राखी को सच बता देगी? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..

Zee5 Kundali Bhagya 1448 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1448 का परिचय:

Zee5 Kundali Bhagya 1448
                 Zee5 Kundali Bhagya 1448

 

Zee5 Kundali Bhagya 1448 जी टीवी और Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. यह सीरियल मुख्यतः रोमांस, कॉमेडी एवं फॅमिली ड्रामा पर आधारित है. जिसकी निर्माता एकता कपूर लेखक कविता एवं अनिल नागपाल और निर्देशक समीर कुलकर्णी अभिषेक कुमार एवं अन्य हैं.

Zee5 Kundali Bhagya 1448 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1448 का विस्तार:

कुंडली भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में राखी मां बेहोश प्रीता को उठा कर बेड पर रखते हैं उसी वक्त प्रियंका के मोबाइल पर अंजलि का फोन आता है वह पूछती है कि वहां क्या हो रहा है जिस पर प्रियंका उसे बताती है कि राखी मां ने उसे उठा लिया है और वह उसे होश में लाने की कवायद कर रही है.

इस पर अंजलि कहती है कि प्रीता को होश आये तब वह उसे यह बोल दे कि अर्जुन सिर्फ प्रीता का है और अंजलि शादी के लिए बैठी जरूर थी लेकिन जैसे ही उसे एहसास हुआ कि अर्जुन के धड़कन में सिर्फ प्रीता बसती है उसे उसके सच्चे प्यार का एहसास हुआ और वह वहां से चली गई और बाकी इतना सोचने के लिए काफी समय मिल जाएगा कि आगे क्या करना है.

और बताती है कि अंजलि को कुछ गुंडों ने किडनैप कर लिया था हालांकि अभी बात चिंता करने की नहीं है क्योंकि वह उनसे डील कर चुकी है और फोन कटते ही वह अंदर जाती है और राखी मां को पानी लाने के लिए भेज देती है और उनके जाते ही खुद बाथरूम से पानी लाकर और प्रीता के मुंह में डाल देती है.

जैसे ही उसे होश आता है वह प्रीता के सामने गिडगिडा कर बताने लगती है की अंजलि वहां से चली गई है जिस पर प्रीताकहती है कि वह उसके बातों पर विश्वास कैसे कर ले तब वह कहती है कि अगर ऐसा नहीं होता तो अंजलि अर्जुन से शादी कर रही होती उसी वक्त वहां पर राखी आ जाती है प्रियंका के इशारा करने पर प्रीता उनसे बहाना बना कर कह देती है कि गुंडे आए थे शायद उन्होंने ही कुछ तेल जैसा गिराया था जिस पर फिसल कर गिर गई.

पहले कहा था कि अभी किसी को बताने से घर के घर में सब की खुशियां खराब हो जाएंगे इसलिए रिक्वेस्ट करती है बताना ही है तो दो-तीन दिन बाद बता दे और उसी बीच राखी में नींबू पानी लाने के लिए चली जाती है प्रीता देखती है कि सामने से शंभू भाई और उसके गुंडे फेस बदलकर वहां आ जाते हैं.

वह भागने की कोशिश करती है जहां पीछे से प्रियंका आ जाती है और उसका मुंह दबा कर सब मिलकर उसे नीचे ले आते हैं वहां अंजलि उनका इंतजार करते रहती है प्रीता और अंजलि में काफी बहस बाजी होती है अंजलि कहती है कि अर्जुन से उसे कोई अलग नहीं कर सकता है वह सिर्फ उसका है और उसकी शादी उसी से ही होगी.

जिस पर प्रीता कहती है कि वह इस जन्म की बात छोडे उसकी तो सात जन्मों के लिए अर्जुन से शादी हो चुकी है उसकी दो बार शादी हो चुकी है और यह तीसरी बार है. और इस बार अर्जुन से उसकी 21 फेरे हो जाएंगे प्रीता हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश करती हैं पर अंजलि पैर फंसा कर उसे गिरा देती है.

उसके गुंडे हथकड़ी और रस्सियाँ ले आते हैं उसे बांधने के लिए उसी बीच प्रीता खड़ी होती है और एक बार फिर उन दोनों के बीच बहस होती है और इसी तेज बहस के बीच प्रीता अंजलि को एक झापड़ मार देती है. उधर सृष्टि कमरे में बैठकर अकेले उदास होकर फोटो देखने लगती है. दादी कमरे में आ जाती है फिर जाने लगती है और कहती है कि लगता है गलत कमरे में आ गई.

