Zee5 Kundali Bhagya 1449 के पिछले भाग में सृष्टि अंजलि के पीठ पर गन रख देती है. दादी और प्रीता मिलकर सब गुंडों को मेन गेट से हथकड़ी लगाकर बाँध देते हैं. पर क्या अंजलि शादी रोक पायेगी? क्या प्रीता राखी को सच बता देगी? इन सारे सवालों के जवाब आज के एपिसोड में मिलने वाला है. तो चलिए शुरू करते हैं..
Zee5 Kundali Bhagya 1449 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1449 का परिचय:

Zee5 Kundali Bhagya 1449 जी टीवी और Zee5 ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रसारित होने वाली बहुत लोकप्रिय धारावाहिक है. जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. यह सीरियल मुख्यतः रोमांस, कॉमेडी एवं फॅमिली ड्रामा पर आधारित है. जिसकी निर्माता एकता कपूर लेखक कविता एवं अनिल नागपाल और निर्देशक समीर कुलकर्णी अभिषेक कुमार एवं अन्य हैं.
Zee5 Kundali Bhagya 1449 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1449 का विस्तार:
कुंडली भाग्य आज का एपिसोड के शुरुआत में कृतिका और अर्जुन बातें करते हुए जाते रहते हैं. कृतिका अर्जुन से कहती है की उसे याद है की जब वो पहली बार मिले थे. और अर्जुन याद करता है की कैसे उसने कृतिका को बचाया था. और उन्हें याद करके दोनों इमोशनल हो जाते हैं.
कृतिका कहती है की उसे अर्जुन के लिए जोर से भाई वाली फीलिंग आ रही है और वह तो पिछले कुछ समय से अर्जुन को करन समझने लगी थी. और अर्जुन के गले से लिपट जाती है. उसी समय वहां शर्लिन आ जाती है जिसे देखकर कृतिका चौंक जाती है और कहती है की वह यहाँ क्या पृथ्वी की मदद करने आई है?
जिसपर अर्जुन कहता है की वह उसके साथ है और उसी ने उसे कमरे से बाहर निकला. कृतिका शर्लिन को अर्जुन की मदद करने के लिए थैंक्स कहती है. उसी वक्त पीछे से पृथ्वी आ जाता है जिसे देखकर अर्जुन बोल पड़ता है की तुम यहाँ क्या कर रहे हो? और शर्लिन से पूछता है की उसने दरवाजा लॉक नहीं किया था क्या? तब वह कहती है नही. पर क्यों?
पृथ्वी जवाब में कहता है की वह उसकी बीवी है और उसके साथ थी, है और रहेगी. जिसपर कृतिका उसे मना करने लगती है. उधर प्रीता के थप्पड़ मारने पर अंजलि पागल हो जाती है और उस पर चिल्लाने लगती है. तब प्रीता कहती है की अभी तो उसने एक ही थप्पड़ मरी है अगर फिर से अपने जुबान से अर्जुन से शादी की बात कही तो वह कई थप्पड़ उसे जड देगी.
अंजलि कहती है बुजदिल की तरह गन रखकर क्यों बात कर रहे हैं हिम्मत है तो गन हटाकर दिखाए. जिसपर सृष्टि अपना गन यानि ऊँगली दिखाती है जिसे देखकर अंजलि को बेवकूफ बनने का एहसास होता है और वह चिढ़ जाती है. दादी कहती है की नखरे न दिखाए नहीं तो वे उसे कई थप्पड़ जड़ देंगी.
सब मिलकर उसे रस्सी से बांधने लगते है और पुलिस को देने की बात करते हैं. उधर कृतिका शर्लिन को समझती है की पहली बार उसने अपने जीवन में अच्छा काम किया है अब और पृथ्वी का साथ न दे. और समझाने लगती है, कृतिका कहती है की उसका पति उसी के सामने किसी और की पत्नी से शादी करने जा रहा है और उसे कोई दिक्कत नहीं है?