तब सृष्टि उन्हें बुलाती है और दादी के पूछने पर बताती है कि वह उदास क्यों है वह बताती है कि समीर उसेसे प्यार नहीं करता और उसके साथ रोमांटिक नहीं होता है तब दादी के पूछने पर वह बताती है कि उसके शादी को 4 साल हो गए हैं पर फिर भी वे दो ही लोग हैं समीर उसके साथ रोमांटिक नहीं होता जिस पर दादी हंसने लगती है और कहती है कि तू पागल है लेकिन उसे कुछ करना चाहिए.

सृष्टि दादी से कहने लगती है कि वह उसे ऐसी डांट लगाये है कि वह उसे प्यार करने लगे और प्यार करने वाला नहीं प्यार दिखाने वाला भी चाहिए वह उसे कैंडल लाइट डिनर पर ले जाए है उसे पप्पी दे ऐसा हरकत करने वाला पति चाहिए उसके शादीशुदा जिंदगी बेरंग हो गई है जिस पर दादी हंसने लगती है. और सृष्टि कहती है कि उन्हें तो पर्सनल एक्सपीरियंस होगा फिर दादी कहती हैं कि आज उनका मूड अच्छा है जो चाहे वह करवा ले.

और वह कहती हैं कि आज वह दोनों मिलकर किसी ऐसी जगह में समीर को लेकर डांट लगाएंगे जहां वे सिर्फ अकेले होंगे सृष्टि खुश हो जाती है. इधर नीचे मेन गेट के पास अंजलि और प्रीता का युद्ध जारी रहता है अंजलि प्रीता से कहती है कि कहीं वह अर्जुन को करन समझने की गलती तो नहीं कर रही है क्योंकि एक आदमी मिला जो के करन के जैसा दिखता है तो पूरी फैमिली ने उसे करन समझ कर घर ले आया.

जिस पर प्रीता कहती है की करन को उससे तो यमराज भी जुदा नहीं कर पाए तो वह क्या चीज है और वह केवल फिंगरप्रिंट और सिग्नेचर मैच होने के बेस पर नहीं कह रही है बल्कि वह उसकी आत्मा जानती है कि वह करण है जिस पर अंजलि गुस्सा हो जाती है और कहती है कि चलो बहुत हुआ तुम्हारा खेल खत्म हुआ.

और अपने गुंडों को इशारा करती है जिससे वे प्रीता को हथकड़ी लगाकर बांधने की कोशिश करने लगते हैं उधर अंजलि मंडप में जाने के लिए निकलती रहती है और रास्ते में उसे सृष्टि और दादी मिल जाते हैं. सृष्टि अंजलि को पीछे से पकड़ लेती है और कहती है कि उसके पास बंदूक है उसके प्रीता दीदी को छोड़ दें वरना उसे उड़ा देगी अंजलि कहती है कि प्रीता को छोड़ दो वरना वह पागल लड़की उसे से मार देगी और फिर दादी और प्रीता मिलकर सभी गुंडों को मेन गेट में हथकड़ी से बांध देते हैं.

Zee5 Kundali Bhagya 1448 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1448 का सार व टिप्पणी:

प्रीता कुंडली भाग्य में अभी सेण्टर ऑफ़ अट्रैक्शन है जिसे पृथ्वी अपनी हरकतों से और खास बना रहा है. अब कुंडली भाग्य सीरियल में पात्रों का ड्रामा परवान चढ़ रहा है. पृथ्वी इतना शातिर है की आखिर में वह अपनी पत्नी को भी अपने वशमे कर लेता है. उधर शम्भू भाई का तो जैकपोट लग गया.प्रियंका ने उसे पचास लाख रुपये जो दे दिए.

अब देखना ये है की क्या अंजलि वापस मंडप में बैठ पाएगी?अर्जुन और शर्लिन शादी रोकने में नाकाम नजर आते हैं. और उधर पेटी का ताला खुलते ही कृतिका शादी रोकने पहुँच जाती है. पर वह तो अर्जुन ही निकला. समझ नहीं आ रहा है की ये हुआ कैसे?

दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुंडली भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की क्या अंजलि वापस मंडप में बैठ पाएगी? क्या प्रीता राखी को सच बता देगी? पृथ्वी फिर से क्या करेगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.

तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम Kundali Bhagya Written Update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.

और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !

 

Zee5 Kundali Bhagya 1448 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1448 का पिछला भाग

Zee5 Kundali Bhagya 1448 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1448 का अगला भाग

Zee5 Kundali Bhagya 1448 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1448 का पूरा एपिसोड यहाँ देखें

 

Leave a Comment