जिसपर पृथ्वी कहता है की कृतिका का दिल आज भी उसके लिए धड़कता है इसलिए वह ऐसा बोल रही है. तभी कृतिका कहती है की वह अभी उसे बताती है की उसका दिल पृथ्वी के लिए कितना धड़कता है, और उसे जोरदार एक थप्पड़ मार देती है. जवाब में पृथ्वी भी उसे मारना चाहता है जिसे अर्जुन रोक देता है.
पृथ्वी कहता है की वह बहुत घटिया और कमीना इंसान है और अब उन्हें उसका गुस्सा देखना है अब वह दिखायेगा की लूथरा फॅमिली को वह कितना तकलीफ देगा. कृतिका से कहता है की वह तो दिमाग से पैदल है इसलिए वहां से पैदल निकल जाये. वो तो केवल अर्जुन को संभालेगा. जिसपर अर्जुन कहता है की उसे सँभालने वाला कोई पैदा नही हुआ है.
और उन दोनों में घमासान लड़ाई होने लगता है. पृथ्वी अर्जुन को मारने लगता है और कहता है प्रीता उसकी थी, है और हमेशा रहेगी. जिसपर अर्जुन भड़क जाता है और पृथ्वी को खूब मारने लगता है. शर्लिन उसकी मदद करती है और कृतिका से उसकी लड़ाई होने लगती है. जैसे ही वह अर्जुन की तरफ बढ़ता है. प्रीता जोर से पृथ्वी के सर पे वार कर देती है जिससे उसका सर फट जाता है, खून बहने लगता है.
परिवार के सरे लोग वहां आ जाते हैं. सृष्टि शर्लिन से कहती है की वह अपने नौटंकी पति को लेकर वहां से निकले नहीं तो वह पुलिस को बुला देगी. जिस पर शर्लिन हाथ जोड़कर माफ़ी मांगती है और वहां से जाने लगती है.
सभी लोग मंडप में पहुँच जाते हैं. पंडित जी वर वधु को हाथ सामने करवा के पूजा आरम्भ करते हैं. दोनों वरमाला के लिए खड़े होते है और बहुत सरे हंसी मजाक और पुराणी यादों के साथ एक दुसरे के गले में वरमाला डालते हैं. पंडित जी उनका गठबंधन करवाते है और वे दोनों फेरे लेने लगते हैं.
Zee5 Kundali Bhagya 1449 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1449 का सार व टिप्पणी:
प्रीता कुंडली भाग्य में अभी सेण्टर ऑफ़ अट्रैक्शन है जिसे पृथ्वी अपनी हरकतों से और खास बना रहा है. अब कुंडली भाग्य सीरियल में पात्रों का ड्रामा परवान चढ़ रहा है. आख़िरकार इतना ड्रामा होने के बाद लगता है की प्रीता और अर्जुन की शादी फाइनली हो जाएगी क्योकि उनका फेरा शुरू हो चूका है.
दोस्तों सांसें थामकर बैठना, कुंडली भाग्य सीरियल आज का एपिसोड के बाद इससे आगे की स्टोरी बहुत ही रोमांचक होगी. देखना होगा कि आगे इस कहानी में क्या ट्विस्ट आता है अब देखना ये है की क्या अंजलि वापस मंडप में बैठ पाएगी? क्या प्रीता और अर्जुन की शादी पूरी हो पायेगी? पृथ्वी फिर से क्या करेगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको हमारे अगले एपिसोड में मिलेगा.
तब तक के लिए इंतिजार करें और हमारे वेबसाइट को, दाहिने साइड नीचे की ओर दिए गए घंटी के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें ताकि जैसे ही हम Kundali Bhagya Written Update की अगली पोस्ट डालें आप तक नोटिफिकेशन पहुँच जाए.
और बिना देरी के आप आगे की कहानी जान सकें. कैसी लगी हमारी ये पोस्ट हमें जरूर बताएं और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं ताकि हम आपके लिए और मनोरंजक पोस्ट लाते रहें. धन्यवाद !
Zee5 Kundali Bhagya 1449 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1449 का का पिछला भाग
Zee5 Kundali Bhagya 1449 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1449 का का अगला भाग
Zee5 Kundali Bhagya 1449 | कुंडली भाग्य आज का एपिसोड 1449 का पूरा एपिसोड यहाँ देखें